Delhi-NCR Weather Today: Cold wave continues, these states will remain extremely cold

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली एनसीआर सहित देश के अधिकांश राज इस समय शीत लहर की चपेट में है। राज्यों में घना कोहरा देखने के साथ-साथ कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं Weather Reports के अनुसार दिल्ली में तेज बारिश होने की भविष्यवाणी भी की गई है। मौसम विभाग की माने तो आज दोपहर तक दिल्ली के बहुत से जगह पर कोहरा देखने को मिल सकता है। आज मंगलवार को मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि Delhi-NCR Weather के अंतर्गत अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहेगा। आने वाले दिनों में तापमान में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है। 

नही मिलेगी ठण्ड से राहत

Delhi-NCR Weather Today की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली वासियों को आज भी ठंड से राहत नहीं मिल पाएगी। कुछ स्थानों पर तो पूरे दिन घने कोहरे की संभावना जताई जा रही है। इतना ही नहीं 10 जनवरी तक दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। Delhi-NCR Weather Forcasting के अनुसार 11 और 12 जनवरी को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। ऐसे में दिल्ली वासियों को अभी 12 जनवरी तक ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है। 

दिल्ली की AQI

पिछले दो दिनों से दिल्ली की एक AQI मे काफी सुधरी देखा गया था। आज की बात करें तो दिल्ली में 249.0 की AQI दर्ज की गई जो कि स्वीकार्य स्तर से थोड़ा ज्यादा है और ये लोगों के लिए खतरनाक है। सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन जैसी समस्या देखी जा सकती है। आपको बता दे दिल्ली में AQI जितना ज्यादा होगा एयर पॉल्यूशन का लेवल उतना बढ़ेगा। लोगों को स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों का सामना उतना ही ज्यादा करना पड़ेगा। अगर AQI 50 या उससे कम होती है तो पॉल्यूशन उतना ही कम होता है। इसलिए अगर आप भी दिल्ली निवासी हैं तो बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकले। 

पंजाब राज्य में रहेगी कड़ाके की ठण्ड

दिल्ली के साथ-साथ पंजाब के मौसम की बात करें तो पंजाब में भी आज कई इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है। इतना ही नहीं पंजाब में शीत लहर की वजह से लोग परेशान हो सकते हैं। आने वाले दिनों में भी ठंड से राहत के कोई असर नजर नहीं आ रहे हैं। पंजाब में 8 से 9 जनवरी तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। 

UP Weather Report

उत्तर प्रदेश के Weather Report के अनुसार 10 जनवरी तक घने कोहरे के आसार नजर आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में शीत लहर की वजह से ठंड बढ़ सकती है। उत्तर प्रदेश की सरकार की तरफ से 11 जनवरी तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं और ऑनलाइन क्लासेस चलाने का आदेश दिया गया है ताकि बच्चे ठंड से सुरक्षित रह सके। मंगलवार को लखनऊ में न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 23.06 डिग्री सेल्सियस रहा। वेदर फोरकास्ट के अनुसार दोपहर तक आसमान साफ होने की उम्मीद जताई जा रही है।

ये भी पढ़े: Gold Price Today: सोने की कीमत ने मारा उछाल, 10 ग्राम गोल्ड के रेट अभी चेक करें

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में आज बर्फबारी जारी है। लाहौल घाटी और अटल टनल में बर्फ की चादर देखी जा सकती है। वही शिमला के फागू, नारकंडा और कुफरी में भी बर्फबारी का सिलसिला जारी है। कुल्लू, चंबा, कांगड़ा, किन्नौर और मंडी जैसे कई इलाकों में स्नोफॉल अलर्ट जारी कर दिया है लेकिन ये भी संभावना है कि इन इलाकों में धूप निकल सकती है। 

दिन में बाहर निकलने से पहले Weather Report जानने से आप मौसम की तरफ से अलर्ट रह सकते हैं। अगर आप ऑफिस जा रहे हैं या आउटडोर एक्टिविटीज का प्लान बना रहे हैं तो बहुत जरूरी है कि आपके पास मौसम की लेटेस्ट अपडेट हो जिससे अकॉर्डिंग आप अपनी प्लानिंग कर सकें। 

ये भी पढ़े: IRCTC New Rules: ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में बड़े बदलाव, जानें क्या हैं नए नियम?

Shailja Mishra is a writer, blogger & a content curator by profession. In addition, Shailja also worked as a translator. She thinks that writing is a way to express your thoughts; it is the best way...