WWE दुनिया की सबसे लोकप्रिय मनोरंजन कंपनियों में से एक हैं। इस कंपनी में विश्व के कोने-कोने में मौजूद रेसलर्स का सपना होता है कि वो मेन रोस्टर में काम करके खुद का नाम बना सकें। वर्तमान में WWE को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसकी शुरुआत 7 जनवरी 1953 को हुई थी और तब से रेसलिंग को काफी ऊंचाइयों पर देखा गया है।
ये भी पढ़े: Kriti Sanon के साथ ये कौन है Leaked Pictures में? कही Boyfriend तो नही
वर्तमान में कंपनी के चीफ कंटेंट ऑफिशर (CCO) ट्रिपल एच (Triple H) है, जिन्होंने बड़े से लेकर छोटे सुपरस्टार्स को बढ़िया मौका दिया है। शुरआत से ही WWE में दिग्गज रेसलर्स ने नाम किया है। उनकी नेटवर्थ सुनकर अच्छे-अच्छों को पसीने आ जाते हैं। हम आपको WWE इतिहास के 3 लोकप्रिय सुपरस्टार्स की नेटवर्थ को लेकर जानकारी देने वाले हैं, लेकिन टॉप 3 में रोमन रेंस का नाम मौजूद नहीं है।
- विंस मैकमेहन: विंस मैकमेहन का नाम रेसलिंग में शुरुआत से ही सुनने को मिला है। उन्होंने WWE में काम के साथ-साथ नेतृत्व भी किया है और कंपनी की लोकप्रियता को दोगुना करने में बड़ा योगदान दिया है। उनकी नेटवर्थ $2.5 बिलियन हैं। इस लिस्ट में उनका नाम पहले स्थान पर मौजूद है।
- द रॉक: WWE में द रॉक ने बेबी फेस से लेकर हील टर्न तक बेहतरीन काम किया है। उन्होंने 2024 में बेहतरीन अपीयरेंस देते हुए दर्शकों को प्रभावित किया था। वो फिल्म में बड़ा काम कर रहे हैं। उनकी नेटवर्थ $800 मिलियन हैं। इस लिस्ट में उनका नाम दूसरे स्थान पर मौजूद है।
- स्टेफ़नी मॅकमहन: WWE को ऊंचाइयों पर ले जाने में स्टेफ़नी मैकमेहन का भी बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने फीमेल रोस्टर में भी बड़ा नाम कमाया है। उनकी नेटवर्थ $250 मिलियन हैं, जोकि ट्रिपल एच की पत्नी है। उनका नाम नेटवर्थ की लिस्ट में तीसरे स्थान पर मौजूद है।
ये भी पढ़े: Vitamin D Deficiency Symptoms को न करें इग्नोर वरना सेहत जायेगी बिगड़