Delhi NCR Grap-3 Restrictions अब हटा लिया गया है। आपको बता दे कि प्रदूषण लेवल हाई होने की वजह से बीते शुक्रवार को कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट की तरफ से दिल्ली में Grap-3 Restrictions लगाए गए थे। लेकिन अब Delhi NCR में प्रदूषण का स्तर कम हो गया है, जिस वजह से एक Grap-3 Restrictions हटा लिए गए हैं। हालाँकि Grap-1 और Grap-2 के Restrictions अभी दिल्ली और उसके नजदीकी इलाकों में लागू रहेंगे।
Delhi NCR Grap-3 Restrictions नही होंगे लागू
5 जनवरी को एयर क्वालिटी पैनल की तरफ से दिल्ली और उसके आसपास इलाकों में प्रदूषण लेवल में सुधार देखा गया जिस वजह से Delhi NCR Grap-3 Restrictions को फिलहाल हटा लिया गया है। आपको बता दें ग्रेड रिस्पांस एक्शन प्लान(GRAP) को एयर क्वालिटी के अनुसार चार फेजों में बाटा जाता है। AQI 201-300 के होने पर Grap फेज 1 लागू होता है। फेज 2 Restriction तब लगाया जाता है जब AQI 301-400 के बीच होती है। जब AQI 400 से 450 के बीच होती है तब फेज 3 और 450 से अधिक AQI होने पर फेज 4 की Grap पाबंदियां लगाई जाती हैं। बीते रविवार को जैसे ही AQI में सुधार आया GRAP 3 की पाबंदिया हटा ली गई। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों की माने तो आने वाले दिनों में दिल्ली की AQI अभी भी खराब श्रेणी में रहने की संभावना है इसलिए लोगो को अभी भी GRAP 2 Restrictions को फॉलो करना होगा।
दिल्ली की AQI में आया सुधार
Delhi AQI मे काफी सुधार आया है, इस वजह से Delhi NCR Grap-3 Restrictions हटाए गए है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार बीती रात 2:00 बजे दिल्ली का AQI 348 था। रात 3:00 बजे 343 और सुबह 5:00 बजे 335 था। ये अनुमान लगाया जा रहा है कि समय के साथ-साथ दिल्ली की एयर क्वालिटी में सुधार आ रहा है।
ये भी पढ़े: Gold Rate Today: सोने के भाव में एक बार फिर गिरावट, जानें कितना सस्ता हुआ?
- Air Pollution Delhi NCR GRAP 3 के रिस्ट्रिक्शन हटने के बाद लोग फिर से निर्माण कार्य शुरू कर सकते हैं।
- कक्षा 5 तक के छात्रों को पूरी तरह से स्कूल जाने की अनुमति दे दी गई है। इससे पहले GRAP 3 Restrictions के तहत हाइब्रिड क्लासेस चल रही थी।
- पुराने मानको वाले डीजल इंजन के माल वाहन भी दिल्ली में प्रवेश कर सकते हैं।
- दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में बिना किसी रोक-टोक के BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल के फोर व्हीलर इंटर कर सकते हैं।
- बोरिंग और ड्रिलिंग जैसे कार्य किया जा सकते हैं। वेल्डिंग और गैस कटिंग के कार्यों पर से रोक हट चुकी है।
इन चीजो पर नही हटेंगी पाबंदियां
रिपोर्ट के अनुसार अभी भी कुछ पाबंदिया लागू रहेंगी जैसे कि निर्माण और विध्वंस परियोजनाओ और औद्योगिक इकाइयों पर बैन तब तक जारी रहेगा जब तक डिपार्टमेंट की तरफ से अगला कोई आदेश नहीं आ जाता। आपको बता दें कि बीते दिनों दिल्ली में प्रदूषण का लेवल बढ़ने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी जिस वजह से संबंधित विभागों की तरफ से Delhi NCR Grap-3 Restrictions लगाई गई थी।
CAQM ने दी थी ये हिदायत
दिल्ली में CAQM की तरफ से Delhi NCR Grap-3 Restrictions के तहत ये सलाह दी गयी थी कि-
- लोगों को कम दूरी तय करने के लिए साइकिल का इस्तेमाल करना चाहिए।
- कार पुलिंग का सहारा भी लिया जा सकता है।
- अगर कंपनी में हाइब्रिड मोड पर वर्क होता है तो वर्क फ्रॉम होम ही करें।
- सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल आने जाने के लिए करें।
- ऐसी निर्माण कार्य बंद कर दें जो प्रदूषण पैदा कर रहे हैं।
AQI मेंटेन रखने की जरूरत
Delhi NCR की एजेंसियों की तरफ से उनके कार्य प्रणाली की निगरानी और समीक्षा की जाएगी जिससे ये सुनिश्चित होगा कि आने वाले दिनों में AQI का लेवल मेंटेन रहे और ज्यादा ना बढ़े।
ये भी पढ़े: HMPV Virus: भारत मे सामने आया दूसरा केस, क्या फिर से लगेगा लॉकडाउन?