Union Bank of India: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) में LBO पद के लिए 4 दिसंबर 2024 को सफलतापूर्वक परीक्षा का आयोजन किया गया था। भारत के अग्रणी बैंकों में पद को पाने के लिए हजारों उम्मदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था। इस परीक्षा में संरचना पैटर्न का पालन किया गया था, जिसमें तर्क (Reasoning), सामान्य जागरूकता (General Awareness), अंग्रेजी (English) और डेटा व्याख्या (Data Interpretation) विषय शामिल थे। हालांकि, परीक्षा देने के बाद उम्मीदवारों को चयन की प्रक्रिया को लेकर विशेष जानकारी मिल गई होंगी, क्योंकि परीक्षा की कठिनाइयों से अभियर्थियों ने अनुमान लगा लिया होगा।
Union Bank of India LBO परीक्षा 2024 में पेपर की कठिनाई का लेवल विषय के आधार पर बताया जा रहा है। तर्क और कंप्यूटर एप्टीट्यूड सामान्य लेवल पर था। जनरल/इकॉनमी/बैंकिंग जागरूकता का लेवल कठिन था। डाटा की व्याख्या और इंग्लिश भाषा का लेवल सामान्य था। कुलमिलाकर परीक्षा का पेपर 50 प्रतिशत सरल और कठिन था।
Union Bank of India LBO परीक्षा के पद के लिए कुलमिलाकर 155 प्रश्न पूछे गए थे। वैसे 45 प्रश्न तर्क और कंप्यूटर एप्टीट्यूड को मिलाकर पूछे गए थे। वहीं, डेटा व्याख्या के लिए 25 प्रश्न पूछे गए थे। साथ ही इंग्लिश भाषा की तरफ से 37 प्रश्न पूछे गए थे। इसके अलावा जनरल/इकॉनमी/बैंकिंग जागरूकता में 40 प्रश्न पूछे गए थे। इन सभी में अलग-अलग प्रकार के टॉपिक्स का मिश्रण मिलाकर प्रश्न बनाए गए थे, जिनका उत्तर देना काफी आसान था। यह पेपर कुल 225 नंबर का था। इस परीक्षा को देने के लिए विर्धार्थियों को 210 मिनट का समय दिया हुआ था।
LBO पद के लिए परीक्षा का आयोजन बीना किसी खेद के संपूर्ण हो चुका है और ऐसे में विधार्थियों ने पेपर के लेवल पर नंबर निकाल लिए है, तो एक बढ़िया रास्ता मिल सकता है। कुछ ही दिनों के अंदर आधिकारिक रूप से रिजल्ट मिल जाएगा।