Celebs Get Death Threat
Celebs Get Death Threat

Celebs Get Death Threat: आजकल सेलिब्रिटीज की जान खतरे में है। अभी कुछ ही दिनों पहले सैफ अली खान पर जानलेवा हमला किया गया। के सभी सुलझा नहीं है कि एक और नई खबर आ रही है। कॉमेडियन कपिल शर्मा, सुगंधा मिश्रा, अभिनेता राजपाल यादव और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा सहित बहुत से सिलेब्रिटीज को जान से मारने की धमकी वाला ईमेल मिला है। पुलिस सूत्रों की माने तो ये ईमेल पाकिस्तान से भेजा गया है। इस धमकी भरे मैसेज में न सिर्फ सेलिब्रिटीज बल्कि उनके परिवार और करीबी सहयोगियों को भी निशाने पर रखा गया है। 

Celebs Get Death Threat, इन सेलेब्स ने की शिकायत

जैसे ही राजपाल यादव को ये धमकी भरा मैसेज आया उन्होंने तुरंत ही मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। जबकि सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा ने भी धमकी के लिए रिपोर्ट दर्ज कराई है। अंबोली पुलिस की तरफ से राजपाल यादव की पत्नी की शिकायत पर BNS धारा 351(3) के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। 

कहाँ से आ रही हैं धमकियाँ? 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस की जांच रिपोर्ट के प्रारंभिक निष्कर्ष से ये सामने आया है कि ये धमकी भरे E-mail पाकिस्तान के ऐड्रेस से आए थे। मेल भेजने वाले की पहचान विष्णु बताई जा रही है और साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि E-mail में लिखा है कि वो इन मशहूर हस्तियों की हर एक गतिविधियों पर नजर रख रहा है।

ये भी पढ़े: Game Changer Day 1 Collection रहा करोड़ों में, First Day हुआ गेम चेंज

E-mail में गंभीर चेतावनियां दी गई है और अगर मांगे पूरी न की गयी तो इन Stars को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इसके अलावा से 8 घंटे के अंदर जवाब भी मांगा गया है। इतना ही नहीं इस ईमेल में कहा गया है कि अगर दिए गए टाइम के अंदर कोई जवाब नहीं मिलता है तो मान लिया जाएगा कि इस ईमेल को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। हम इस संबंध में कार्यवाही जरूर करेंगे। E-mail के आखिर में मेल भेजने वाले ने अपना नाम विष्णु लिखा है। 

कपिल शर्मा का Music Video “गिल्ट” हुआ रिलीज

कपिल शर्मा इन दोनों अपने म्यूजिक वीडियो गिल्ट को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। उनका म्यूजिक वीडियो रिलीज किया जा चुका है। इस गाने को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। कपिल शर्मा की आवाज में गाया गया ये वीडियो वाकई में काफी पॉपुलर हो रहा है। गाने के बोल लिखे हैं राज रणजोद ने।

इस वीडियो में कपिल को बिजनेस टाइकून के अवतार में देखना वाकई में हैरान कर देने वाला है। इससे पहले भी कपिल बहुत सी फिल्मों में काम कर चुके हैं। जिसमें फिरंगी, किस-किस को प्यार करूं और क्रू जैसी फिल्में शामिल है। इसके अलावा “द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो” पूरे वर्ल्ड में फेमस है, जो नेटफ्लिक्स पर Stream करता है। अब तक इस शो में बहुत से बड़े-बड़े सिलेब्रिटीज को देखा जा चुका है। ऐसे में इस तरह की धमकी मिलना कपिल के लिए वाकई में चिंताजनक है

Other Celebs Get Death Threat

कपिल शर्मा राजपाल यादव और सुगंधा मिश्रा को ही नहीं इससे पहले भी कई बॉलीवुड स्टार को जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। अभी कुछ ही दिनों पहले सलमान खान और शाहरुख खान के लिए भी इसी तरह की धमकी भरे मैसेज आए थे। इन मैसेज की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने ली थी।

आखिर क्यों सेलिब्रिटीज को निशाना बनाया जा रहा है?  क्या पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचेगी या यह मामला ऐसे ही फाइलों में दब जाएगा? इस तरह की धमकी भरे मैसेज को क्यों सीरियसली नहीं लिया जाता? ऐसे बहुत से सवाल उठ रहे हैं। देखना ये है कि पुलिस इस संबंध में क्या कार्यवाही करती है। 

Shailja Mishra is a writer, blogger & a content curator by profession. In addition, Shailja also worked as a translator. She thinks that writing is a way to express your thoughts; it is the best way...