BCCI New Rules: पिछले मैचों में भारतीय टीम ने जो खराब परफॉर्मेंस किये है उसके चलते बीसीसीआई काफी सख्त हो गया है। राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में अनुशासन और एकजुटता को बनाए रखने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI की तरफ से नए रूल्स बनाए गए हैं। यह 10 सूत्रीय नीति के नाम से जाने जाते हैं। अगर इन रूल्स का खिलाड़ी पालन नहीं करेंगे तो उन्हें गंभीर परिणाम भी भुगतते पड़ सकते हैं। आईए जानते हैं क्या है बीसीसीआई के 10 नए रूल्स जो नहीं करने देंगे खिलाड़ियों को अपनी मनमानी?
BCCI New Rules का पालन करना होगा अनिवार्य
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए रूल्स के अंतर्गत शामिल है-
- क्रिकेट संबंधित किसी भी दौर के दौरान कोई भी प्लेयर अपने परिवार या निजी स्टाफ को नहीं ले जाएगा। यह रूल सीनियर और जूनियर खिलड़ियों में समान रूप से लागू होगा।
- इसके अलावा अगर कोई प्लेयर किसी सीरीज को खेल रहा है तो वो कोई भी पर्सनल एड शूट नहीं कर सकता।
- सीनियर हो और जूनियर सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट और टूर्नामेंट में खेलना अनिवार्य है।
BCCI New Rules का पालन नहीं करने पर भुगतने होंगे यह परिणाम
BCCI की तरफ से स्पष्ट किया जाए गया है कि अगर कोई भी खिलाड़ी इन नये रूल्स का पालन नहीं करता तो उसे गंभीर परिणाम भुगतना पड़ सकता है। जैसे कि-
- अगर कोई खिलाड़ी नये रूल्स का पालन नहीं करता तो केंद्रीय अनुबंधों से उसकी रिटेनर फीस में कटौती की जा सकती है।
- इतना ही नहीं नियमों का पालन न करने पर खिलाड़ी को आईपीएल में खेलने भी नहीं दिया जाएगा।
- सीमित समय तक खिलाड़ी रह सकेंगे अपने परिवार के पास
- BCCI New Rules काफी सख्त है बीसीसीआई की तरफ से नियम बनाया गया है कि जब विदेशी दौरे होंगे तो प्लेयर के साथ उनके परिवारों को रहने के लिए केवल दो हफ्ते का समय दिया जाएगा।
- इतना ही नहीं कोई भी प्लेयर अपने निजी स्टाफ को नहीं ले जा सकता और ना ही कोई व्यावसायिक फोटोशूट करा सकता है।
- अगर कोई प्लेयर किसी भी रूल को चेंज करना चाहता है तो उसको इसके लिए अजीत अगकर कर जो कि मुख्य चयनकरता हैं, गौतम गंभीर जो कि कोच है और जनरल मैनेजर से परमिशन लेनी होगी।
- कोई भी यात्री विदेशी दौरे के दौरान अलग-अलग यात्रा नहीं करेगा।
- अगर किसी स्थिति में मैच जल्दी समाप्त हो जाता है तो किसी भी यात्री को जल्दी जाने की परमिशन नहीं होगी।
क्यों बनाये गए सख्त नियम?
भारतीय टीम ने पिछले मैचों में जो खराब प्रदर्शन किया है इसके बाद बीसीसीआई ने यह सख्त कदम उठाए हैं। T20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद भारतीय टीम ने किसी भी मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। भारत, न्यूजीलैंड जैसी टीम से घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार गई जो बहुत ही शर्मनाक है। इस साल टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी गवा दी, इसके पीछे कारण माना जा रहा है उसका खराब प्रदर्शन। इतना ही नहीं टीम इंडिया जब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी तो उसे पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़े: Dinesh Kartik ने लपका हैरान कर देने वाला कैच, फैन्स हुए खुश
पिछले कुछ समय से ये खबरें सामने आ रही थी कि भारतीय टीम में अंदरूनी अनबन चल रही है। खिलाड़ी एक साथ रह भी नहीं रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तो ये तक दावा किया गया था कि जब पर्थ में इंडियन टीम ने जीत हासिल की थी तो इंडियन टीम के प्लेयर्स ने अपनी जीत का जश्न अलग-अलग मनाया था। कुछ खिलाड़ी तो एक साथ यात्रा करने से भी मना कर रहे थे। बीसीसीआई नहीं चाहता है कि टीम में अंदरूनी फूट पड़े इसलिए टीम को एकजुट करने के लिए BCCI New Rules बनाए गए हैं।