State Har Ghar Scheme 2025 में निवेश करके आप कुछ ही सालों में बन सकते हैं लखपति। लाखों रुपये इकट्ठा करने के लिए आपको इस स्कीम में बहुत बड़ी रकम निवेश करने की जरूरत नहीं होगी। लगभग 600 रुपये/माह के निवेश से आप इतना सारा फंड इकट्ठा कर सकते हैं। हम SBI की जिस RD Scheme की बात कर रहे है उसका नाम है “Har Ghar Scheme 2025”। इस स्कीम के जरिए आप थोड़ा थोड़ा बचाकर बन सकते हैं लाखों के मालिक। क्या है ये स्कीम और कैसे होने लाखों रुपये इकट्ठा? चलिए जानते हैं:
State Bank RD Scheme 2025: Har Ghar Lakhpati Scheme
State Bank of India की तरफ से नई RD Scheme 2025 लॉन्च की गई है जिसका नाम है Har Ghar Lakhpati Scheme। इस स्कीम के तहत निवेशक को हर महीने एक निश्चित अमाउंट जमा करना होता है और जब योजना की अवधि पूरी हो जाती है तो ब्याज के साथ निश्चित रकम मिलती है। इस स्कीम मे ब्याज तिमाही के आधार पर कंपाउंड होता है।
Har Ghar Lakhpati Scheme के तहत Interest Rate
SBI की New Scheme हर घर लखपति योजना(Har Ghar Scheme 2025) के अंतर्गत नागरिकता के हिसाब से ब्याज दरें Calculate की जाती है। सामान्य नागरिकों और सीनियर सिटीजन्स के लिए स्कीम के तहत अलग-अलग ब्याज दरें लगाई जाती हैं। Har Ghar Scheme 2025 में 3 साल से लेकर 10 साल तक का निवेश किया जा सकता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की हर घर लखपति स्कीम की ब्याज दरें इस प्रकार से है:
- यदि कोई सामान्य नागरिक स्कीम के तहत 3 से 4 साल तक का निवेश करता है तो उसे स्कीम के तहत 6.75% का ब्याज मूलधन के साथ लगाकर दिया जाता है। 4 वर्ष से ज्यादा अवधि के लिए निवेश करने पर ब्याज दरें 6.50% होती है।
- अगर कोई वरिष्ठ नागरिक 3 से 4 साल तक का निवेश करता है तो उसे स्कीम के तहत मूलधन के साथ 7.25% का ब्याज दिया जाता है। इससे ज्यादा समय के लिए निवेश करने पर 7% का ब्याज मिलता है।
इस कंडीशन पर देनी होगी पेनाल्टी
अगर आप हर घर लखपति के स्कीम मे निवेश करना चाहते हैं तो आपको इस बात का पता होना चाहिए कि अगर आप हर महीने निश्चित तिथि के बाद पेमेंट करते हैं यानि लेट पेमेंट करते हैं तो आपको इस कंडीशन मे पेनाल्टी भी देनी होगी। इतना ही नहीं Premature Payment की स्थिति में भी पेनाल्टी देनी होगी।
पेनाल्टी के बारे में पूरी डिटेल्स आप Official Website पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं या फ़िर आप चाहे तो नजदीकी SBI ब्रांच में जाकर वहाँ संबंधित अधिकारी से बात कर सकते हैं।
State Bank RD Scheme 2025 के तहत कैसे बनेंगे 1 लाख रुपये?
- अगर आप सामान्य नागरिक की श्रेणी में आते हैं और आप 10 साल के लिए State Bank RD Scheme 2025 या SBI Har Ghar Scheme 2025 में निवेश करते हैं तो इसके लिए आपको हर महीने 593 रुपये का निवेश करना होगा इस पर आपको 6.50% का ब्याज मिलेगा। इस तरह से Compound Interest और मूलधन के साथ 10 साल बाद आपको 1 लाख रुपये की राशि मिलेगी।
- 10 साल के लिए सीनियर सिटीजन्स को 576 रुपये जमा करने होंगे इस पर 7% की ब्याज दर के हिसाब से उन्हे 10 साल में 1 लाख रुपये Metuarity के तहत मिलेंगे।
- जरूरी नहीं है कि आपको स्कीम के तहत 10 साल का ही निवेश करना होगा। आप अपने बजट के हिसाब से 3-10 साल तक की समय सीमा चुन सकते हैं।
यदि आप इस स्कीम के बारे में ज्यादा डिटेल्स प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको SBI की Official Website Check करनी होगी। वेबसाइट पर आपको स्कीम मे समयानुसार निवेश राशि और उस पर मिलने वाली ब्याज दर की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
Har Ghar Scheme 2025 के तहत सच करे लखपति बनने का सपना वो भी आसान निवेश के साथ।