UPSC CSE 2025 की प्रारंभिक परीक्षा के संबंध में Notification जारी हो चुकी है। जैसे ही नोटिफिकेशन जारी किया गया इसकी आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जो कैंडिडेट्स UPSC Exam देना चाहते हैं तो वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। अगर आप भी गवर्नमेंट जॉब करना चाहते हैं तो आज हम इस आर्टिकल में आपको UPSC CSE 2025 के रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के बारे में डिटेल्स देंगे। उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपके लिए Helpful होगी।
UPSC CSE 2025 Important Dates
UPSC CSE 2025 की महत्वपूर्ण तिथियां के बारे में बात करें तो आवेदन की अंतिम तिथि है 11 फरवरी 2025 इस दिन आप शाम 6:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। जिन कैंडीडेट्स की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई है उनकी प्रारंभिक परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित कराई जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आप Official Website पर जाकर डिटेल्स को पढ़ सकते हैं।
UPSC CSE 2025 Eligibility
योग्यता की बात करें तो UPSC CSE 2025 के तहत IAS(भारतीय प्रशासनिक सेवा), IPS(भारतीय पुलिस सेवा), IFS(भारतीय वन सेवा) और IDAS(भारतीय रक्षा लेखा सेवा) के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। कुल पद 1129 है, जिसमें सिविल सेवा परीक्षा के 979 और भारतीय वन सेवा परीक्षा के 150 पद हैं। अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं हैं-
- IAS के पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री (Graduation Degree) होना चाहिए। ये डिग्री किसी भी विषय में हासिल की जा सकता है।
- वही IFS के पद के लिए कैंडिडेट्स को पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विज्ञान, रसायन शास्त्र, वनस्पति शास्त्र, भू विज्ञान, गणित, कृषि या समकक्ष विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
UPSC Exam Age Limitation
UPSC CSE 2025 की परीक्षा में आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष निर्धारित की गई है। 1 अगस्त 2025 के आधार पर आयु की गणना होगी। इसके अलावा सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए Age Limitation में छूट भी दी गई है।
यूपीएससी सीएसई 2025(UPSC CSE) के लिए फॉर्म भरने के इच्छुक उम्मीदवारों को फॉर्म भरते समय ₹100 का आवेदन शुल्क देना होगा। सरकारी नियमों के अनुसार महिला/एससी/एसटी/बेंचमार्क विकलांगता के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।
Selection Process
- UPSC CSE 2025 की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित कराइंटरव्य- Pre Exam, Mains Exam और Interview।
- प्री एग्जाम में बहुविकल्पीय प्रश्न आएंगे इसके 400 अंक निर्धारित होंगे।
- जिन कैंडीडेट्स का सिलेक्शन प्रारंभिक परीक्षा यानि प्री एग्जाम में हो जाएगा उन्हें Mains Exam यानि मुख्य परीक्षा देनी होगी। आपको बता दे जो विद्यार्थी प्री एग्जाम पास हो जाएंगे, उनके अंक Mains में नहीं जोड़े जाएंगे।
- Mains Exam पास करने के बाद ही कैंडीडेट्स को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
Application Process
आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा:
- Step1: सबसे पहले आपको ऑनलाइन यूपीएससी(UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट(Official Website) पर जाना होगा।
- Step2: Home Page पर आपको UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 पंजीकरण का लिंक दिखाई देगा। इस पर आपको क्लिक करना है।
- Step3: अब आपको ऑनलाइन पंजीकरण(Ragistration) का नया पेज दिखाई देगा, जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन करना है।
- Step4: Ragistration Process को पूरा करने के बाद आप अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं।
- Step5: अकाउंट लॉगिन करने के बाद आपको आवेदन पत्र दिखेगा। आवेदन पत्र में दी गई जानकारी को अच्छी तरह से पढ़कर सही-सही भरें।
- Step6: अब आपको दिए गए शुल्क का भुगतान करना होगा। अगर आप आरक्षित वर्ग(महिला/एससी/एसटी/बेंचमार्क विकलांगता) आते हैं तो आपका आवेदन शुल्क निशुल्क होगा।
आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको अपने आवेदन फार्म को डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें। भविष्य में इसकी जरूरत पड़ सकती है। ध्यान रहे कि फॉर्म भरते समय हर जानकारी सही और सटीक देनी चाहिए, जिससे Exam के समय कोई समस्या न हो।