Pushpa 2 Tickets: 5 दिसंबर 2024 को Pushpa 2 की ओपनिंग होने वाली है, जिसे लेकर दर्शकों में दोगुना हाइप बनी हुई हैं। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) मुख्य कैरक्टर की भूमिका में नजर आएंगे। वैसे Pushpa: The Rise दिसंबर 2021 को रिलीज हुई थी। वहीं, Pushpa 2: The Rule मात्र 4 दिनों में लगने वाली हैं और इसकी बुकिंग 30 नवंबर 2024 से शुरू हो गई है।

आपको बता दें कि Pushpa 2 के टिकटों की कीमत शहरों के आधार पर होंगी। दरअसल, फैंस के मन में सवाल उठ रहे होंगे कि आगामी फिल्म Pushpa 2 की एडवांस बुकिंग किस तरह कर सकते हैं? कि वो ओपनिंग डे पर वो पहला शो देखने में सफल हो सकें। वैसे टिकट बुकिंग करने के लिए कई विकल्प देखने को मिल जाएंगे, लेकिन हम आपको तीन चयनित फायदेमंद विकल्प बताने वाले हैं, जहां से Pushpa 2 के टिकटें बुक कर पाएंगे।

ये भी पढ़े: IBPS PO Mains Expected Cut Off 2024: जानिए चरण 2 का कट-ऑफ कितना होगा?

Pushpa 2
Pushpa 2

#) BookMyShow

BookMyShow सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है, जहां टियर 2 के शहरों में मौजूद थेटर होते हैं। फैंस BookMyShow के एप्लिकेशन या आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ‘Pushpa: The Rule – Part 2’ सर्च करना होगा। आपको अलग-अलग प्रकार के विकल्प देखने को मिलेंगे, जिसमें 2D, 3D, IMAX 2D, 4DX, 4DX 3D और IMAX 3D हैं। आप सभी जरूरत के आधार पर टिकटें चयन करके बुक कर सकते हैं।

#) PayTM

BookMyShow के बाद सबसे ज्यादा लोकप्रिय PayTM का विकल्प है। फिल्म का नाम Pushpa 2 सर्च करके टिकट बुक कर सकते हैं। दोनों पर ही एकसमान कीमत देखने को मिल जाएंगी।

#) PVR

PVR पर भी दर्शकों को Pushpa 2 के टिकटें देखने को मिल जाएंगी। सभी फैंस अपने डिवाइस के मुताबिक एप्लिकेशन और आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करके ओपनिंग डे का टिकट बुक कर सकते हैं। साथ ही मेगा स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म का आनंद ले सकते हैं।

ये भी पढ़े: WWE Survivor Series 2024 Results: प्रीमियम लाइव इवेंट (PLE) में रोमन रेंस, सीएम पंक और असली ब्लडलाइन की हुई बड़ी जीत, WarGames में दिग्गजों ने मचाया शानदार धमाल