India Post Payment Bank के ग्राहकों के स्कैम अलर्ट (Scam Alert) है। दरअसल इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों को बनाया जा रहा है। उनके साथ फिशिंग स्कैम(Fishing Scam) हो रहा है। Scammers धोखेबाजी से उनके पैन कार्ड की पूरी डिटेल्स मांगते हैं। यह डिटेल मैसेज के जरिए मांगी जाती है। अगर कोई ग्राहक डिटेल्स दे देता है तो उसके साथ Scam हो जाता है। प्रेस सूचना ब्यूरो (Press Information Beuro) की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है कि जिन भी ग्राहक के पास ये मैसेज गए हैं वो सब फर्जी हैं। इस तरह का मैसेज इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक(IPPB) की तरफ से कभी भी नहीं भेजा जाता। आइये जानते हैं पूरी डिटेल्स:
India Post Payment Bank के ग्राहकों को मिल रही है धमकी
India Post Payment Bank के ग्राहकों को मैसेज के जरिए ये धमकी भी दी जा रही है कि अगर उन्होंने पैन कार्ड की डिटेल्स अपडेट नहीं की तो उनका बैंक खाते को फ्रीज कर दिया जाएगा। डीटेल्स अपडेट करने के लिए बाकायदा एक लिंक भी जा रहा है। ये Scam Link है। इस तरह से ग्राहकों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है।
कैसे करते हैं स्कैमर्स अपना काम
आजकल बहुत ही फर्जी बड़ा चल रहा है बहुत से बैंक ग्राहकों के पास तरह-तरह के कॉल्स और मैसेज आ रहे हैं जिनमे कभी KYC update के बारे में सूचना होती है तो कभी पैन कार्ड अपडेट के बारे में सूचना होती है।
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की बात करें तो फर्जी मैसेज भेज कर ये दावा किया जाता है कि आपके बैंक अकाउंट में पैन कार्ड डीटेल्स (Pan Card Details) अपडेट नहीं हैं अगर 24 घंटे के अंदर Pan Card Details Update ना की गयी तो उनका खाता बंद किया जा सकता है।
ये भी पढ़े: Top 3 Business Ideas: कम लागत मे ये बिजनेस बना देंगे मालामाल
जब साइबर क्रिमिनल इस तरह के मैसेज कस्टमर के फोन पर भेजते हैं तो ऐसे में ग्राहकों के मन में भ्रम की स्थिति पैदा हो जाती है। इतना ही नहीं मैसेज में एक लिंक भी होता है जिसमें लिखा होता है कि आप इस लिंक पर जाकर खुद से पैन कार्ड अपडेट कर सकते हैं। जैसे ही ग्राहक उस लिंक पर क्लिक करते है। साइबर अपराधी(Cyber Criminals) पासवर्ड, पिन के साथ साथ पर्सनल इनफॉरमेशन चुरा लेता है और लोगों को ठगी का शिकार बनाता है।
Press Information Beuro ने की मामले की जांच
पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने जब पूरे मामले का निरीक्षण किया तो इस बात की पुष्टि की कि ये मैसेज सही नहीं हैं। ये इस कैमल्स की तरफ से भेजे गए स्कैम मैसेज (Scam Massege) हैं। इसलिए पोस्ट ऑफिस इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के ग्राहक इस तरह के किसी भी लिंक पर क्लिक न करें वरना उनके साथ बड़ा स्कैम हो सकता है। किसी भी कॉल या मैसेज के बारे में अपने नजदीकी शाखा में जाकर संपर्क जरूर करें।
न फंसे किसी भी तरह के Scam में
अगर आप किसी भी बैंक के ग्राहक हैं या आपका अकाउंट इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक(India Post Payment Bank) में खुला है तो आपको इस तरह के मैसेज को सबसे पहले तो इग्नोर करना है। अगर आपके पास बार-बार मैसेज आ रहा है या कस्टमर केयर की तरफ से कॉल्स आ रही हैं, तो आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा या नजदीकी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शाखा में जाकर संबंधित अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए। Scamers, Scam करते समय किसी भी ऐसे संस्थान का हवाला देते हैं जो लीगल है। हमेशा नोटिस करें कि Scamers, Scam करते समय इतनी इमरजेंसी दिखाएगा कि ग्राहकों को भी लगता है कि ये बैंक या संबंधित संस्थान की तरफ से ही कॉल है और ग्राहकों के मन में भ्रम पैदा हो जाता है। अगर ऐसी कोई भी कॉल आपके पास आती है तो उसे किसी भी तरह की कोई भी जानकारी ना दें। कभी भी किसी भी बैंक के Customer Care में अगर आप कॉल करते हैं तो उसमें भी ये सूचना जारी की जाती है कि कभी भी अपना पैन, आधार या बैंक डिटेल्स किसी को भी ना दे। यहां तक भी कहा जाता है कि बैंक के कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव को भी ये डिटेल्स शेयर ना करें। अगर आप इस तरह की सावधानी बरतेंगे तो आपके साथ कभी भी Scam नहीं होगा