Jhanvi Kapoor बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, उनका फैशन सेंस वाकई में कमाल का है। वो अपने मेकअप लुक और ड्रेस की वजह से अक्सर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचती रहती है। वेस्टर्न हो या एथेनिक हर तरह के ड्रेस के साथ वह बेहद खूबसूरत लगती है। अभी कुछ ही दिनों पहले उन्हें मुंबई के बांद्रा वाले एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया, वो मिनी ड्रेस पहनी थी लेकिन उनका लुक इतना खतरनाक था कि सभी का ध्यान उनकी तरफ चला गया। जैसे ही उनकी ये पिक्चर्स मीडिया में आई फैंस जमकर तारीफ करने लगे।
ग्लैमरस आउटफिट में Jhanvi Kapoor दिखी गजब की खूबसूरत
Jhanvi Kapoor को ग्लैमरस आउटफिट के साथ स्पॉट किया गया जिसमें उनकी खूबसूरती वाकई में काबिले तारीफ थी। उन्होंने फ्रेंच लग्जरी फैशन हाउस बाल्मेन की एंब्लिशड वूल मिनी ड्रेस पहनी हुई थी। इस ड्रेस का ब्लैक ब्लेजर काफी अट्रैक्टिव था। इस ड्रेस में गोल्डन बटन और वाइट लैपल्स की डिटेलिंग थी जो इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बना रही थी। Jhanvi Kapoor पर ड्रेस काफी फिट लग रही थी, जिससे उनके कर्व्स हाईलाइट हो रहे थे। डीप नेकलाइन वाली यह ड्रेस थाइस तक थी और उनके टोंड लेग्स अच्छे से हाईलाइट हो रहे थे। जानवी का ये ग्लैमरस अंदाज वाकई में काफी खतरनाक था।
Jhanvi Kapoor का नेचुरल मेकअप
Jhanvi Kapoor का मेकअप सेंस काफी अच्छा है। ग्लैमरस ड्रेस के साथ-साथ उन्होंने नेचुरल मेकअप किया था जिसमें वह बहुत खूबसूरत नजर आ रही थी। उन्होंने कोई भी नेक ज्वेलरी नहीं पहनी थी। उन्होंने कानों में गोल्डन स्टड इयररिंग्स पहने हुए थे। ड्रेस के साथ उन्होंने पॉइंटेड ब्लैक हील्स को कैरी किया हुआ था जो उनके लुक को कंप्लीट कर रही थी। उनका सिंपल और एलिगेंट लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। ये ड्रेस इतनी खूबसूरत थी कि बाल्मेन की ये ड्रेस अब इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से आउट ऑफ स्टॉक हो चुकी है। यह लेट नाइट लुक ना सिर्फ परफेक्ट था बल्कि इसे साबित हो रहा था कि Jhanvi Kapoor को फैशन का कितना नॉलेज है और वो फैशन के नाम पर कुछ भी कैरी नहीं करती। उनका एक पार्टिकुलर फैशन स्टाइल है जो उनके लुक और पर्सनालिटी से मैच करता है।
धड़क फिल्म से एक्टिंग जगत में की थी एंट्री
Jhanvi Kapoor की एंट्री फिल्म जगत में “धड़क” फिल्म से हुई थी। यह फिल्म वर्ष 2018 में रिलीज हुई थी इसमें Jhanvi Kapoor के साथ ईशान खट्टर भी नजर आए थे। इस फिल्म में दोनों की जोड़ी काफी कमाल की थी। यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी इसलिए बॉक्स ऑफिस में इसने बहुत अच्छा कलेक्शन किया था। उसके बाद से ही वो लगातार आगे बढ़ती रही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में एक खास पहचान बनाई है। बॉलीवुड के साथ-साथ वो साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी डेब्यू कर चुकी है। आपको बता दें 27 सितंबर 2024 में उनकी फिल्म “देवरा” रिलीज हुई थी। इस फिल्म मैं भी कमाल का प्रदर्शन किया था।
Jhanvi Kapoor की आने वाली फिल्में
Jhanvi Kapoor का नाम बिजी सुपरस्टार में शुमार करें तो गलत नहीं होगा। 2025 में जानवी कपूर की बहुत सी फिल्में देखने को मिल सकती हैं। 26 दिसंबर 2024 को “आरसी 16” रिलीज हुई थी। इस दिल में उनकी एक्टिंग वाकई में कमाल की थी और ये प्रूफ कर रही थी कि वो बॉलीवुड दिवा की है। Nani 33 उनकी अपकमिंग फिल्म है जो 14 अप्रैल 2025 को रिलीज हो सकती है। 18 अप्रैल 2025 को Jhanvi Kapoor और वरुण धवन एक साथ “सनि संस्कारी की तुलसी कुमारी” में नजर आएंगे। इस तरह से देखा जाए तो जानवी का करियर ग्रोथ लगातार आगे बढ़ रहा है। वह स्टेप बाय स्टेप आगे बढ़ रही है। वो इतनी मेहनत कर रही है कि उनकी अधिकतर फिल्में हिट जाती है।
ये भी पढ़े: New Bhojpuri Viral Song: खेसारी लाल यादव के साथ ठुमके लगाती नजर आई पाखी हेगड़े