Pushpa 2 Collection Day 7: निदेशक सुकुमार (Sukumar) के द्वारा बनाई गई फिल्म Pushpa 2: The Rule ने दुनिया के सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। एडवांस बुकिंग के मामले में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के पमोशन से 100 करोड़ पार कर चुकी थी। वहीं, ओपनिंग दिन पर भी 164.25 करोड़ रूपये कमाकर रिकॉर्ड बनाया। यह वर्किंग दिन की कमाई है जोकि चौंकाने वाली थी। साथ ही पहले वीकेंड पर पुष्पा 2: द रूल ने सबसे ज्यादा कमाई की थी।

ये भी पढ़े: Pushpa 2 बॉक्स ऑफिस पर दूसरा दिन: अल्लू अर्जुन की फिल्म ने रचा इतिहास, दूसरे ही दिन 400 करोड़ रूपये का अकड़ा किया पार

रिपोर्ट में खुलासा किया गया था कि Pushpa 2: The Rule एक हफ्ते के अंदर-अंदर ही 1000 करोड़ रूपये के अकड़े को पार कर जाएंगी। भारत के पांच भाषाओं में रिलीज होने वाली फिल्म की चर्चा प्रत्येक इंसान के मुँह से हो रही है। हर कोई सिर्फ पुष्पा, पुष्पा, पुष्पा की बातचीत कर रहा है। फिल्म को सिनेमा घर में रिलीज हुए एक हफ्ता हो चुका है। बीते दिन 11 दिसंबर 2024 (बुधवार) को पुष्पा 2 की कमाई ने 1002 करोड़ रूपये कमाई की।

इस फिल्म की लोकप्रियता दोगुना देखने को मिली है। साथ ही फिल्म का आगामी वर्जन 3D बहुत जल्द सिनेमा घरों में रिलीज हो जाएगा। इस वर्जन को लेकर दर्शकों में काफी हाइप बनते हुए दिखाई दे रही हैं, क्योंकि यह वर्जन वाकई में प्रभावित करने वाला होगा।

Pushpa 2 ने सांतवें दिन 42 करोड़ रूपये की कमाई करते हुए मात्र 7 दिनों के अंदर ही 1000 करोड़ रूपये का अकड़ा ध्वस्त कर दिया, जोकि अभी तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड सामने आया है। अभी तक किसी भी फिल्म ने इतनी जल्दी 1000 करोड़ रूपये का अकड़ा पार नहीं किया है। इस फिल्म को मात्र एक हफ्ता ही हुआ है। आगामी दिनों में फिल्म की कमाई में काफी वृद्धि हो सकती है, क्योंकि यह दो बार देखने लायक फिल्म बताई जा रही है।

ये भी पढ़े: Pushpa Movie Box Office Collection: पहले दिन ही अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ने RRR का तोडा रिकॉर्ड