Hina Khan Fans
Hina Khan Fans

Hina Khan इस समय लड़ रही है जिंदगी और मौत से जंग। इसलिए वह अक्सर दुखी रहती है उन्हें दुखी देखकर उनके फैंस काफी परेशान है और किसी भी कीमत पर उनको खुश करना चाहते हैं। ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान को खुश करने के लिए उनके फैंस की तरफ से एक वीडियो शेयर किया गया है जो ये दिखाता है कि उनकी इस दुख भरी घड़ी में फैन्स भी उनके साथ है। इस वीडियो को देखकर हिना खान के चेहरे पर स्माइल आ जाती है। ये वीडियो ऐक्ट्रेस अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर करती है।

Hina Khan ने दिया अपना Health Update

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली हिना खान ने अपने Fans के साथ अपनी हेल्थ अपडेट भी शेयर की। उनकी इंस्टा स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें वह बिल्कुल मधुबाला की तरह नजर आ रही है। दरअसल उनके फैन ने वीडियो में हिना खान की फेस पर एडिटिंग की है और मधुबाला जैसा दिखाने की कोशिश की है। वीडियो को एक्ट्रेस ने अपनी स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा- “फैन्स का प्यार! मधुबाला जी और हिना! काश!” साथ ही उन्होंने अपने फैंस के लिए लिखा “आप लोग कितने क्यूट हो।” 

Hina Khan के नए प्रोजेक्ट्स

Hina Khan भले ही इस समय जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही हूं लेकिन उन्होंने काम करना बंद नहीं किया। News 24 पर उनकी नए वेब सीरीज का ट्रेलर देखा जा सकता है। ये ट्रेलर The Epicon और Chunky Pandey के Instagram handle पर शेयर किया गया है। इस सीरीज में वह लक्ष्मी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे इस सीरीज में दिखाई जाएगी एक महिला के अस्तित्व और सर्वाइवल की कहानी हिना के साथ-साथ इस वेब सीरीज में आपको राहुल देव चंकी पांडे दिव्येंदु भट्टाचार्य जी जैसे स्टार्स नज़र आएंगे। यह सीरीज एपिक ऑन पर रिलीज की जा चुकी है। वो लगातार अपनी वेब सीरीज का प्रमोशन भी कर रही है । इस पर सोशल मीडिया के जरिए उनके फैंस उनसे कहते हैं थोड़ा अपना सेहत का भी ध्यान रखें। 

कैंसर की वजह से खोने पड़े अपने खूबसूरत बाल

Hina Khan को अपने बालों से बहुत प्यार था लेकिन कैंसर के चलते उन्हें बालों को कटवाना पड़ा।  हाल ही मे बिग बॉस 18 में उन्हें कोट पेंट और छोटे बालों के साथ देखा गया था। प्रमोशन के दौरान भी उनका Bossy लुक नजर आया।  कैंसर की वजह से हिना ने अपने लंबे बालों को खो दिया।”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में उनके खूबसूरत बाल की काफी तारीफ की गई। वो घर-घर फेमस हुई। हिना खान कैंसर से रिकवर कर रही है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही रिकवरी हो जाएगी और उनके खूबसूरत बाल फिर से वापस आ जाएंगे। 

2024 में हुआ कैंसर

2024 का समय Hina Khan के लिए मुश्किलों से भरा रहा, उन्हें इसी साल कैंसर हुआ जिसकी वजह से वह काफी परेशान रही। लेकिन 2025 उनके लिए नई खुशियां और नई उम्मीदें लेकर आए हैं आया है। साल की शुरुआत में ही एक्ट्रेस ने फिर से धमाकेदार कम बैक किया है। उनकी गृह लक्ष्मी वेब सीरीज काफी पसंद की जा रही है।  उनके नए हेल्थ अपडेट के अनुसार वह जल्द ही रिकवर कर लेंगी। दिन-ब-दिन उनकी स्थिति बेहतर होती जा रही है। हिना खान के फैंस भी उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआएं कर रहे हैं और ऐसी उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही हिना खान फिर से अपने पुराने अवतार में हँसती हुई नजर आएंगी। 

इन मुसीबत भरे दिन में उनके फैंस के साथ-साथ उनके परिवार भी उनके साथ डटकर खड़ा है। उम्मीद करते हैं Hina Khan का फाइटर जज्बा जल्द ही उन्हें ब्रेस्ट कैंसर से निजात दिला देगा और वह फिर से नॉर्मल लाइफ जी सकेंगी। 

ये भी पढ़े: ‘बाहुबली’ और ‘KGF’ को पछाड़, अल्लू अर्जुन और रश्मिका की फिल्म ‘Pushpa 2’ ने बनाया रिकॉर्ड

Shailja Mishra is a writer, blogger & a content curator by profession. In addition, Shailja also worked as a translator. She thinks that writing is a way to express your thoughts; it is the best way...