Chhava Film Controversy
Chhava Film Controversy

Chhava Film Controversy शुरू हो चुकी है। मूवी मे मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के कुछ Scenes को लेकर आपत्ति जताई जा रही है। छावा फिल्म का ट्रेलर ही अभी रिलीज किया गया है और विरोध होना शुरू हो गया है। ऐसा माना जा रहा है कि छावा फिल्म की ऐतिहासिक सटीकता को सुनिश्चित करने के लिए इसे पहले इतिहासकारों को दिखाया जाना चाहिए। अब ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि क्या 14 फरवरी को Chhava फिल्म रिलीज की जाएगी या इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ाया जाएगा? चलिए जानते हैं–

ट्रेलर के बाद शुरु हुई Chhava Film Controversy

कुछ दिनों पहले विकी कौशल(Vicky Kaushal) और रश्मिका मंदाना(Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म छावा का ट्रेलर रिलीज किया गया था। इसमें विकी कौशल के कुछ डांस मूव्स को लेकर आपत्ति उठाई जा रही है। Chhava Film Controversy इतनी बढ़ गयी कि महाराणा प्रताप के वंशज और पूर्व राज्यसभा सांसद संभाजी राजे छत्रपति की तरफ से शुक्रवार को कहा गया कि “छावा फिल्म के ऐतिहासिक तथ्यों को सबसे पहले इतिहासकारों को दिखाया जाना चाहिए, ताकि ये स्पष्ट हो सके कि फिल्म दिखाए गए तथ्य सही है या नहीं।” जैसे ही उनका बयान सामने आया वैसे ही इस फिल्म के नृत्य पर भी कुछ ग्रुप्स आपत्ति जताने लगे। ये डांस रश्मिका मंदाना और विकी कौशल ने किया है। 

डांस मूव्स पर छिड़ी जंग

इस हफ्ते की शुरुआत में छावा मूवी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया था। जिसमें एक डांस सीक्वेंस भी दिखाया गया है। इसमें रश्मिका मंदाना और विकी कौशल दोनों साथ में महाराष्ट्र के पारंपरिक संगीत वाद्य यंत्र “लेज़ीम” की धुन पर नृत्य करते दिखाई दे रहे हैं।

इस पर संभाजीराजे छत्रपति की तरफ से टिप्पणी की गई कि “अच्छी बात है कि ये फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता पूर्ण शासन काल को दर्शा रही है। लेकिन जब मुझे ट्रेलर दिखाया गया तो मेरा मानना था की रिलीज होने से पहले मैं पूरी फिल्म देखना चाहूंगा। पूरी दुनिया के सामने पेश करने से पहले इस कहानी की प्रमाणिकता को सिद्ध करने के लिए से पहले इतिहासकारों को दिखाया जाना चाहिए ताकि वो इसकी अशुद्धियां दूर कर सकें।” हालांकि अभी तक इस संदर्भ में कोई घोषणा नहीं की गई है कि ये फिल्म पहले इतिहासकारों से प्रमाणित करवाई जाएगी या नहीं। 

लोगो ने किया Chhava का विरोध

केवल संभाजी राजे छत्रपति ही नहीं बल्कि कुछ मराठा संगठनों ने भी इस फिल्म पर विरोध जताया है। पुणे के ऐतिहासिक लाल महल में मराठा संगठनों की तरफ से विरोध प्रदर्शन भी किया गया। इस प्रदर्शन का मुद्दा था “विकी कौशल और रश्मिका के डांस मूव्स पर आपत्ति जताना।”

आपको बता दे कि विकी कौशल ने संभाजी महाराज और रश्मिका मंदाना ने रानी येसु बाई का रोल निभाया है और उनके नृत्य को लेकर आपत्ति जताई जा रही है। लोगों का कहना है कि जब तक इतिहासकारों से हरी झंडी न दिखाई जाए इस फिल्म को रिलीज नहीं करना चाहिए। इतना नहीं मराठा संगठनों की तरफ से इस फिल्म में डांस के सीन को हटाने की भी मांग रखी गई है। 

ये भी पढ़े: OSCAR Nomination 2025 में BlockBuster फिल्मे ही पीछे, 22 मिनट की शॉर्ट फिल्म ने मारी बाजी

Chhava Movie Starcast 

छावा मूवी में विक्की कौशल ने छत्रपती संभाजी महाराज और रश्मिका मंदाना ने महारानी येसु बाई का किरदार निभाया है। इन दोनों के अलावा Chhava Movie में अक्षय खन्ना भी औरंगजेब का प्रमुख किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो मूवी में विनीत कुमार सिंह, संतोष जुवेकर, दिव्या दत्ता, आशुतोष राणा, नील भूपलम और प्रदीप रावत भी अहम भूमिकाओं में हैं। Chhava Film Controversy शुरू होने के बाद इस मूवी के रिलीज डेट पर प्रश्न उठने लगे हैं।

क्या Chhava Release Date बढ़ेगी आगे?

Chhava Film Controversy के बाद से ये लग रहा है कि फिल्म में एडिटिंग फिर से की जा सकती है, ऐसे में इस बात पर सवाल उठ रहे हैं कि ये फिल्म 14 फरवरी 2025 को रिलीज की जाएगी या नही? रिलीज की डेट आगे बढ़ेगी या नहीं इस संबंध में अभी तक कोई भी ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है इसलिए अभी तक ऐसा ही माना जा रहा है कि आने वाली 14 फरवरी को यह फिल्म रिलीज हो जाएगी। 

Shailja Mishra is a writer, blogger & a content curator by profession. In addition, Shailja also worked as a translator. She thinks that writing is a way to express your thoughts; it is the best way...