Game Changer Day 1 Collection in Crores

Game Changer Day 1 Collection: Ram Charan की गेम चेंजर ने वाकई में गेम चेंज करने वाली रही। 10 जनवरी 2025 को इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। इस मूवी का इंतजार राम चरण के फैंस बेसब्री से कर रहे थे। पहले दिन ही इस फिल्म ने कमाल का कलेक्शन किया।  Game Changer Day 1 Collection की बात करें तो Ram Charan New Movie 2025 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन चुकी है। आइए जानते हैं क्या रह पहले दिन का Collection?

Game Changer Day 1 Collection; कमाएं करोड़ों

Game Changer  और Pushpa 2 का Comparison करें तो पुष्पा 2 मूवी ने पहले दिन Game Changer Day 1 Collection से ज्यादा Collection किया था। लेकिन इसका मतलब ये नही है कि Game Changer ने कम कमाई की है। 2025 में अब तक जितनी मूवीज रिलीज हो चुकी हैं उनमें से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी है Game Changer। सैकनिल्क ने एक रिपोर्ट जारी की जिसके अनुसार गेम चेंजर ( Game Changer Movie) का भारत में पहले दिन का कलेक्शन 51.25 करोड़ रहा। बेबी जॉन से Compare करें तो  गेम चेंजर ने बाजी मारी लेकिन पुष्पा 2 की पहले दिन की कमाई की तुलना में ये काफी कम है।

Game Changer Movie Rating 

गेम चेंजर के निर्देशक एस शंकर ने इस धमाकेदार मूवी के जरिए कोशिश की है कि उनकी Superhit मूवीज की हिस्ट्री फिर से Repeat की जाए। बहुत सी मीडिया रिपोर्ट्स की एनालिसिस से ये पता चलता है कि इस मूवी को 5 में से 2.5 स्टार मिले हैं। इस फिल्म में आपको न सिर्फ पॉलिटिकल ड्रामा देखने को मिलेगा बल्कि आप इस मूवी में सस्पेंस और थ्रिल का मिश्रण देख पाएंगे। अब ये देखना और भी दिलचस्प होगा की इस Weekend Game Changer Movie क्या कमाल दिखा पाएगी। 

फिल्म की शुरुआत में हुई Ram Charan की धांसू एंट्री

Game Changer Movie Start होती है Ram Charan की  धमाकेदार एंट्री के साथ। इस मूवी में राम चरण डबल रोल में नजर आएंगे। उन्होंने र राम नंदन की भूमिका निभाई है जो एक IAS ऑफिसर है। मूवी में Ram Charan का दूसरा किरदार भी देखने को मिलेगा जो थोड़ा ट्विस्ट के साथ सामने आएगा। मूवी में J S Surya ने बोब्बिली मोपिदेवी का किरदार निभाया है। वो एक विलेन हैं जो सफेदपोश पहनकर राजनीति करते हैं और भष्ट्राचार फैलाते हैं। भ्रष्टाचार और काले कारनामों की इस अंधेर नागरी का पर्दा कैसे फ़ाश होता है ये देखना काफी दिलचस्प है। फिल्म देखने के बाद आपको  Ram Charan के अन्य किरदारों के बारे में पता लगेगा। राम चरण की ये सोलो हीरो मूवी है। ये मूवी आने वाले दिनों में और भी ज्यादा धमाल मचाने वाली है।

RamCharan और Kiara की केमेस्ट्री ने मचाया धमाल

Game Changer फिल्म में रामचरण के साथ कियारा आडवाणी की केमिस्ट्री काफी अच्छी दिखाई बीच में गाने फिल्म की स्टोरी को डिस्टर्ब करते हुए दिखे लेकिन आपको बता दे इस फिल्म में सबसे ज्यादा खर्च इन्हीं गानों पर किया गया है। इसके बाद फिल्म के सेटअप को बनाने में करोड़ों रुपए फुके गए हैं। 

ये भी पढ़े:  Allu Arjun Bollywood Debut करेंगे? Sanjay Leela Bhansali से मिलने पहुंचे, ये क्या हो रहा है?

बतौर निर्देश गेम चेंजर मूवी एस शंकर के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है। वो एक बेहतरीन डायरेक्टर है उन्होंने पहले भी रोबोट, नायक और अपरिचित जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। ऐसा माना जा रहा है कि Game Changer के जरिए एस शंकर इतिहास दोहरा सकते हैं। इस फिल्म का स्क्रीन प्ले लिखा है कार्तिक सब्बराज ने। उन्होंने इस फिल्म में पूरा Dialogues का मसाला भर दिया है और सब्बराज की ये कोशिश सफल रही। इसके वीएफएक्स काफी अच्छे हैं, जिसने लोगों को प्रभावित किया। रामचरण और कियारा आडवाणी के अलावा आपको इस मूवी में प्रकाश राज, J S सूर्या, मेका श्रीकांत, सुनील, अंजलि और जयराम भी विभिन्न भूमिकाएं निभाते हुए नजर आएंगे। इसमें कॉमेडी का किरदार निभाया है फेमस कॉमेडियन वेनेला किशोर ने। 

Shailja Mishra is a writer, blogger & a content curator by profession. In addition, Shailja also worked as a translator. She thinks that writing is a way to express your thoughts; it is the best way...