Patal Lok Season 2 वेब सिरीज के रिलीज का इंतजार जिन फैन्स को बेसब्री से था, उनका इंतजार आज खत्म हो जाएगा। 17 जनवरी 2025 को इस वेब सीरीज को रिलीज किया जाना है। आपको बता दे इस वेब सीरीज का निर्देशन किया है अविनाश अरुण धवरे ने। इस वेब सीरीज को क्लीन स्लेट फिल्म प्रोडक्शन और यूनोइया फिल्म एलएलपी के सहयोग से बनाया गया है। इसके क्रिएटर और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर है सुदीप शर्मा।
Patal Lok Season 2 Release Time
पहला सीजन हिट होने के बाद Patal Lok Season 2 Release Date का इंतज़ार लम्बे समय से किया जा रहा था। ऐसे में यह ये रिवील होना कि इसे आज यानि 17 जनवरी को रिलीज किया जायेगा, वाकई में Exciting है। अगर आप भी लंबे समय से इसकी रिलीज डेट का इंतजार कर रहे थे तो आज आपका इंतजार खत्म हो जाएगा। आपको बता दे Patal Lok का पहला सीजन 15 मई 2020 को रिलीज हुआ था, इसमें लोगों को हथोड़ा त्यागी और हाथीराम चौधरी जैसे किरदार काफी पसंद आए थे।
Patal Lok Release Time
Patal Lok Release Time की बात करें तो पहले ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि अपने पहले सीजन की वेब सीरीज की टाइम पर ही आ सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार Patal Lok Season 2 Release Time होगा Midnight। देखना यह है कि अमेजॉन प्राइम पर ये सीरीज क्या धमाल मचाती है।
पहला सीजन था दमदार
पाताल लोक का पहला सीजन काफी दमदार था। जिन लोगो ने पहला सीजन देखा होगा उनके लिए दूसरे सीजन से कनेक्ट करना काफी आसान हो जाएगा। पाताल लोक 2 में जयदीप अहलावत पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे। उनके सामने कुछ ऐसी घटनाएं आयेगी जिनके बारे में वो सपने में भी नहीं सोच सकते। उनका मानना है कि तीन दुनिया है। पहली स्वर्ग लोक जहां पर सारे देवता रहते हैं, दूसरा धरती लोक जहां पर इंसान रहते हैं और तीसरा पाताल लोक जहां सिर्फ कीड़े मकोड़े और छोटे जीव ही रहते हैं। पहले सीजन में जयदीप अहलावत एक ऐसे पुलिस ऑफिसर बने थे जिन्होंने संजीव मेहरा की हत्या का केस सुलझाया था। संजीव मेहरा टॉप पत्रकार था जिन्हें चार अपराधियों ने मिलकर मारा था। जब ये अपराधी पकड़े गए तो इनका सच काफी चौका देने वाला था। इसके फाइनल एपिसोड में बहुत से ट्विस्ट भी सामने आए थे, जिसने दर्शकों के मन में जिज्ञासा जगा दी Patal Lok Season 2 देखने की।
Actor Jaydeep का दमदार रोल
एक्टर Jaydeep ने पहले सीजन में पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले किया था। जिसकी नौकरी तक सस्पेंड हो जाती है एक केस को सुलझाने में। यह एक्टर की बेस्ट सीरीज में से एक है, जिसमें उनका अभिनय दमदार था। कुछ दिनों पहले वेब सीरीज से रिलेटेड जयदीप अहलावत का दमदार लुक सामने आया था उसके बाद दर्शकों का एक्साइटमेंट दोगुना हो गया था।
हाथी राम चौधरी का नया लुक
क्रिसमस से पहले अमेजॉन प्राइम की तरफ से एक पोस्ट जारी किया गया था जिसमे हाथीराम चौधरी(Jaydeep) एक नए अंदाज में दिख रहे हैं। ऐसा माना जा रहा था कि यह वेब सीरीज नए साल के पहले महीने में ही धमाल मचाने वाली है और अब आज इसका रिलीज डेट सामने आ गई है ऐसे में फैन्स का खुश होना लाजमी है। जब इस वेबसीरीज की रिलीज डेट सामने आई थी सोशल मीडिया में फैन्स की प्रतिक्रिया देखने लायक थी। फैन्स इस वेबसीरीज को लेकर काफी एक्साइटेड थे। हालांकि ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या दूसरा सीजन भी पहले सीजन की तरह उतना ही सफल हो पाएगा या नहीं।
6 जनवरी को ट्रेलर आया था सामने
पता लोग का ट्रेलर 6 जनवरी को रिलीज कर दिया गया था इसमें इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी को एक हाई प्रोफाइल राजनेता की हत्या की जांच के लिए नागालैंड जाना होता है। उसे नेता का नाम है जोनाथन थोम। हाथी राम और इमरान अंसारी के मिलकर गहरे राज उजागर करते हैं। इन्ही सबमे वो साजिश के जाल में फंसते जाते हैं। इंस्पेक्टर हाथीराम इन सजिशो से खुद को कैसे बचायेंगे ये देखना काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है।
Patal Lok Season 2 के Episodes कैसे देखे
अगर आप भी बेताब हो रहे हैं Patal Lok Season 2 के एपिसोड देखने के लिए तो आपको प्राइम वीडियो ऐप का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। उसके बाद आपको ऐप पर जाकर Login करना होगा और Search Bar पर जाकर Patal Lok Season 2 टाइप करना होगा। ये सीरीज आपके स्क्रीन पर दिखाई देगी, इस पर आपको क्लिक करना होगा और तब आप इसके सारे एपिसोड देख सकते हैं। सारे एपिसोड एचडी क्वालिटी में दिखाई जायेंगे।
ये भी पढ़े: Jailer 2 मे दमदार वापसी करेंगे रजनीकांत, Teaser हुआ आउट