Shweta Taiwari Latest Photoshoot

Shweta Tiwari आज के समय मे एक ऐसा नाम है जिसे हर घर मे पहचाना जाता है। भले ही उनकी उम्र 44 साल हो लेकिन देखने में आज भी उतनी ही खूबसूरत लगती है जितनी उस समय लगती थी जब उन्होंने “कसौटी जिंदगी की” का सीरियल किया था। हाल ही में Shweta का बोल्ड फोटोशूट वायरल हुआ जिसमें वो काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनकी हर पिक्चर ने इंटरनेट जगत में तहलका मचा दिया है। आप ही जब इस फोटोशूट को देखेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे। 

Shweta Tiwari की बोल्ड अदाएं

Shweta Tiwari इस उम्र मे भी फिट हैं इसलिए उन पर हर ड्रेस बहुत जँचती है। वो इतनी खूबसूरत और Hot हैं कि आजकल कि एक्ट्रेसेस उनके सामने कुछ नहीं। हाल ही में उनका एक हॉट फोटो शूट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वो बॉडीकान ड्रेस पहने हुए नजर आ रही थी। उनकी खूबसूरती साफ तौर पर देखी जा सकती थी। ये पिक्चर्स देखकर लग ही नहीं रहा था कि वो इतनी बड़ी बेटी की मां है। अगर आपको नहीं पता हो तो हम आपको बता दे की श्वेता खूबसूरत एक्ट्रेस पलक तिवारी की मां है लेकिन हॉटनेस के मामले में उनकी बेटी उनके सामने कुछ नहीं। इन तस्वीरों में श्वेता का सिजलिंग अंदाज उड़ा रहा है सबके होश। 

सोशल मीडिया Queen हैं Shweta Tiwari

सोशल मीडिया पर श्वेता तिवारी की पिक्चर्स छाई रहती है। वो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए अपनी लेटेस्ट पिक्चर्स अपने फैंस के साथ शेयर करती है। हाल ही में उन्होंने अपना लेटेस्ट फोटोशूट को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। उन्होंने बॉडीकॉन ड्रेस(Bodycon) पहनी हुई है और उस पर एक सिंगल बन की Hairstyle वाकई में काबिले तारीफ है। उनके ग्लॉसी लुक की जितनी तारीफ करो उतनी कम है। उनके पोस्ट पर फैंस पर भर भरकर कमेंट कर रहे हैं। अपने इस Photoshoot के जरिए ये खूबसूरत एक्ट्रेस लोगो को दीवाना बना रही है। 

Hotness के मामले में Shweta ने दी Modern Actress को मात

श्वेता की इन पिक्चर्स को देखकर ऐसा लगता है कि भगवान जब किसी को फुर्सत से बनता है तो वो ऐसे कोई भी निशान नहीं छोड़ता जिससे उसकी उम्र का पता चल सके। श्वेता तिवारी की पिक्चर्स देखकर लग रहा है की हॉटनेस के मामले में वो आजकल की एक्ट्रेस से काफी आगे है। यही वजह है कि इतने सालों बाद भी इंस्टाग्राम पर इस खूबसूरत एक्ट्रेस के 5.7 मिलियन फॉलोअर्स है। जो आज के समय में एक बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है क्योंकि आजकल की नयी एक्ट्रेस के भी इतने ज्यादा फॉलोअर्स कम ही देखे जाते हैं इसलिए कहा जा सकता है कि श्वेता तिवारी(Shweta Tiwari) ने हॉटनेस के मामले में आजकल की एक्ट्रेस को भी मात्र देती है। 

ये भी पढे: Kriti Sanon के साथ ये कौन है Leaked Pictures में? कही Boyfriend तो नही

श्वेता तिवारी दो बच्चों की मां हैं। उनकी बेटी पलक तिवारी भी आजकल के समय में जाना पहचाना नाम है। खूबसूरती के मामले में वह अपनी मां पर गई है। उनका एक बेटा है जो पलक से काफी छोटा है। Shweta Tiwari ने दो शादियां की थी और दोनों ही शादियां असफल रही। अपनी निजी जिंदगी को लेकर श्वेता तिवारी हमेशा विवादों से घिरी रही। अपने पहले पति राजा से उनके अच्छे रिश्ते ना हो या उनके दूसरे पति अभिनव कोहली से उनके रिश्तों का टूटना। इन्हें जितना Fame मिलता गया उतनी ही विवादों से घिरती गई उनकी निजी जिंदगी। हालांकि दो बार तलाक होने के बाद भी की एक्ट्रेस बड़ी ही बहादुरी के साथ अपने दो बच्चों को अकेले संभाल रही है जो वाकई में काबिले तारीफ है। 

अफवाहों से है अनोखा रिश्ता

श्वेता और अफवाहों का रिश्ता भी काफी मजबूत है उनके विषय में आए दिन नई-नई Rumers उड़ती रहती है हालांकि वो इन सब से घबराती नहीं है श्वेता की लाइफ में कैसी भी स्थिति क्यों ना आई हो उन्होंने सबका सामना बहुत ही बहादुरी के साथ किया है। वह आजकल की महिलाओं के लिए जीता जाता उदाहरण है कि Life की Oppertunities कभी खत्म नहीं होती। शादी का असफल होना उनकी लाइफ का फेलियर होना नहीं है। जिंदगी जीने के लिए है तो इसे खुलकर जीनी चाहिए। 

Shailja Mishra is a writer, blogger & a content curator by profession. In addition, Shailja also worked as a translator. She thinks that writing is a way to express your thoughts; it is the best way...