TRUMP Meme Coin जैसे ही लॉन्च हुआ क्रिप्टो बाजार में तो मानो तहलका मच गया। आपको बता दे अमेरिका के नए राष्ट्रपति Donald Trump ने हाल ही में इस टोकन कॉइन को लांच किया था। लांच होने के बाद ही इसमें 300% का उछाल देखा गया। Investors इस कॉइन में काफी इंटरेस्टेड है और उनमें काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। लॉन्च होते ही TRUMP Meme Coin रॉकेट बन चुका है और आगे बढ़ता जा रहा है। आने वाले दिनों में ये कैसा परफॉर्मेंस देगा लिए जानते हैं-
TRUMP Meme Coin ने लॉन्च होते ही किया धमाका
19 जुलाई 2025 को जैसे ही TRUMP Meme Coin को सोलाना नेटवर्क पर लॉन्च किया गया वैसे ही मानो धमाका हो गया। शुरुआत में इसकी कीमत मात्र $0.18 थी लेकिन कुछ ही घंटे में यह $7.01 पर पहुंच गया। इस दौरान अगर आप टोकन का मार्केट कैप देखेंगे तो आपको हैरानी होगी क्योंकि टोकन का मार्केट कैप पहुंच गया था 4.25 अरब डालर तक। कुछ रिपोर्ट्स तो ये भी दावा कर रही है कि टोकन लॉन्च होने के बाद शुरुआती 2 घंटे में 4200 फ़ीसदी की तेजी देखी गई, जो वाकई में हैरान कर देने वाली बात है।
TRUMP Meme Coin की अधिकतम सप्लाई
TRUMP Meme Coin को सोलाना नेटवर्क पर बनाया गया है जिसकी अधिकतम सप्लाई होगी 100 करोड़ की। 2 दिन पहले इसके 20 करोड़ कॉइन उपलब्ध थे। आने वाले 3 सालों में स्टेप बाय स्टेप इसके बाकी के कॉइन की सप्लाई किए जाएंगे। आपको बता दे कि अभी 80 फ़ीसदी टोकन सिर्फ दो ट्रंप आर्गेनाइजेशन के पास ही है। पहली “सब्सिडियरी CIC डिजिटल LLC” ऑर्गेनाइजेशन और दूसरी “फाइट फाइट फाइट LLC” ऑर्गेनाइजेशन। याद हो तो 2024 में जब ट्रंप पर जानलेवा हमला किया गया था तो ट्रंप ने अपने चुनाव में “फाइट फाइट फाइट” का नारा भी बनाया था।
Donald Trump ने शेयर किया पोस्ट
$TRUMP Meme Coin के बारे मे अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति Donald Trump ने एक पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा- “My New Official Trump Meme is Here!” इतना ही नहीं उन्होंने अपने फॉलोवर्स से अपील भी कि वह जल्द से जल्द www.gettrumpmemes.com पर जाकर इस टोकन को खरीद लें। पोस्ट के जरिए उन्होंने भी यह भी जानकारी दी कि अगले 48 घंटे में ये विंडो बंद हो जाएगा।
My NEW Official Trump Meme is HERE! It’s time to celebrate everything we stand for: WINNING! Join my very special Trump Community. GET YOUR $TRUMP NOW. Go to https://t.co/GX3ZxT5xyq — Have Fun! pic.twitter.com/flIKYyfBrC
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) January 18, 2025
Crypto की दुनिया में मचा दी धूम
TRUMP Meme Coin जबसे लांच हुआ है मानो क्रिप्टो की दुनिया में तहलका आ गया है। सभी का ध्यान इस Donald Trump के इस मीम कॉइन पर है। 3 घंटे के कम समय में भी ट्रंप का मार्केट कैप 8 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया। इतना ही नहीं आप ट्रेंडिंग वॉल्यूम को जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे। कुछ ही समय में ट्रेडिंग वॉल्यूम $1 बिलियन के करीब पहुंच गया और कॉइन की कीमत 300 फ़ीसदी से भी ज्यादा हो गई। आज से पहले क्रिप्टो की दुनिया में ऐसा बहुत कम ही देखा गया है कि लांच होने के तुरंत बाद किसी मीम कॉइन की वैल्यू इतनी बढ़ गई हो।
जिन्होंने किया था निवेश को बन गए मालामाल
जैसे ही ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया निवेशक और क्रिप्टो के समर्थको में इस Meme Coin को खरीदने के लिए हो मच गई होड़। $1 बिलियन के ट्रेडिंग वॉल्यूम से पता चल रहा है कि बाजार में निवेशकों में इसके लिए कितनी दिलचस्पी है लेकिन कुछ निवेशक इसे लेकर अपना संदेह भी व्यक्त कर रहे हैं। उनका मानना है कि क्या ये स्थाई निवेश होगा या एक अस्थाई उछाल मात्र है।
राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से क्रिप्टोकरंसी के प्रति सकारात्मक रुख दिखाया गया। उन्होंने वादा किया कि वो “क्रिप्टो प्रेसिडेंट” बनकर दिखाएंगे और अपने कार्यकाल में क्रिप्टो उद्योग को बढ़ावा देने में मदद करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ऐसा माना जा रहा है कि राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद ट्रंप एक क्रिप्टो सलाहकार परिषद बना सकते हैं जिसके लिए वो कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर भी करेंगे।
Conclusion
TRUMP Meme Coin ने भले ही शुरुआत में रॉकेट बनकर सफलता हासिल कर ली हो लेकिन निवेशकों को ये समझना चाहिए कि क्रिप्टो करेंसी का बाजार(CryptoCurrency Market) बहुत ही अस्थाई होता है। मजाक के रूप में ये Meme Coin शुरू होते हैं और अगर बहुत से लोग इसमें निवेश नहीं करते तो उनकी कीमत उतनी ही तेजी से गिरती है, जितनी तेजी से ये बढ़ रही है इसलिए निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए। अपनी वित्तीय योजनाओं को समझें और उनके अनुसार ही कार्य करें।
ये भी पढ़े: Ratan Tata Net Worth: उनकी धन और विरासत पर एक नज़र