TT Misbehave Passengers: अगर आप ट्रेन के अंदर होशो हवास में यात्रा कर रहे हो तो आप देखेंगे कि Passagers हो या TT, सभी लोग सभ्यता के साथ बात करते हैं लेकिन उटपटांग हरकत वही करता है जो नशे में धुत होता है। अगर नशे में धुत कोई भी शख्स ट्रेन के अंदर घुसकर उटपटांग हरकतें करने लगे तो एक नहीं दो नहीं बल्कि पूरी बोगी में बैठे लोगों का मूड खराब हो जाता है। इस तरह की इंसीडेंट को रोकने के लिए रेलवे की तरफ से RPF(Railway Police Force) को तैनात किया जाता है लेकिन इंटरनेट पर जो Video Viral हो रहा है इसमें शराबी की पिटाई खुद TT और Coach Attendant कर रहे हैं। वीडियो पर बहुत से इंटरनेट यूजर्स ने कमेंट किया है। आईए जानते हैं पूरा घटनाक्रम:
TT Misbehave Passengers पीटा बेल्ट से
ये घटना हुई अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस की चलती ट्रेन में जहां का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में दिखाई दे रहा है TT Misbehave Passengers। पैसेंजर को कोच अटेंडेंट और TT दोनों मिलकर बेल्टो से मार रहे हैं। इतना ही नहीं TT ने तो मानवता की हदें ही पार कर दी और पैसेंजर के गर्दन पर लात की बौछार शुरू कर दी। TT इतने गुस्से में था कि उसने ट्रेन से पैसेंजर को बाहर फेंकने की धमकी दे डाली। जब वीडियो वायरल हुआ और रेलवे मंत्रालय के पास पूरा घटनाक्रम पहुंचा तो तुरंत ही TT को सस्पेंड कर दिया गया है। डीआरएम की तरफ से तुरंत आदेश जारी किए गए कि मामले की गहनता से जांच की जाए। रेलवे डिपार्टमेंट की तरफ से अफसरों का कहना है कि पैसेंजर शराब के नशे में था और सभी लोगों से मिसबिहेव कर रहा था। इस वजह से TT को गुस्सा आया और उन्होंने उसे मारा।
शेख माजीबुलुद्दीन के साथ हुआ हादसा
जो पैसेंजर मारा गया उसका नाम शेख मुजिबुलउद्दीन था। ये व्यक्ति बिहार के सिवान का रहने वाला था। बीते बुधवार को ये व्यक्ति आम्रपाली एक्सप्रेस की कोच नंबर M2 की सीट नंबर 43 पर बैठा हुआ था। उस समय गय कोच में विक्रम चौहान और सोनू महतो अटेंडेंट की ड्यूटी पर तैनात थे। इन तीनों को ही बिहार जाना था। रास्ते में सबकी बातचीत हुई और तीनों ने शराब पी। फिर क्या था तीनों लोग ही शराब के नशे में धुत हो गए।
TT आया कोच में, बढ़ा विवाद
जब लखनऊ मंडल के राजेश कुमार( TT Misbehave Passengers) टिकट चेक करने के लिए आए तो उन्होंने पैसेंजर्स से टिकट मांगा। इस बात पर विवाद हो गया फिर क्या था TT और दोनों कोच मिलकर अटेंडेंट यात्री को पीटने लगे और धीरे-धीरे बवाल इतना बढ़ गया कि वो यात्री बेल्टों से मार खाने लगा। कोच M2 में होने वाली अचानक मारपीट की वजह से वहां हड़कंप मच गया।
DRM ने शेयर किया वीडियो
इस घटनाक्रम का पूरा वीडियो गुरुवार की सुबह X पर @govindprataps12 नामक युवक ने शेयर किया। इस वीडियो में रेल मंत्री अश्विन वैष्णवन को भी टैग किया गया। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया कि “रेल यात्रा में ये सुविधा कब से शुरू हुई। यात्री को उल्टा लिटाकर उसके गर्दन पर पैर रख दे और रेल अटेंडेंट बेल्ट बरसाने लगे। उसे गालियां भी बकी गई। अगर कोई गलती की है तो RPF को बुलाए, ट्रेन से उतारिए। लेकिन यह सब क्या है?” हालांकि यह पोस्ट बाद में हटा लिया गया।
TT Misbehave Passengers नही किया जायेगा बर्दाश्त
रेलवे के सभी मामलों को निपटाने के लिए RPF यानि रेलवे पुलिस फोर्स तैनात की जाती है। रेलवे ट्रेन के अंदर अगर कोई यात्री शराब पीकर यात्रा कर रहा है या वो किसी से भी अभद्रता पूर्वक व्यवहार कर रहा है तो उसकी शिकायत सीधे RPF से करनी चाहिए ना कि कानून को अपने हाथ में लेना चाहिए। TT की गलती रही कि वो आवेश में आ गया और उसने यात्रा करने वाले यात्री की खूब पिटाई की। आप किसी भी पद पर क्यों ना तैनात हो लेकिन कानून को किसी भी हालत में अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए।