CBSE Exam 2025 आने वाली 15 फरवरी से शुरू होने जा रहे हैं। 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए CBSE बोर्ड की तरफ से नए नियम जारी कर दिए गए हैं, अगर वो नियमों का पालन नहीं कर देंगे तो उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। सीबीएसई की तरफ से जो Notice जारी किया गया है उसके अनुसार सीबीएसई के निर्देशों का पूरी तरह से पालन करना बहुत जरूरी है और निष्पक्ष परीक्षा का आयोजन होना चाहिए। परीक्षा में शामिल होने से पहले छात्रों को परीक्षा के नियमों के बारे में बता देना चाहिए ताकि उन्हें परीक्षा के दौरान कोई भी प्रॉब्लम फेस ना करनी पड़े।
CBSE Exam 2025 के सम्बन्ध मे स्कूलों को दिए गए ये निर्देश
CBSE Exam 2025 15 फरवरी 2025 से शुरू हो जाएंगे लेकिन इससे पहले सीबीएसई ने नोटिस जारी करके दिशा निर्देशों के बारे में बता दिया है। साथ ही नोटिस जारी किया गया है कि प्रत्येक स्कूल छात्रों को परीक्षा के तौर तरीकों के बारे में बताए। उन्हें नियमों को का पालन करने और गलती करने पर मिलने वाली सजा के बारे में पूरी जानकारी दी जाए। परीक्षा केंद्र पर बैन चीजों को ले जाना की अनुमति नहीं है, इस संबंध में छात्र को जानकारी दी जाए।
CBSE Exam 2025 मे लागू की जायेगी CCTV नीति
2025 में होने वाले सीबीएसई एग्जाम में सीसीटीवी नीति भी लागू की जाएगी। हर परीक्षा हाल में सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे। इसके जरिये प्रत्येक परीक्षा केंद्र में निगरानी रखी जाएगी। ये निगरानी प्रत्येक परीक्षा केंद्र का सहायक अधीक्षक करेगा। परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के बाद किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना नियमों के खिलाफ माना जाएगा। अगर ऐसा किसी भी स्टूडेंट के पास पाया जाता है तो उसे सजा का भागी होना पड़ेगा।
निर्धारित किया गया ड्रेस कोड
CBSE Exam 2025 के लिए ड्रेस कोड का निर्धारण किया जा चुका है। जो रेगुलर स्टूडेंट होंगे उन्हें अपने-अपने स्कूल की यूनिफार्म पहन कर आनी है और जिन्होंने प्राइवेट एग्जाम देने के लिए फॉर्म भरा है उन्हें लाइट कलर के कपड़े पहन के आने। ये भी निर्देश दिए गए हैं कि स्टूडेंट्स इस नियम का सख्ती से पालन करें। यदि कोई स्टूडेंट ये रुल्स फॉलो नहीं करेगा तो उसके लिए परीक्षा देना मुश्किल हो सकता है।
ये भी पढ़े: Dinesh Kartik ने लपका हैरान कर देने वाला कैच, फैन्स हुए खुश
- सीबीएसई एग्जाम (CNSE Exam 2025) के दौरान रेगुलर स्टूडेंट्स को अपने साथ एडमिट कार्ड और स्कूल पहचान पत्र जरूर लाना है।
- प्राइवेट स्टूडेंट्स या निजी छात्रों के लिए एडमिट कार्ड के साथ-साथ कोई भी सरकारी फोटो पहचान पत्र का होना जरूरी है।
- इसके अलावा स्टूडेंट अपने स्टेशनरी आइटम्स को पारदर्शी पाउच में लेकर आएंगे।
- एग्जाम के दौरान एनालॉग घड़ी रखी जा सकती है।
- अगर स्टूडेंट अपने साथ पानी की बोतल ला रहा है तो वो पारदर्शी होनी चाहिए।
- इसके साथ ही स्टूडेंट अपने बस के पास, मेट्रो कार्ड या पैसे भी ला सकते हैं।
इन चीजों को परीक्षा केंद्र में ले जाना है बैन
- किसी भी तरह की पाठ्य सामग्री, कागज के टुकड़े, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, इलेक्ट्रॉनिक पेन, लॉग टेबल, स्कैनर जैसी डिवाइसेज को परीक्षा केंद्र में ले जाना बिल्कुल भी वर्जित है।
- स्टूडेंट के पास किसी भी तरह की कम्युनिकेशन डिवाइस नहीं होनी चाहिए जैसे कि इयर फोन, ब्लूटूथ, मोबाइल फोन, हेल्थ बैंड, पेजर, माइक्रोफोन, कैमरा या Smart Watch।
- ट्रांसपेरेंट पाउच के स्थान पर नॉर्मल पाउच ले जाना वर्जित है इसके साथ ही गॉगल्स, वॉलेट और हैंडबैग भी ले जाना वर्जित है।
अगर इस तरह की कोई भी सामग्री परीक्षा देते समय स्टूडेंट के पास पाई जाती है तो वो अनुचित साधनों की श्रेणी में आएगा और नियमों के अनुसार विद्यार्थी को सजा का भागी बनना पड़ेगा।