Tiku Talsania Heart Attack News

Tiku Talsania Heart Attack News जैसे ही सामने आई पूरी TV और Film Industry सकते में आ गई है। Tiku Talsania Heart Attack मुंबई के प्राइवेट अस्पताल ले जाए गए। Health Experts की टीम उनकी हेल्थ को Monitor कर रही है। टीकू ( Tiku Talsania) के फैन्स और फिल्म स्टार भी ईश्वर से उनके जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। आइये जानते हैं Tiku Talsania Latest Health Update-

Tiku Talsania को अचानक पड़ा दिल का दौरा

आपको बता दे कि टीकू (Tiku Talsania) TV इंडस्ट्री के जाने-माने कॉमेडी एक्टर (Comedian) है। उन्हे अचानक ही दिल का दौरा पड़ा। जब उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ तो उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में ले जाया गया। डॉक्टर ने उनका परीक्षण किया और हार्ट अटैक की पुष्टि की। फिलहाल Tiku Talsania की हालत स्थिर है और वो डॉक्टर की कड़ी निगरानी में हैं। हार्ट अटैक की खबर सुनकर फिल्मी जगत के काफी लोग सकते में आ गए। सभी फैन्स ईश्वर से प्रार्थना और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। 

Tiku Talsania Latest Health Update

मीडिया की तरफ से जारी की गई Tiku Talsania Latest News के अनुसार कोकिलाबेन हॉस्पिटल (Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital) की तरफ से 11 जनवरी 2025 को Tiku की हालत में सुधार होने की खबर शेयर की गयी है। धीरे-धीरे स्थिति बेहतर हो रही है। डॉक्टरों की एक टीम उनकी देखरेख कर रही है। उनका इलाज लगातार चल रहा है। एक्टर के परिवारीजनों ने अपील की है कि Tiku Talsania के फैंस प्राइवेसी बनाए रखें और उनके लिए भगवान से प्रार्थना करें। 

टीकू अपने वास्तविक जीवन में भी हैं हँसमुख

टीकू तलसनिया (Tiku Talsania) का स्वभाव बहुत हंसमुख हैं। वो रील लाइफ की तरह रियल लाइफ में भी हँसते और हँसाते रहते हैं। वो अपनी फैमिली को बहुत प्यार करते हैं और अधिकतर अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ सोशल मीडिया पर पिक्चर्स शेयर करते हैं। बॉलीवुड में टीकू तलसानिया को कॉमिक रोल के लिए अच्छी पहचान मिली है। 39 सालों से वो फिल्म इंडस्ट्री का एक खास हिस्सा है। अभी तक उन्होंने अपने करियर में 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। टीवी इंडस्ट्री में भी उनका नाम काफी फेमस है। उनके कॉमेडी रोल काबिले तारीफ होते हैं। कोई भी किरदार हो वो बखूबी निभाते हैं और लोगों को हँसाना नहीं भूलते। 

Tiku Talsania के करियर में आये कई Challenges

घर-घर अपनी पहचान बनाने वाला ये एक्टर एक समय में स्ट्रगल के दौर से भी गुजारा है। कैसा भी किरदार हो उन्होंने बखूबी निभाया है लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उन्हें काम ही नहीं मिल रहा था अक्टूबर 2023 में हुए एक इंटरव्यू में Tiku Talsania ने बताया था कि वो खाली बैठे हैं और Jobless महसूस कर रहे हैं। उन्हें कोई भी अच्छा रोल नहीं मिल रहा है लगातार कोशिशें के बावजूद उन्हें सफलता नहीं मिल रही थी। इतना ही नहीं उन्होंने 2023 में एक एजेंट भी हायर किया था ताकि उन्हें अच्छा काम मिल सके। जगह-जगह ऑडिशन देने के बावजूद बात नहीं बन पा रही थी। Covid 19 के बाद उनकी लाइफ में काफी उतार चढ़ाव आए, जिससे वो अधिकतर टेंशन में रहते थे। 

इस लेटेस्ट फिल्म मे आए थे नजर

आखिरकार कड़ी मसक्कत के बाद उन्हें “विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” में काम मिला। ये फिल्म 2024 में रिलीज हुई थी। ये एक बड़ी फिल्म थी। इस फिल्म के डायरेक्टर थी राज शांडिल्य। इस फिल्म में तृप्ति डिमरी और राजकुमार राव ने लीड रोल किया था। Tiku Talsania भी इस फिल्म का अहम हिस्सा थे। उन्होंने लोगों को जमकर हँसाया। 

उम्मीद है कि लोगों को हंसाने वाले एक्टर Tiku Talsania Heart Attack के बाद जल्द ही रिकवर हो सकेंगे और फिर से फिल्मों में जोरदार वापसी करेंगे। 

ये भी पढ़े: Allu Arjun Bollywood Debut करेंगे? Sanjay Leela Bhansali से मिलने पहुंचे, ये क्या हो रहा है?

Shailja Mishra is a writer, blogger & a content curator by profession. In addition, Shailja also worked as a translator. She thinks that writing is a way to express your thoughts; it is the best way...