Budget 2025 Expectations
Budget 2025 Expectations

Exciting Budget 2025 Expectations: Budget 2025 को आने वाली 1 फरवरी को पेश किया जाएगा। ये आठवां बजट होगा जो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से पेश किया जाएगा। मोदी का तीसरा कार्यकाल चल रहा है और 2025 का बजट दूसरा पूर्ण बजट होगा। इस बजट से बहुत सी एक्सपेक्टशंस की जा रही है। एक्सपर्ट्स की माने तो महंगाई, जीडीपी ग्रोथ, वित्तीय घाटे और इनकम टैक्स पर आधारित होगा बजट 2025। इसका काउंटडाउन शुरू हो चुका है और बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है 1 फरवरी 2025 का जब ये जानने को मिलेगा कि अलग-अलग सेक्टरों में की जाने वाली एक्सपेक्टेशन कितनी खरी उतरती है। 

शुरू हो चुका है Budget 2025 का 10 दिनों का लॉक इन पीरियड

Budget 2025 की शुरुआत हुई 24 जनवरी की हलवा सेरेमनी से। इसके बाद से लॉक इन पीरियड शुरू हो चुका है। इस पीरियड के दौरान बजट 2025 की प्रक्रिया में शामिल सभी कर्मचारी अधिकारी नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में चले जाते हैं और वित्त मंत्री का बजट भाषण संसद में पेश करने के बाद ही अधिकारी बाहर निकलते हैं। ये अवधि 10 दिनों की होती है इसलिए इसे 10 दोनों का लॉक इन कहा जाता है। 

Exciting Budget 2025 Expectations: रहेगा इंफ्रास्ट्रक्चर पर पूरा फोकस

इस बार के बजट का पूरा फोकस इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर रह सकता है। बजट 2025 पेश करने के दौरान MSME का विशेष ध्यान रखा जाएगा। रिपोर्ट्स की माने तो इस साल के बजट में हॉस्पिटैलिटी, रियल स्टेट, मैन्युफैक्चरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को प्रोत्साहन देने के लिए टैक्स में राहत दी जा सकती है। सरकार की योजना है कि देश में इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में मजबूती आये जिसमें ज्यादा से ज्यादा निवेश की संभावनाएं बढ़ सके। 

Exciting Budget 2025 Expectations: इलेक्ट्रिक व्हीकल होंगे सस्ते

सरकार की तरफ से इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए Budget 2025 में बड़ा ऐलान किया जा सकता है।  सरकार को ऑटो इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों की तरफ से EV को लेकर बहुत से सुझाव दिए गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार चाहती है कि देश में EV ज्यादा से ज्यादा चलाई जाए इसलिए वो ऐसा उपाय कर सकती है जिससे EV की कीमतें कम हो और लोग ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदें। 

AI के लिए हो सकते हैं विशेष ऐलान

 Budget 2025 Expectations हैं कि AI सेक्टर के लिए विशेष योजनाएं लाई जाए। आजकल किस समय में AI का इस्तेमाल ज्यादातर किया जा रहा है इसलिए नौकरी को लेकर लोगों में चिंता बढ़ गई है। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार AI के सेक्टर में इंडियन कंपनी को विश्व स्तर के प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना चाह रही है। 

निवेशकों को मिल सकती है राहत

1 फरवरी 2025 को पेश होने वाले Budget Session में निवेशकों को राहत मिल सकती है जिससे मार्केट में अच्छी खासी तेजी भी देखने को मिल सकती है। दरअसल इस बार के बजट सेशन में सरकार की तरफ से SST(Security Transaction Tax) खत्म किया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो निवेशको को  बड़ी राहत मिल सकती है इतना ही नहीं लॉन्ग टर्म कैपिटल गैन (LTCG) में भी छूट की सीमा बढ़ाई जा सकती है। ऐसा करने से रिटेल निवेश को को विदेशी निकासी के दौरान राहत मिल सकती है। 

Start-Up सेक्टर को है बड़ी उम्मीदें

 Budget 2025 Expectations की माने तो देश की वित्त मंत्री की तरफ से स्टार्टअप इंडिया को बढ़ावा दिया जा सकता है।  ताकि प्रक्रिया आसान बने और टैक्स में फायदा मिले। एक्सपर्ट्स की उम्मीद है कि 2025 26 में 80 AIS के अंतर्गत टैक्स में कुछ सुधार किया जाए क्योंकि अभी केवल एक केवल मान्यता प्राप्त स्टार्टअप ही इससे फायदा प्राप्त कर पा रहे हैं। आंकड़ों की माने तो भारत में 1.6 लाख स्टार्टअप को मान्यता दी गई है लेकिन बहुत कम ही ऐसे स्टार्टअप है जो टैक्स छूट के लाभ से लाभान्वित हो रहे हैं। 

Budget 2025 Expectations की लिस्ट लंबी है, लेकिन देखना ये है कि देश की वित्त मंत्री देश को आगे बढ़ाने के लिए किसे राहत देती है और किस पर कसेंगी शिकंजा। 

ये भी पढ़े: Ind vs Eng 2nd T20 Match से पहले इस Star Player को लगी चोट, कौन होगा रिप्लेसमेंट?

Shailja Mishra is a writer, blogger & a content curator by profession. In addition, Shailja also worked as a translator. She thinks that writing is a way to express your thoughts; it is the best way...