Pushpa 2: भारत के सिनेमा घरों में Pushpa 2: The Rule आधिकारिक रूप से रिलीज हो चुकी हैं, जिसका इंतजार करोड़ों दर्शकों को लंबे समय से हो रहा था। फिल्म को सुकुमार (Sukumar) के द्वारा डायरेक्ट किया गया है। साथ ही अल्लू अर्जुन (Allu Arjun), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और भंवर सिंह शेखावत (Bhanwar Singh Shekhawat) का मुख्य किरदार देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़े: भारत में New Honda Amaze आधिकारिक रूप से हुई लॉन्च, जानिए कीमत, कलर के विकल्प और इंजन को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी

बीते बुधवार (4 दिसंबर 2024) को X (पूर्व ट्विटर) पर आधिकारिक रूप से Pushpa 2 ट्रेंडिंग में चल रही थी। हालांकि, X के फाउंडर एलन मस्क (Elon Musk) के द्वारा बड़ा बदलाव को लेकर अटकलें सामने आई हैं। मस्क ने कुछ ही समय पहले ट्विटर (मौजूदा X) के नाम से पहचाने जाने वाला लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खरीद लिया था और उन्होंने कई बदलाव किए थे।

वैसे बुधवार को बड़ी खबर सामने आई हैं कि एलन मस्क ने आधिकारिक रूप से X के पोस्ट को लाइक करने के एनीमेशन में बदलाव किया है। यह बदलाव Pushpa 2: The Rule पर आधारित है, क्योंकि कुछ दिनों से ट्विटर (मौजूदा X) पोस्टर काफी ज्यादा ट्रेंड में रहे हैं। X के पोस्ट को लाइक करने पर फायर का अनुभव हो रहा है, जोकि Pushpa के डायलॉग से मिलता-जुलता लगता है। यहां पर पोस्ट देख सकते हैं:

इस पोस्ट में लिखा गया है:

“सबसे बड़ी खबर”

“यह कोई नकली नहीं है। यह वास्तव में सच है कि एलन मस्क ने लाइक करने वाले बटन को #Pushpa2 फिल्म की वजह से बदला है।”

आपको बता दें कि इसकी पुष्टि आधिकारिक रूप से नहीं हुई है लेकिन पिछले कुछ घंटों से यह खबर ट्रेंडिंग में चल रही है।

ये भी पढ़े: Pushpa 2 एडवांस बुकिंग: Allu Arjun की फिल्म ने 100 करोड़ का अकड़ा किया पार, बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए है तैयार