Kriti Sanon बॉलीवुड की जानी-मानी Actresses में से एक हैं। उन्होंने बहुत सी फिल्में की है लेकिन अभी तक किसी ने ये अंदाजा नहीं लगाया था कि उनका कोई बॉयफ्रेंड भी होगा क्योंकि उनकी लव लाइफ हमेशा प्राइवेट रही है। सोशल मीडिया पर उनका नाम फेमस बिजनेसमैन करण बहिया (Kabir Bahia) के साथ जोड़ा जा रहा है। दरअसल एक्ट्रेस कृति कई बार कबीर बहिया के साथ स्पॉट की गई हैं। हाल ही में कुछ नई फोटोज सामने आई है, जिसमें उनके साथ कबीर बहिया काफी Cozi होते हुए नजर आ रहे हैं। क्या ये सच है कि कृति और कबीर एक दूसरे को डेट कर रहे हैं आईए जानते हैं-
Kriti Sanon की फोटो हुई Viral
सोशल मीडिया पर Kriti Sanon की Pictures उनके Rumored बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ काफी वायरल हो रही है। किसी पिक्चर में कबीर के कंधे पर कृति का सिर है तो दूसरी पिक्चर में वो कबीर के गाल पर किस करती हुई नजर आ रही है। तीसरी पिक्चर में कबीर और वो आपस में कोई बात कर रहे हैं। फोटो पूरी तरह क्लियर नहीं है लेकिन ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि कबीर और कृति के ये Cozy Moments हैं। पिक्चर्स में उन दोनों को स्विमिंग पूल में पोज देते देखा जा सकता है। भले ही फेस क्लियर ना हो लेकिन जोड़ी फिर भी कमाल की लग रही है।
इवेंट्स में कबीर संग दिखी कृति
अधिकतर हाई प्रोफाइल इवेंट्स में कृतियां-कबीर दोनों ही साथ में हिस्सा लेते हैं। उनके साथ कभी-कभी वरुण शर्मा भी नजर आते रहते हैं। हाल ही में पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान और मेहविश हयात के सिंगिंग इवेंट में भी उन दोनों को साथ में देखा गया था। इस इवेंट में कृति ऑल ब्लैक लुक में काफी खूबसूरत नजर आ रही थी। हालांकि दोनों की तरफ से अभी उनके रिश्ते को लेकर कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया के कैमरा और सोशल मीडिया पर आजकल अगर कुछ भी वायरल हो जाए तो वो किसी से छुप नहीं सकता।
New Year के जश्न में थे साथ
Kriti Sanon और Kabir Bahia दोनों ने ही न्यू ईयर पार्टी 20 साथ में की सोशल मीडिया पर उनके न्यू ईयर पार्टी का वीडियो काफी वायरल हुआ ऐसा माना जा रहा है कि दोनों दुबई वेकेशन पर गए थे, जब ये वीडियो वायरल हुआ। सब Pictures देखकर फैंस ये अंदाज़ा लग रहे हैं की कृति और कबीर दोनों ही रिश्ते में है।
Kriti Sanon Birthday के बाद तेज हुई अफेयर की खबर
Kriti Sanon ने अपना Birthday ग्रीस में मनाया था। उस समय भी कृति के साथ कबीर को देखा गया था। तबसे Kriti Sanon और कबीर की कथित अफेयर की चर्चाएं उड़ने लगी थी। जुलाई के समय कृति के साथ कबीर छुट्टियां मनाते हुए नजर आए थे। ग्रीक आयलैंड की तस्वीर भी उसे समय काफी वायरल हुई थी। इसके बाद से फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए थे कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
Kriti Sanon ने किया पोस्ट
भले ही Kriti Sanon और Kabir Bahia ने अपने प्यार की घोषणा न की हो लेकिन कृति सेनन के एक पोस्ट से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों में कुछ तो गड़बड़ है। दरअसल इकाना स्टेडियम में आयोजित किया गया UP T20 सीजन 2 के उद्घाटन समारोह में जब कृति ने एक बिहाइंड द सीन वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा “ये एक डेडली एक्ट था लेकिन लाइव परफॉर्मेंस कैसे से ज्यादा रोमांचकारी और कुछ नहीं होता।” उसके बाद क्या था प्रशंसकों की लाइक और कॉमेंट्स की बौछार हो चुकी थी। इतना ही नहीं कबीर ने भी कृति के इस पोस्ट पर मजाक में एक कमेंट लिखा “मैं मर चुका हूं….I’m Dead” और इसके साथ उन्होंने एक इमोजी भी लगाई। कबीर के इस कमेंट को कृति ने लाइक किया। तबसे ये समझा जा रहा है कि दोनों एक दूसरे को डेटिंग कर रहे हैं।