UTS App ने यात्रियों का काम आसान कर दिया है। अचानक से किसी यात्रा पर जाना हो तो अब आपको रेलवे स्टेशन की लंबी लाइन में नहीं खड़ा होना पड़ेगा क्योंकि UTS App आपकी यात्रा को सरल और सुविधाजनक बना देगा। अब आप बिना किसी परेशानी के अनरिजर्व्ड, सीजन टिकट या प्लेटफार्म टिकट बुक कर सकते हैं। ये एप्लीकेशन उन यात्रियों के लिए काफी अच्छी है जो रोज ट्रेन से यात्रा करते हैं या फिर जिन्हें अचानक से यात्रा करनी पड़ती है। आईए जानते हैं इस एप्लीकेशन के बारे में पूरी डिटेल्स-
UTS App पर बुक करें टिकट
UTS एप्लीकेशंस यानि Unreserved Application System, जो 2014 में रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) की तरफ से लांच किया गया था। इस एप्लीकेशन के माध्यम से यात्रीगण अनरिजर्व्ड ट्रेन टिकट को जनरेट कर सकते हैं या फिर कैंसिल भी कर सकते हैं। इसके अलावा ये एप्लीकेशन पास को रिन्यू करने, सीजनल टिकट बुक करने और प्लेटफार्म टिकट खरीदने में हेल्प करती है। जो यात्री रोज ट्रेन से यात्रा करते हैं या उन्हें अचानक ही यात्रा का प्लान करना पड़ता है उनके लिए UTS App एक फायदेमंद एप्लीकेशन है। ये एप्लीकेशन एंड्राइड और आईओएस दोनों ही फोन के यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं।
UTS App से मिनटो में करें टिकट बुक
UTS App एक ऐसा मोबाइल टिकटिंग ऐप है जिसका इस्तेमाल करके नॉर्मल टिकट, क्विक टिकट, प्लेटफार्म टिकट, QR बुकिंग और सीजनल टिकट की बुकिंग की जा सकती है। टिकट बुक करने से पहले आपको एप्लीकेशन पर रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस कंप्लीट करना होगा। एक बार जब आप रजिस्ट्रेशन करा लेंगे तो आप आसानी से ये टिकट बुक कर सकते हैं।
UTS App पर रजिस्ट्रेशन कराएं
- UTS एप्लीकेशन पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपने गूगल प्ले या एप्पल आईओएस के स्टोर पर जाना होगा और UTS मोबाइल एप्लीकेशन को सर्च करके डाउनलोड करना होगा।
- जब आप एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेंगे तो आपको एप्लीकेशन ओपन करके उसके रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और फिर अपना नाम, फोन नंबर, जेंडर और डेट ऑफ बर्थ इंटर करनी होगी।
- इसके बाद अब आपके पास एक पासवर्ड जेनरेटर दिखेगा जिसकी सहायता से एक स्ट्रांग पासवर्ड क्रिएट करना होगा।
- इसके बाद आपके पास टर्म कंडीशन को एक्सेप्ट करने का एक फॉर्म ओपन होगा। जिस पर क्लिक करके आपको अपनी Acceptance देनी है।
- इस तरह से आपका रजिस्ट्रेशन पासवर्ड पूरा हो जाएगा।
इस तरह से करें टिकट बुक
- आपको टिकट बुक करने के लिए अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
- जब आप Login हो जाएंगे तो आपको सबसे पहले पेपर टिकट या पेपरलेस टिकट को Select करना है।
- Depart From में उसे स्टेशन का नाम डालना है जहां से आप यात्रा शुरू करने वाले हैं।
- Going To मे उसे स्टेशन का नाम डालना है जहां आपको जाना है।
- अब Next के ऑप्शन पर क्लिक करें और फ़िर Get Fare के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब Book Ticket के Option पर क्लिक करके अपनी यात्रा शुल्क का भुगतान करें।
- भुगतान करने के लिए आप यूपीआई, नेट बैंकिंग या कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
- R-wallet पर जाकर आप रेलवे टिकट का भुगतान कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको ये वॉलेट रिचार्ज करना होगा।
UTS App के जरिए पेपर टिकट कैसे प्राप्त करें
पेपरलेस टिकट तो आपका ऑनलाइन बुक हो जाता है लेकिन अगर आप पेपर टिकट प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको टिकट तो एप्लीकेशन के जरिए बुक करनी होगी लेकिन काउंटर पर जाकर अपनी बुकिंग आईडी के जरिए आप उसे टिकट का प्रिंटआउट निकलवा सकते हैं।
ध्यान देने योग्य बातें
कुछ बातें जो आपको ध्यान रखना चाहिए जैसे कि-
- अगर आप अनरिजर्व्ड टिकट UTS एप्लीकेशन के जरिए बुक कर रहे हैं तो बुकिंग के 3 घंटे बाद ही आप ट्रेन में चढ़ सकते हैं। इसलिए आपको टाइम के अंतर्गत UTS एप के जरिए टिकट बुक करनी होगी।
- प्लेटफार्म टिकट बुक करने के लिए जरूरी है कि आपका स्टेशन 2 किलोमीटर के दायरे में हो।
- सीजनल टिकट अगर आप बुक करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको तीन छह या 12 महीने का सीजनल टिकट बुक करना होगा।
ये भी पढ़े: PM Awas Yojana Urban 2.0 योजना के तहत बनवाएं अपना घर, सरकार देगी 2.50 लाख रुपए