Pushpa 2 Earn 1735 crore in 47 days
Pushpa 2 Earn 1735 crore in 47 days

Pushpa 2 मूवी इतनी ज्यादा पसंद की जा रही है कि तारीफों के लिए शब्द ही नहीं मिल रहे। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म को रिलीज हुए मात्र 47 ही दिन हुए हैं लेकिन इस मूवी ने करोड़ों की कमाई कर ली है। सिनेमा घरों में धड़ाधड़ जलवे बिखरने वाली “पुष्पा 2” भले ही 1735 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई हो लेकिन इन 47 दिनों में ये मूवी “बाहुबली 2” को नहीं पछाड़ पाई है। आपको बता दें डेढ़ महीने पहले पुष्पा 2 को सिनेमाघर में वर्ल्ड वाइड रिलीज किया गया था। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कलेक्शन किया। चलिए जानते हैं क्या कहता है आंकड़ा? 

Pushpa 2 की भारत में कमाई

Saclink Data की माने तो “Pushpa 2: The Rule” की  इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 47 दिन की कमाई है 65 लाख रुपये। अभी तक इस मूवी ने भारत में कुल 1228.90 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। इस मूवी को वर्ल्ड वाइड रिलीज किया गया था जिसे सिने प्रेमियों ने काफी पसंद किया। इस मूवी के सीन और गाने सब कुछ बहुत दमदार है। 

Pushpa 2 की वैश्विक कमाई

Pushpa 2 के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो पिछले 7 हफ्तों में मूवी ने पूरे विश्व भर में लगभग 1735 करोड़ की कमाई कर ली है लेकिन अभी तक ये मूवी बाहुबली 2 को पछाड़ नहीं पाई है। जिसने 10 हफ्तों में 1788.06 करोड़ का कलेक्शन किया है। जिसका अर्थ ये हुआ कि अगर पुष्पा 2 मूवी, बाहुबली 2 को पछाड़ना चाहती है तो उसे अभी 53.06 करोड़ रुपए का कलेक्शन और करना होगा। मूवी इतनी पसंद की जा रही है कि ये डाटा गैप काफी कम लगता है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही पुष्पा 2, बाहुबली 2 को भी पछाड़ देगी। 

पहले दिन हुई थी गजब की Pushpa 2 की ओपनिंग

Pushpa 2 की पहले दिन की कमाई की बात करें तो हिंदी बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन इस मूवी ने 70 करोड़ की कमाई की थी जो वाकई में अपने आप में एक रिकॉर्ड है। पहले दिन इस मूवी को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ लग गई। इस मूवी की वजह से तो अल्लू अर्जुन पर केस तक हो गया। बड़ी मुश्किल से अल्लू अर्जुन अपने आप को बचा पाए और बेल पर रिहा हुए।

पहले हफ्ते में इस Movi ने 725.8 करोड़ का कलेक्शन इकट्ठा किया था। आपको बता दे की पुष्पा 2 की ओरिजिनल भाषा तेलुगु है लेकिन इसे हिंदी भाषा में डब करके रिलीज किया गया है। वर्किंग डे पर भी करोड़ों की कमाई करने वाली ये मूवी वाकई में लोगों को काफी पसंद आई। फिल्म को सिनेमा घरों में 5 दिसंबर 2024 को रिलीज किया गया था तबसे लेकर अब तक इस मूवी का क्रेज खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। ऐसा लग रहा है कि ये मूवी बुलेट ट्रेन पड़कर स्पीड से दौड़ रही है। साउथ हो या हिंदी भाषा के सिने प्रेमी, इस मूवी को बेहद प्यार दिया जा रहा है। 

Puspa 2 कब आयेगी OTT पर

बॉक्स ऑफिस में धूम मचाने वाली पुष्पा 2 जल्द ही OTT पर भी धमाल मचा सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि इसके राइट्स नेटफ्लिक्स ने ले लिए हैं। सोशल मीडिया पर मेकर्स की तरफ से इस संबंध में एक पोस्ट शेयर किया गया था जिससे ये पता चल रहा था कि नेटफ्लिक्स पर इसे रिलीज किया जाएगा।

रिपोर्ट्स की माने तो आने वाले 29 जनवरी को ये मूवी नेटफ्लिक्स पर Stream करेगी। OTT पर इस फिल्म का एक्सटेंडेड वर्जन रिलीज किया जाएगा। मतलब आपको इस फिल्म की 20 मिनट की एक्स्ट्रा फुटेज OTT पर देखने को मिलेगी। एक्शन, कॉमेडी और रोमांस का Combo है पुष्पा 2। अगर आप इस मूवी को सिनेमाघर में नहीं देख पाए हैं तो जल्द ही आप इसे OTT पर देख पाएंगे। 

ये भी पढ़े: मुंबई कॉन्सर्ट में नजर आया भाईचारा, Karan Aujla ने फैंस को दिया बहुत बड़ा सरप्राइज=

Shailja Mishra is a writer, blogger & a content curator by profession. In addition, Shailja also worked as a translator. She thinks that writing is a way to express your thoughts; it is the best way...