Stock Market: भारतीय शेयर बजार (Indian Stock Market) में रोजाना मिनटों में बदलाव देखने को मिलता रहता है। पिछले कुछ दिनों में Nifty और Sensex के अंकों में गिरावट देखने को मिली थी और ऐसे में लोगों को काफी ज्यादा नुकसान हुआ था। इस वजह से लोगों के द्वारा रोजाना स्टॉक मार्किट (Stock Market) की जाँच करने के बाद ही फैसला लिया जाता है।
आपको बता दें कि भारतीय शेयर बाजार में स्टॉक के अंकों में लगातार उतर और चढ़ाव देखने को मिलता रहता है। साथ ही Nifty और Sexsex के अंकों में बदलाव देखने को मिला है। वैसे Sexsex की बात करते हैं, तो 361.89 अंकों का बदलाव देखने को मिला है। वहीं, Nifty 50 और बैंक की बात करते हैं, तो 107.55 से लेकर 227.10 अंक का बदलाव देखने को मिला है।
यह तीनों ही बदलाव ग्रीन ग्राफ की तरफ चढ़ते ही जा रहे हैं, जोकि लोगों के लिए अच्छी खरब है। ऐसे में लोगों को समझधारी पूर्वक निर्णय लेते हुए प्रत्येक स्टॉक के झड़ते और बढ़ते अंक कर्म को देखना होगा। उसके पश्चात ही निर्णय ले सकते हैं। IndusInd Bank में भी बदलाव देखने को मिला है जोकि 29.65 अंक का बदलाव है। Nifty Auto में 303.80 अंक का बदलाव देखने को मिला है। साथ ही Nifty IT में -60.65 अंक का गिरावट देखने को मिला है। Bharat Elec में -2.85 अंक की गिरावट देखने को मिली है। इस वजह से कई स्टॉक में अलग-अलग प्रकार के अंक और गिरावट देखने को मिली है।
गैरतलब है कि Stock Market में हर दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहता है। ऐसे में स्टॉक को लेकर दी गई जानकारी ग्राफ के मुताबिक है जोकि किसी भी समय पर भविष्य में बदल सकती है। इस वजह से रोजाना स्टॉक मार्केट, खेल, मानरोंजन, टेक, ऑटोमोबाइल और अन्य खबर को सबसे तेज पाने के लिए dititalkhabari.com को फॉलो कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: Baby John: वरुण धवन की फिल्म ने पिछले पांच सालों में दी सबसे बड़ी ओपनिंग, जानिए पहले दिन की कुल कमाई