Pushpa Movie Box Office Collection Day 1: निदेशक सुकुमार (Sukumar) के द्वारा Pushpa 2: The Rise में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का महत्वपूर्ण किरदार रहा। हालांकि, फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर तेजी से हाइप बनाई जा रही थी और रिलीज होते ही अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की झलक ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है।

ये भी पढ़े: Free Fire MAX: दिसंबर महीने का Booyah Pass हुआ रिलीज: जानिए मुफ्त रिवॉर्ड्स, कीमत और खरीदने की प्रक्रिया

आपको बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली और ऑस्कर विजेता RRR फिल्म को एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के द्वारा निदेशक की गई थी। वैसे BO की रिपोर्ट सामने आई हैं और इस रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि पहले दिन RRR फिल्म के द्वारा ₹133  करोड़ रूपये की कमाई की गई थी। इसी के साथ में Pushpa 2: The Rule ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

दर्शकों के द्वारा 5 दिसंबर 2024 का लंबे समय से इंतजार हो रहा था, क्योंकि इस फिल्म की हाइप, एक्शन और स्टोरीलाइन काफी प्रभावित करने वाली थी। पुष्पा नाम के किरदार ने अपने दम पर साम्राज्य बनाया था और वो बीना किसी के सामने झुके आगे बढ़ते ही गए। इस वजह से पार्ट 2 को लेकर दर्शकों के बीच बेहतरीन हाइप बन रही थी, जिसका अंत बीते दिन हो चुका है। इसी के साथ में पुष्पा 2 ने पहले दिन कमाई करते हुए बड़ा रिकॉर्ड बनाया।

BO रिपोर्ट के मुताबिक Pushpa 2: The Rule ने सभी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए बड़ी उपलब्धि पाई हैं। आपको बता दें कि पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में RRR पहले स्थान पर मौजूद थी। बाहुबली 2 दूसरे स्थान पर और KGF 2 तीसरे स्थान पर मौजूद थी। कुछ इस प्रकार से बदलाव देख सकते हैं:

फिल्म पहले दिन की कमाई
Pushpa 2 ₹175 करोड़
RRR ₹133 करोड़
Baahubali 2 ₹121 करोड़
KGF 2 ₹116 करोड़

ये भी पढ़े: Free Fire MAX: दिसंबर महीने का Booyah Pass हुआ रिलीज: जानिए मुफ्त रिवॉर्ड्स, कीमत और खरीदने की प्रक्रिया