Comedy Web Series
Comedy Web Series

Comedy Web Series का नाम आते ही Panchayat का नाम सबसे पहले जहन में आता है। इसे Amazon Prime पर Release किया गया था। इसमें आपको गांव की पॉलीटिक्स देखने को मिलेगी। ऐसा माना जाता है कि इसकी हर सीजन को काफी पसंद किया गया क्योंकि इसमें बहुत ही कॉमेडी और ड्रामा देखने को मिले था लेकिन आज हम जिन वेब सीरीज के बारे में आपसे बात करना जा रहे हैं वह पंचायत नहीं बल्कि इससे भी बेस्ट कॉमेडी वेब सीरीज है जिन्हे अलग अलग OTT Platforms पर रिलीज किया गया है। इन्हें देखने के बाद आपको पंचायत भी फीकी लगने लगेगी-

Best Comedy Web Series

अलग अलग OTT Platform से आज हम आपके लिए Select करके लाये हैं कुछ Best Comedy Web Series जिन्हे देखकर आप हँसते-हँसते लोट पोट होने वाले हैं। तो तैयार हो जाइए पूरे हफ्ते हंसने के लिए। इन Web Series को आप अपने Friends या Partner के साथ Enjoy कर सकते हैं। 

Mamla Legal Hai

Mamla Legal Hai एक कॉमेडी वेब सीरीज है जिसे देखकर आप 1 मिनट भी सीरियस नहीं रह सकते। इसे नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज किया गया है। इस सीरीज में आपको District Court के अंदर की कहानी देखने को मिलेगी। इस वेब सीरीज में रवि किशन अपनी शानदार परफॉर्मेंस देते नजर आएंगे। इसके अलावा इसमें निधि बिष्ट, नैला ग्रेवाल, अंजुम बत्रा, अनंत जोशी और यशपाल शर्मा ने काम किया है। इस Comedy Web Series को डायरेक्ट किया है राहुल पांडे ने। 

Aspirant

Amazon Prime पर रिलीज की गयी ये Comedy Web Series काफी पसंद की गयी। इस सिरीज को IMDb पर 9.2 की रेटिंग दी गयी है। इस सिरीज में तीन दोस्तो की कहानी दिखाई जाती है जो UPSC की तैयारी कर रहे होते है। अगर आपको Hostal Life की कहानी देखना Interesting लगता है तो आपको ये Web Series जरूर देखनी चाहिए। इस Web-Series में शिवाकिंत सिंह परिहार, नवीन कस्तुरिया, सन्नी हिंदुजा, अभिलाष और नमिता दुबे ने काम किया है। इसके Director हैं अपूर्व सिंह। 

Gullak

SonyLiv पर आप ये Comedy Web Series देख सकते हैं। इस सिरीज मे मिश्रा परिवार की कहानी दिखाई गयी है, जिसे देखकर आप हंस हंसकर पागल हो जायेंगे। इस सिरीज में जमील खान, वैभव राज गुप्ता, गीतांजलि कुलकर्णी, सुनीता राजवर, हर्षश मायर, हेली शाह और शिवांकित सिंह परिहार जैसे कलाकारों ने काम किया है। इस सिरीज को डायरेक्ट किया है श्रेया पांडे ने। रेटिंग की बात करें तो इसे IMDb पर 9.1 की रेटिंग दी गई है। 

Ye Meri Family

अगर आप फैमिली ड्रामा देखने की शौकीन है तो MX Player पर आप “ये मेरी फैमिली” Comedy Web Series को देख सकते हैं। ये Series देखकर आप अपनी हंसी एक मिनट के लिए भी नही रोक पाएंगे। इस सीरीज में जूही परमार, राजेश कुमार, अंगद राज, हेतल गड़ा और वीणा मेहता जैसे कलाकारों ने काम किया है। इसके तीसरे सीजन को आप अमेजॉन मिनी टीवी पर भी देख सकते हैं। इसके कुल 5 एपिसोड है। 

Chacha Vidhayak Hain Hamare

Amazon Prime पर इस Comedy Web Series को रिलीज किया गया है। इसका तीसरा सीजन भी आ चुका है। अगर आपको पॉलिटिकल कॉमेडी देखनी है तो एक अच्छी सीरीज साबित हो सकती है। इस सीरीज की स्टार कास्ट की बात करूं तो इसमें अभिमन्यु सिंह, जाकिर खान, अलका अमीन, अमृता खानविलकर, कुमार वरुण, वीनस सिंह और व्योम शर्मा प्रमुख किरदार निभा रहे हैं।

अगर आप इसका तीसरा सीजन देखना चाहते हैं तो इसमें रॉनी की दिलचस्प कहानी देखने को मिलेगी जो राजनीति की दुनिया से लाख दूर रहने की कोशिश करता है लेकिन उसकी किस्मत बार-बार अश्वनी के साथ जाकर जुड़ जाती है। इस फिल्म में बहुत से कॉमेडी इंसिडेंट डाले गए हैं जिन्हे देखकर आप हंस हंसकर लोटपोट हो जायेंगे। 

तो ये थी Best Comedy Webseries जो आपको पूरे हफ़्ते गुदगुदाती रहेंगी। ऐसा प्रेम मनोरंजन की दुनिया से जरूर जुड़े और देखें यह कॉमेडी वेब सीरीज

Shailja Mishra is a writer, blogger & a content curator by profession. In addition, Shailja also worked as a translator. She thinks that writing is a way to express your thoughts; it is the best way...