Emergency Movie Review

Emergency Movie Review: कंगना रनौत की मूवी Emergency पर बहुत लंबे समय से सेंसर बोर्ड ने रोका हुआ था। दरअसल जब भी मूवी बनकर तैयार हुई तो सेंसर बोर्ड का कहना था कि इसमें खालिस्तान मूवमेंट का एक बड़ा हिस्सा दिखाया गया है इसलिए इसे रिलीज नही किया जा सकता है। कंगना ने इसकी बावजूद हार नहीं मानी और फिल्म में काट छाँट की गई। फिल्म की एडिटिंग हुई और वो सारे सीन काटे गए जिनके लिए पहले यह मूवी रिजेक्ट हुई थी। उसके बाद कल यानी 17 जनवरी 2025 को इस फिल्म को रिलीज किया गया। कैसी है मूवी? आपको देखना चाहिए या नहीं आईए जानते हैं-

Emergency Movie Review: सच्ची घटनाओ पर आधारित है Emergency

2 घंटे 28 मिनट की ये मूवी 1975 से 1977 की इमरजेंसी (Emergency) के दौरान हुई घटनाओं पर आधारित है। दरअसल वो समय भारतीय राजनीति का चर्चित दौर था जिसे पर्दे पर उतारा गया है। इस मूवी में इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है कंगना रनौत ने। इस फिल्म का डायरेक्शन भी उन्होंने ही किया है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की मूवी की लेखिका भी कंगना रनौत है। इंदिरा गांधी का प्रभावशाली किरदार निभाते हुए उन्होंने 1975 से 1977 तक कि उनके शासनकाल और इमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र पर पड़ने वाले प्रभावों को भी पेश किया है। कहानी को कंगना का अभिनय और निर्देशन दोनों ही दमदार बनाते हैं। 

कंगना की एक्टिंग में है दम

जिन दर्शकों ने ये मूवी देखी है उन्हें कंगना रनौत की एक्टिंग काफी पसंद आई है। कंगना के डायलॉग बहुत प्रभावशाली है। जब उन्होंने Emergency के दौरान बोला था “नफरत के अलावा मिला ही क्या है इस देश से” वाकई में रोंगटे खड़े कर देने वाला है। सोशल मीडिया पर भी कंगना की एक्टिंग और मूवी की काफी तारीफें हो रही है। आप यह कह सकते हैं कि कंगना ने अपने दम पर इस मूवी को इतना प्रभावशाली बनाया है।

कंगना रनौत का Direction

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि कंगना रनौत इस फिल्म की डायरेक्टर है। उनके डायरेक्शन में आत्मविश्वास और साहस साफ-साफ देखने को मिल रहा है। इस फिल्म को देखकर ऐसा लगता है वो एक बैलेंस डायरेक्टर बन सकती हैं। उन्होंने जिस तरह को से मानवीय भावनाओं को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किया है वो वाकई में काबिले तारीफ है। फिल्म मे कोई भी राजनीति पक्ष का झुकाव नहीं दिख रहा लेकिन भारतीय राजनीति की पूरी जटिलता भी फिल्म सामने ला रही है। 

अन्य कलाकारों की एक्टिंग

कंगना के अलावा सह कलाकारों का काम भी प्रभावशाली है। संजय गांधी का रोल प्ले किया विशाल नायर ने। उन्होंने बहुत ही प्रभावशाली एक्टिंग की है। जयप्रकाश नारायण के रोल को निभाते हुए नज़र आयेंगे अनुपम खेर जिन्होंने फिल्म के जरिये लोकतांत्रिक संघर्ष की सच्चाई पर से पर्दा उठाया है। पुपुल जयकर का रोल प्ले किया है महिमा चौधरी ने जिनका संतुलित अभिनय इस यादगार बन सकता है। जगजीवन राम किरदार को निभाया है सतीश कौशिक ने उन्होंने किरदार में जान डाल दी। 

Songs हैं दमदार

फिल्में बहुत ऐसे Songs है जो इस फिल्म को यादगार बना सकते हैं। गाने को देखकर यह कहां जा सकता है कि बैकग्राउंड स्कोर और कहानी के अलावा इस फिल्म को गाने चला सकते हैं। जैसे कि “सरकार को सलाम है” और “सिंहासन खाली करो” जैसे गाने न सिर्फ सुनने में अच्छे हैं बल्कि समाज को अहम संदेश दे रहे हैं। 

ये भी पढ़े: Top 5 Web Series 2025: रिलीज होते ही छा गई, अब टूटेंगे Records

इमरजेंसी मूवी में भारतीय इतिहास का वो दौर दिखाया गया है जिसे बहुत से लोग नहीं जानते हैं। कंगना का अभिनय और निर्देशन इस फिल्म को और भी ज्यादा खास बनाता है। अगर आपको राजनीति में रुचि है तो आपको इमरजेंसी मूवी जरूर देखनी चाहिए क्योंकि इस मूवी में आप एक ऐसा राजनीतिक दौर देख पाएंगे जो भारतीय इतिहास का बहुत ही महत्वपूर्ण समय है। हम यह कह सकते हैं कि इस फिल्म का निर्देशन एक्टिंग और कहानी सब कुछ दर्शकों को अंदर तक दिला सकती है। इसलिए मस्ट वॉच फिल्म है इसे जरूर देखें। 

Emergency Movie Review: Fans Reaction

इमरजेंसी मूवी एक बहुत ही शानदार मूवी है। इसे देखने जरूर जाए जिन दर्शकों ने ये मूवी देख ली है। वो सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। 

Shailja Mishra is a writer, blogger & a content curator by profession. In addition, Shailja also worked as a translator. She thinks that writing is a way to express your thoughts; it is the best way...