OSCAR Nomination 2025 का अनाऊंसमेंट 23 जनवरी को 57 में ऑस्कर नॉमिनेशंस के दौरान किया गया। नॉमिनेशन में भारत की 10 फिल्मो मे से अगले पड़ाव पर सिर्फ एक फिल्म पहुंची है, बाकी की 9 फिल्में इस रेस से बाहर हो चुकी है। ब्लॉकबस्टर फिल्में भी इस शॉर्ट फिल्म के आगे टिक नहीं पाई। कौन सी फिल्म ऑस्कर नॉमिनेशन 2025 में आगे जा रही है? आईए जानते हैं-
OSCAR Nomination 2025 का ऐलान हुआ लॉस एंजल्स में
बीते गुरुवार को अकैडमी आफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की तरफ से लॉस एंजिल्स में OSCAR Nomination 2025 की घोषणा की गयी। रिपोर्ट के मुताबिक 13 नॉमिनेशन किए गए। जिसमें सबसे आगे है फ्रेंच फिल्म “एमिलिया पेरेज” इस फिल्म को बेस्ट फिल्म और फिल्म के डाइरेक्टर को बेस्ट डायरेक्टर की लिस्ट में शामिल किया गया।
ये भी पढ़े: Top 5 Web Series 2025: रिलीज होते ही छा गई, अब टूटेंगे Records
इस Actress ने रचा इतिहास
“एमिलिया पेरेज” फिल्म में बेहतरीन अदाकारी निभाने वाली Actress “कार्ला सोफिया गैस्कॉन” हैं, जिन्हें बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में रखा गया और वो बन गई ऑस्कर के लिए नॉमिनेट होने वाली पहली ट्रांस एक्ट्रेस। इतिहास में पहली बार होगा जब किसी ट्रांस एक्ट्रेस को बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में प्रतिस्पर्धा करते हुए देखा जाएगा।
OSCAR Nomination 2025, 10 भारतीय फिल्मो में केवल 1 गयी आगे
लॉस एंजिल्स में आयोजित होने वाले OSCAR Nomination 2025 में 10 भारतीय फिल्मों को नॉमिनेट किया गया था। इन फिल्मों के नाम थे पुतुल, स्वातंत्र्य वीर सावरकर, ऑल वी इमेजिन एज लाइट,आदुजीविथम,कांगुवा, बैंड का महाराजा, द जेब्राज, गर्ल्स विल बी गर्ल्स, संतोष और शॉर्ट फिल्म अनुजा। उनमें से ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’, ‘आदुजीविथम’ और ‘कांगुवा’ से सबसे ज्यादा उम्मीदें की जा रही थी लेकिन नॉमिनेशन में इन तीनो में किसी को आगे जाने का अवसर प्राप्त नही हुआ।
केवल एक ही भारतीय फिल्म आगे जा पाई और वो फिल्म थी Priyanka Chopra और पाई. गुनीत मोंगा द्वारा प्रोड्युस की गयी Netflix Short Movie ‘Anuja’। इस मूवी के डायरेक्टर हैं सुचित्रा मथाई और एडम जे ग्रेव्स। अनुजा को बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है।
इंस्टाग्राम के जरिए प्रियंका चोपड़ा ने जाहिर की अपनी खुशी
जैसे ही ये न्यूज़ सामने आई की Anuja को OSCAR Nomination 2025 लिस्ट में शामिल किया गया है उसके तुरंत बाद 23 जनवरी 2025 को इंस्टाग्राम पर प्रियंका चोपड़ा ने इस उपलब्धि पर अपनी खुशी प्रकट की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया जो दिल छू लेने वाला था। उनके पोस्ट से उनकी खुशी साफ जाहिर होती है।
बहनचारे और उम्मीद की कहानी है-Anuja
OSCAR Nomination 2025 की भारतीय मूवी Anuja में बहनचारे और उम्मीद की कहानी को दिखाया गया है। इस कहानी में 9 साल की बच्ची दिखाई जाती है जिसे अपनी बड़ी बहन पलक की तरह ही फैक्ट्री में काम और पढ़ाई के बीच एक विकल्प चुनने को मजबूर होना पड़ता है लेकिन आगे चलकर उसे बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने का सुनहरा मौका मिलता है। ये मौका अनुजा और उसकी बहन पलक की जिंदगी को बदल कर रख देता है।
सजदा पठान ने 9 साल की बच्ची अनुज का किरदार बहुत ही खूबसूरती के साथ निभाया है। इस फिल्म में आपको कई Ups & Downs देखने को मिलेंगे। ये कहानी दर्शाती है हमारे समाज के उन बच्चों को जो कठिन परिस्थितियों का सामना करने के बावजूद मुस्कुराते रहते हैं और आगे बढ़ने का प्रयास करते रहते हैं।
कई ब्लॉकबस्टर मूवी छूट गई पीछे
Anuja जैसी शॉर्ट मूवी को ऑस्कर 2025 में जगह मिलेगी इस बात की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी क्योंकि टॉप 10 की रेस में बहुत सी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी शामिल किया गया था। आपको बता दें कि ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी 2मार्च 2025 को होने वाली है जिसे होस्ट करेगा Conan O’Brien। इससे पहले भी न्यूयॉर्क शॉर्ट्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 और हॉलीवुड शॉर्ट्स फिल्म फेस्टिवल में अनुजा मूवी ने बेस्ट लाइव एक्शन फिल्म और मॉन्ट क्लेयर फिल्म फेस्टिवल जैसे अवार्ड्स जीते हैं।