Bigg Boss 18 Grand Finale

Bigg Boss 18 Grand Finale आज है आखिरकार बिग बॉस का यह सफर अपने फाइनल पड़ाव तक आ चुका है 6 अक्टूबर से यह शो शुरू हुआ था और इसमें बहुत से उतार-चढ़ाव देखे गए थे ड्रामा और मनोरंजन से भरपूर यह शो आज फाइनल पर पहुंच गया है आज यानी 19 जनवरी की रात इसका ग्रैंड फैलाने होना है जिसमें यह पता चलेगा कि बिग बॉस 18 के सीजन का असली विजेता कौन है। Top 2 कंटेस्टेंट्स के लिए एक कयास लगाए जा रहे हैं कि इनमे से एक कंटेस्टेंट ट्रॉफी जीतेगा। चलिए जानते हैं कौन हो सकता है BB 18 का विजेता–

Bigg Boss 18 Grand Finale में पहुंचे ये Contestants 

BB18 का आज अंतिम दिन है। फाइनल में 6 कंटेस्टेंट पहुंचे हैं जिनके नाम है करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, विवियन डिसेना, ईशा सिंह, चुम दरांग और रजत दलाल। इन कंटेस्टेंट्स ने पूरे सीजन भर अपने संघर्ष, मेहनत और मनोरंजन से दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया हैं। अब ये देखना है कि इनमें से Big Boss 18 फाइनल का विजेता कौन बन सकता है। 

Bigg Boss 18 Grand Finale का समय

19 जनवरी 2025 को रात 9:30 PM पर Colors चैनल पर Bigg Boss 18 Grand Finale देखा जा सकता है। यह OTT चैनल जिओ सिनेमा पर Telecast होगा। फाइनल शो 3 घंटे का रहेगा, जिसमें आपको इस सीजन का विजेता देखने को मिलेगा। 

Bigg Boss 18 Grand Finale विजेता का प्राइज

बिग बॉस 18 का ग्रांड फिनाले आज है। जब पता चलेगा कि इस सीजन का विजेता कौन है। आपको बता दे की जो कंटेस्टेंट बिग बॉस 18 का ग्रांड फिनाले जीतेगा उसे 50 लाख का पुरस्कार मिलेगा। कुछ दिनों पहले सलमान खान ने बिग बॉस 18 की ट्रॉफी की झलक दिखाई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार 19 जनवरी दोपहर 12:00 तक वोटिंग लाइन खुली थी, अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को लोगों ने खूब वोट किया। अब बारी है रिजल्ट की।  कौन बनेगा बिग बॉस 18 का विजेता, इस सवाल का जवाब कुछ ही घंटे में मिल जाएगा। 

ये भी पढ़े: Jhanvi Kapoor की ड्रेस ने खीचा सबका ध्यान, Natural Makeup के साथ ढा रही थी कहर

बिग बॉस 18 के फाइनल का प्रोमो आउट हो चुका है जो बहुत ही शानदार लग रहा है। बिग बॉस 18 के सारे कंटेस्टेंट्स तरह-तरह की परफॉर्मेंस दे रहे हैं और दर्शकों को यह परफॉर्मेंस काफी पसंद आने वाली है। Promo इतना शानदार है कि दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं। आज के फाइनल में धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ-साथ अक्षय कुमार भी देखने को मिलेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार ग्रैंड फिनाले का हिस्सा बन जा रहे हैं अक्षय कुमार। इसके अलावा टीवी और फिल्म जगत के कई बड़े सितारे भी इस शो में आकर इसकी शान बढ़ाएंगे। रिपोर्ट्स की माने तो फाइनल में कंटेस्टेंट्स की अब तक के जर्नी के कुछ खास पल की झलक भी देखने को मिलेगी, जिससे दर्शक उन यादगार लम्हों को फिर से जी सकते हैं। 

 

ये Contestant जीत सकता है Bigg Boss 18 की ट्रॉफी

बिग बॉस 18 फाइनल तक की जर्नी कोई आसान नहीं है लोगों को हराकर खुद को साबित करना कोई आसान काम नहीं है। Big Boss 18 Finale में 6 कंटेस्टेंट पहुंचे हैं, देखा जाए तो सारे फाइनलिस्ट विनर हैं लेकिन ट्रॉफी केवल एक को मिलेगी। सूत्रों के अनुसार विवियन डिसेंना और करणवीर में से कोई एक कॉनटेस्टेंट विनर बन सकता है। दोनों ही स्ट्रॉंग हैं और दोनों ने काफी अच्छा गेम खेला। जहां कलर्स का लाड़ला विवियन है वही करण के फैंस भी कम नही हैं। हमेशा की तरह इस बार भी बिग बॉस 18 ने दर्शकों को दीवाना बना दिया। घर के अंदर के झगड़ा हो या कोई इमोशनल पल हो या फिर मस्ती भरा पल, BB18 के हर एपिसोड को फैंस का खूब प्यार मिला। Big Boss 18 Grand Finale देखना बहुत ही Excited होगा क्योकि दर्शकों को मिलने जा रहा है इस सीजन का विनर। 

Shailja Mishra is a writer, blogger & a content curator by profession. In addition, Shailja also worked as a translator. She thinks that writing is a way to express your thoughts; it is the best way...