Mohammed Siraj, Zanai Bhosle की Pictures जबसे सोशल मीडिया पर Viral हुई है तबसे दोनों के रिश्ते पर तरह तरह के कमेंट किये जा रहे हैं। कोई Zanai को भाभी कहकर बुला रहा है तो कोई कह रहा है मोहम्मद सिराज और जनाई भोसले से शादी कर रहे हैं। तरह-तरह की खबरों के बीच मोहम्मद सिराज और जनाई भोसले ने अपने रिश्ते को लेकर खुलासा किया है। ये स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है। दोनों के इस पोस्ट के बाद Social Media Rumors पर भी विराम लग चुका है। आइये जानते हैं रिश्ते को लेकर दोनों ने क्या कहा?
Mohammed Siraj और Zanai Bhosle की Viral Pictures
मोहम्मद सिराज और जनाई भोसले के बारे मे Social Media Rumors तबसे उड़ना शुरू होती है जबसे जिनाई भोसले के 23 वे बर्थडे की पिक्चर्स सोशल मीडिया पर आती है। ये Pictures Zanai Bhosle ने खुद अपने Instagram पर Share की। इन Pictures में Zanai अपनी दादी Asha Bhosle के साथ काफी खुश दिख रही थी।
तभी एक दूसरी Picture ने लोगो का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। वो Picture थी Mohammed Siraj और Zanai Bhosle की। दोनों साथ में बात करते हुए नज़र आ रहे थे। फिर क्या था! ये Picture Khoob Viral हुई। लोग इस Picture पर तरह-तरह के Comments करने लगे। कोई Zanai Bhosle को भाभी कहकर बुला रहा था तो कोई Mohammed Siraj से शादी को लेकर Clearity मांग रहा था। ऐसे में बहुत जरूरी हो गया था कि दोनों सामने आए और अपने रिश्ते की क्लेरिटी दें।
Mohammed Siraj ने किया रिश्ते का खुलासा
आप भी जानते होंगे कि Social Media Rumors जब उड़ती हैं तो सच और झूठ के बारे मे अंदाज़ा नही लगाया जा सकता है। आजकल के समय में अगर कोई दो सेलिब्रिटीज आपस में हंसकर बात करते हुए नजर आते हैं तो उनका रिश्ता अलग ही नजरिए से देखा जाता है। हाल ही मे Zanai Bhosle ने एक स्टोरी पर Mohammed सिराज को Tag करते हुए पिक्चर को Share किया और Caption मे लिखा- “मेरे प्यारे भाई…”।
वही दूसरी तरफ मोहम्मद सिराज ने भी Social Media Rumors पर विराम लगाते हुए Zanai के साथ Story Post करते हुए लिखा- “Meri Behna Jaisa Koi nahi…Bina Iske Mujhe Kahi Nahi Rehna”। सिराज के फैंस को इस स्टोरी पोस्ट ने ये स्पष्ट कर दिया कि दोनों के बीच भाई बहन का रिश्ता है।
Birthday Celebration की Pictures मे नज़र आये ये सितारे
Zanai Bhosle ने खुद अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की Pictures, Social Media Handle Instagram पर Share की। इन Pictures में मशहूर गायिका आशा भोंसले, सिद्धेश लॉर्ड, श्रेयस अय्यर और अभिनेता जैकी श्रॉफ दिखाई पड़ रहे है। जनाई ने हाल ही में अपना 23वां Birthday Celebrate किया।
कौन हैं Zanai Bhosle?
Zanai Bhosle, आशा भोसले (Asha Bhosle) के बेटे आनंद भोसले (Anand Bhosle) की बेटी हैं। वो अपनी दादी के नक्शे कदम पर चल रही हैं। वो अच्छी सिंगर हैं। 10 साल की उम्र से ही उन्होंने गाना शुरू किया। उनकी दादी एक मशहूर सिंगर है और उनका ये गुण उनकी पोती में भी आया है। उनका YouTube Channel भी है जिसकी Bio देखने पर पता लगता है कि उनका Passion है Basketball, Dance और Guitar। संगीत बैकग्राउंड होने के बावजूद Zanai Bhosle का Interest Dancing में भी है। पिछले साल आशा भोसले के Live Concert में उन्होंने डोला रे डोला गाने पर डांस किया था जिसे बहुत पसंद किया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो छत्रपति शिवाजी महाराज पर केंद्रित एक फिल्म में मल्टीटेलेन्टेड जेनाई भोंसले एक्टिंग करती नजर आ सकती हैं। Social Media पर वो काफी Active हैं। Instagram पर उनके 194K Followers हैं। अपनी हर Activity के बारे में वो Instagram पर अपने फैन्स को बताती रहती है। अभी कुछ दिनों पहले उन्हों “कहंदी है” Song को अपने Fans के साथ Share किया।