Jailer 2 का टीज़र फाइनली आउट हो चुका है। एक बार फिर से अपने एक्शन फॉर्म में Fans को खुश करते हुए नजर आएंगे रजनीकांत। Rajinikanth को साउथ का सुपरस्टार कहा जाता है। 2023 में जब जेलर का पहला पार्ट आया था तो फिल्म को लोगों ने खूब सराहा था। निर्माता की तरफ से जेलर 2 की घोषणा की जा चुकी है। टीजर रिलीज करने के बाद ऐसा माना जा रहा है जल्द ही फिल्म को भी रिलीज कर दिया जाएगा-
Jailer 2 Teaser में दिखा रजनीकांत का अक्रामक लुक
Jailer2 Teaser Release होने के बाद सोशल मीडिया पर इस टीज़र की जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म के ट्रेलर की रिलीज से पहले मेकर्स की तरफ से टीजर रिलीज किया गया है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की फिल्म कैसी होने वाली है। टीज़र में फिल्म के निर्देशक अनिरुद्ध और नेल्सन दोनों बातें करते हुए दिखाये जा रहे हैं। तभी अचानक से दोनों के ऊपर अनजान लोगों के समूह ने हमला कर दिया। बाद में मालूम पड़ता है कि Rajinikanth गुंडो को मारने के लिए वापिस आ गए हैं। वो फिर से Rule करेंगे। Jailer 2 Teaser में रजनीकांत सफेद शर्ट पहने हुए हैं जो खून से लथपथ है। वो अपने हाथों में तलवार और बंदूक को पकड़े हुए हैं। रजनीकांत की आँखे गुस्से से अंगारे की तरह लाल हो रही हैं। रजनीकांत का ये लुक देखकर फैन्स के दिलों की धड़कन बढ़ रही है।
Jailer 2 Teaser ने 4 मिनट में किया कमाल
Jailer 2 का ये टीजर मात्र 4 मिनट का है लेकिन इस टीज़र ने ही दर्शको के होश उड़ा दिए। जब टीज़र के आखिर में घर बम से उड़ा दिया जाता है तो ये सीन आपको इस सस्पेंस में छोड़ देता है कि आगे क्या होगा। टीज़र को देखकर फैंस के मन में पूरी मूवी देखने की जिज्ञासा बढ़ गई है और फैंस Jailer 2 Release का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये टीज़र खत्म हुआ High Octane Moment पर। जेलर मूवी के सीक्वल में अनिरुद्ध रविचंद्रन की तरफ से संगीत दिया गया है।
यूनिक स्टाइल से किया गया Jailer 2 Movie का अनाउंसमेंट
Rajinikanth की तो बात ही निराली है। जिस तरह से वो अपना हर काम यूनिक तरीके से करते हैं उसी तरह से उन्होंने अपनी अपकमिंग मूवी जेलर 2 का अनाउंसमेंट भी अनोखे तरीके से किया। उनका ये तरीका दर्शकों को काफी पसंद आया और सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक कमेंट की बौछार होने लगी। कुछ लोग Jailer 2 और पुष्पा 2 का कंपैरिजन करते हुए बोल रहे हैं कि ये मूवी पुष्पा 2 को भी मात देगी तो कुछ लोग बोल रहे हैं कि बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी Jailer 2। इसका टीज़र काफी वायरल हुआ है लेकिन देखना ये है कि बॉक्स ऑफिस पर मूवी क्या कमाल दिखा पाएगी।
धमाकेदार था जेलर का पार्ट 1
जेलर मूवी 2023 में रिलीज की गयी थी। रिलीज होने के बाद दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया। रजनीकांत की एक्टिंग और स्टोरी की वजह से इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा काम किया। इसके पहले पार्ट का भी निर्देशन नेल्सन दिलीप कुमार ने किया। ये एक ब्लॉकबस्टर मूवी थी और अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्मों में इसका नाम शामिल है। पहले पार्ट में एक पूर्व जेल वार्डन की कहानी को दर्शाया गया है जिसके ऊपर उसके बेटे के लापता होने और उसे मरा हुआ मान लिए जाने के बाद बदला लेने का जुनून सवार है। इस मूवी में रजनीकांत के साथ रम्या कृष्णन विनायकन, योगी बाबू और कई अन्य कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ऐसा माना जा रहा है कि पहले पार्ट की तरह ही दूसरा पार्ट भी ब्लॉकबस्टर होगा। रजनीकांत का दमदार अवतार जेलर 2 में भी देखने को मिलेगा और साथ ही मिलेगा ढेर सारा एंटरटेनमेंट।
ये भी पढ़े: Kriti Sanon के साथ ये कौन है Leaked Pictures में? कही Boyfriend तो नही