Pushpa: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का मुख्य किरदार और सुकुमार (Sukumar) के द्वारा डायरेक्ट की गई Pushpa 2: The Rule को लेकर बड़ी खबर सामने आई हैं। Pushpa 2 रिलीज होने से पहले मेकर्स ने फॉर्मेट्स को लेकर बड़ा ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि यह फिल्म 2D, 3D, 4DX और IMAX में शामिल होगा। हालिया में खबर निकलकर सामने आई हैं कि अल्लू अर्जुन की फिल्म 3D में रिलीज होने के लिए तैयार नहीं है। इस वजह से यह फिल्म 2D में देखने को मिलेंगी।

ये भी पढ़े: Pushpa 2 एडवांस बुकिंग: Allu Arjun की फिल्म ने 100 करोड़ का अकड़ा किया पार, बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए है तैयार

आपको बता दें कि कई फैंस ने 3D वर्जन के लिए Pushpa: The Rule को बुक कर लिया था, जोकि अब काफी निराशा दिखाई दे रहे हैं। थेटर्स वालों का कहना है कि जिन्होंने इस वर्जन के लिए बुक किया गया था। कैंसिल करने पर भुगतान वापसी हो जाएगा। यह फिल्म BookMyShow पर 2D, IMAX और 4DX में देखने को मिलेंगी। नीचे दर्शकों को Pushpa: The Rule के लिए भाषा के मुताबीक वर्जन चुनने का विकल्प दिया गया है, जिसे फोफो में देख सकते हैं:

Pushpa: The Rule
Pushpa: The Rule

हालांकि, Pushpa 2: The Rule को लेकर इंटरनेट पर 3D वर्जन रिलीज होने को लेकर तेजी से अटकलें देखने को मिल रही हैं, जिसकी तारीख का आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि, Pushpa 2 का  3D प्रिंट 13 दिसंबर 2024 या उसके आसपास देखने को मिलेगा। यह जानकारी ऑफिशियल नहीं है। आने वाले समय में मैकेर्स के द्वारा जल्द से जल्द ऐलान किया जाएगा।

वैसे Pushpa की एडवांस बुकिंग के आकड़ें ने सभी को हैरान कर दिया है। बीते दिन मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर पोस्ट को अपलोड करते हुए #Pushpa2TheRule ने 100 करोड़ के अकड़े को पार कर लिया है और यह रिकॉर्ड तोड़ने को लेकर आगे बड़ गई है। पहले दिन की कमाई से बाहुबली का अकड़ा टूटने की संभावना बताई जा रही हैं।

ये भी पढ़े: दुनिया के 3 सबसे करोड़पति क्रिकेटर की नेटवर्थ जानकर हो जाएंगे हैरान, नंबर-3 पर मौजूद है विराट कोहली