Shahrukh Khan left for Haj pilgrimage with his wife Gauri Khan, fans were surprised

Shahrukh Khan और गौरी खान की मक्का की तस्वीर इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। तस्वीरों में गौरी खान ने हिजाब पहन रखा है। ये तस्वीरें देखकर फैंस काफी हैरान हैं। सवाल उठने लगे हैं क्या गौरी ने अपना धर्म बदल लिया क्योंकि शुरू से ही शाहरुख ये कहते नजर आए हैं कि उनकी पत्नी गौरी ने धर्म नहीं बदला है। क्या शाहरुख झूठ बोल रहे थे या ये तस्वीरें ही गलत है। चलिए करते हैं Fact Check। 

गौरी बनी मुसलमान, जानिए क्या है सच

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए जबसे Shahrukh Khan और गौरी की तस्वीर वायरल हुई है लोग ये जानने को बेताब है क्या Shahrukh Khan की पत्नी गौरी ने धर्म बदल लिया है। क्योंकि तस्वीरों में गौरी मक्का मदीना में है और उन्होंने हिज़ाब पहन रखा है। आज के पहले गौरी को इस तरह के लिबास में नहीं देखा गया। वही दोनों बाप बेटे ने सफेद कुर्ता पजामा पहना हुआ है। तस्वीरें वायरल होने के बाद तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि गौरी खान ने शादी के 32 सालों बाद अपना धर्म बदल लिया है तो कुछ लोग Shahrukh Khan की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वो अपने धर्म को आगे बढ़ा रहे हैं और उन्होंने अपने धर्म का रास्ता नहीं छोड़ा। 

क्या है सच्चाई? 

सोशल मीडिया पर जबसे ये तस्वीरें सामने आई है फैंस में खलबली मच गई है। काफी रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं लेकिन आपको बता दे इन तस्वीरों को जब खंगाल गया तो इसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं नजर आई। ये AI से बनाई गई तस्वीरें हैं। इन्हें फेक तरीके से बनाया गया है। 

शाहरुख करते हैं गौरी के धर्म का सम्मान

Bollywood इंडस्ट्री के बहुत से ऐसे दिग्गज कलाकार हैं जिन्होंने अलग धर्म में शादियां की। Shahrukh Khan भी उनमें से एक है लेकिन उन्होंने कभी भी अपनी पत्नी गौरी खान पर धर्म बदलने का दबाव नहीं बनाया। दोनों लोग अलग-अलग धर्म से संबंध रखते हैं लेकिन एक दूसरे के धर्म का सम्मान भी करते हैं। उनके बच्चे भी हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्म का सम्मान करते हैं। गौरी हिंदू है वहीं Shahrukh Khan मुस्लिम है। वायरल तस्वीर पूरी तरह से झूठी है। 

शाहरुख गौरी का खूबसूरत रिश्ता

Shahrukh Khan और गौरी की शादी के 30 साल से ज्यादा समय बीत चुका है। लेकिन एक नई नवेली जोड़ियां की तरह इनकी जोड़ी पसंद की जाती है। दोनों लंबे समय से एक साथ रह रहे हैं। एक इंटरव्यू नहीं गौरी ने ये साफ भी किया था कि कभी भी शाहरुख ने इस्लाम धर्म को अपनाने के लिए कोई शर्त नहीं रखी। ना ही शादी से पहले उन पर यह दबाव था ना ही शादी के बाद। वो अपने धर्म का पालन शादी के बाद भी कर रही है। उनके यहां दिवाली भी धूमधाम से मनाई जाती है और ईद का त्यौहार भी बड़े प्यार से मनाया जाता है। शाहरुख खान दोनों धर्म का सम्मान करते हैं। यही वजह है कि दोनों इतने लंबे समय से एक साथ है। शाहरुख और गौरी के तीन बच्चे हैं एक बेटी और दो बेटे। सुहाना भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रख चुकी है। तीनों ही बच्चों की परवरिश बहुत ही प्यार से की गई है। 

स्ट्रगल में गौरी ने दिया साथ

शाहरुख खान के स्ट्रगलिंग करियर के समय गौरी ने उनका भरपूर साथ दिया। समय कितना भी खराब क्यों ना हो गौरी,  शाहरुख के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रही। उनके रिश्ते में कभी भी अनबन देखने को नहीं मिली। ये कपल पूरे बालिवुड में फेमस है। Shahrukh Khan का नाम बालिवुड में बड़े एक्टर्स में शामिल है। 

ये भी पढ़े: जानिए कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की भूतिया फिल्म OTT पर कब होगी रिलीज?

Shailja Mishra is a writer, blogger & a content curator by profession. In addition, Shailja also worked as a translator. She thinks that writing is a way to express your thoughts; it is the best way...