Allu Arjun: तेलुगु (Telugu) के लोकप्रिय स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को शुक्रवार को Pushpa 2: The Rule की स्क्रीनिंग भागदौड़ में एक महिला की मौत हुई, जिस वजह से अल्लू अर्जुन को हैदराबाद की पुलिस ने गिरफ्तार किया। वैसे चिक्कड़पल्ली के पुलिस स्टेशन में पुष्पा फिल्म के मुख्य किरदार अल्लू अर्जुन से पूछताछ का सिलसिला चल रहा है। दरअसल, कुछ ही घंटों के बाद अल्लू अर्जुन के ससुर कंचरला चंद्रशेखर रेड्डी (Kancharla Chandrasekhar Reddy) भी पुलिस थाने पहुंचे लेकिन उन्होंने मीडिया से बातचीत करने के लिए इंकार किया।
अल्लू अर्जुन के ससुर पहुंचे पुलिस स्टेशन
शुक्रवार को ANI ने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया। इस वीडियो में Allu Arjun के ससुर कंचरला चंद्रशेखर रेड्डी कुछ ही घंटों के बाद चिक्कड़पल्ली के पुलिस स्टेशन पहुंचते हैं। इस थाने में पुष्पा के मुख्य किरदार से बातचीत का मामला सामने आ रहा है।
मीडिया के रिपोर्टर ने कंचरला चंद्रशेखर रेड्डी से अल्लू अर्जुन के गिरफ्तार होने के मामले को लेकर पूछताछ की लेकिन उन्होंने जवाब देने से इंकार कर दिया और थोड़ी देर तक वो वहीं पर खड़े रहें। वैसे Allu Arjun के ससुर को पुलिस थाने के अंदर जाने के अनुमति नहीं दी जा रही थी। इस वजह से वो आवेदन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि “इंस्पेक्टर, कृपया करके हमें अंदर जाने दें। ऐसा कुछ नहीं है कि हम अंदर जाकर कुछ करेंगे, तो उन्हे पूछकर हमें अंदर आने दें।”
Pushpa 2: The Rule की कमाई को लेकर शुरुआत से ही चौंकाने वाले अकड़े देखने को मिले हैं। इस वजह से अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 1000 करोड़ रूपये का अकड़ा सबसे तेज पार किया है। साथ ही पुष्पा में जबरदस्त ड्रामा, एक्शन्स और कॉमेडी का मिश्रण लोगों को पसंद आया है। कई लोगों के द्वारा दो बार फिल्म को देखा जा रहा है। इसी प्रकार से मनोरंजन, खेल, बिजनेस, टेक और अन्य खबरों को सबसे पहले पाने के लिए digitalkhabri.com को फॉलो कर सकते हैं।