Champions Trophy 2025 का आगाज़ अभी हुआ नही है लेकिन एक के बाद एक विवाद सामने आते जा रहे हैं। कभी Team Squad को लेकर तो कभी Team Captain को लेकर हर दिन मीडिया में नई खबर आ रही है। लेकिन अभी जो नया विवाद है वो ना ही किसी प्लेयर को लेकर है और ना ही किसी टीम स्क्वाड को लेकर। दरअसल ये नया विवाद है टीम प्लेयर्स की जर्सी को लेकर। आखिर क्या है पूरा माजरा चलिए जानते हैं-
Champions Trophy 2025 प्लेयर्स की जर्सी पर होगा पाकिस्तान का नाम
सभी को पता है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की होस्टिंग पाकिस्तान कर रहा है। पाकिस्तान और दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच खेले जाने हैं लेकिन विवाद तब खड़ा हुआ जब PCB की तरफ से ये सुझाव दिया गया कि हर टीम के प्लेयर की जर्सी पर पाकिस्तान यानी मेजबान देश का नाम छपा होना चाहिए। इस पर भारत ने आपत्ति जताई। भारत के सारे मैच दुबई में होने वाले हैं लेकिन आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान टूर्नामेंट का मेजबान है। बीसीसीआई ने जर्सी पर मेजबान देश का नाम वाली बात पर आपत्ति जताई है।
नहीं चलेगी क्रिकेट में राजनीति
PCB के एक अधिकारी की तरफ से एक समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान बीसीसीआई पर ये आरोप लगाया गया कि इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम ना छपवाकर बीसीसीआई क्रिकेट में राजनीति को बढ़ावा दे रही है। इसके पूर्व बीसीसीआई की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी के उद्घाटन समारोह में ना भेजना भी एक तरह की राजनीति ही है, जो खेल के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है।
ये भी पढ़े: Champions Trophy 25: क्या राहुल और शमी की होगी वापसी? नया स्क्वाड होगा रोमांचक
समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान पीसीबी के अधिकारी ने बोला कि “हम ये मानते हैं कि आईसीसी इस पर हमारा समर्थन जरुर करेगा।” आपको बता दें कि पीसीबी के अनुसार बीसीसीआई पर काफी जोर दिया गया कि चैंपियंस ट्रॉफी के उद्घाटन समारोह में टीम इंडिया के कप्तान को भेजा जाए लेकिन बीसीसीआई की तरफ से इसे नकार दिया गया। हालांकि इस बात पर अभी बीसीसीआई की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है।
PCB को हर बार मुँह की खानी पड़ रही है
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी भले ही पाकिस्तान कर रहा हो लेकिन पीसीबी को भारत की हर शर्त माननी पड़ रही है जिससे वह तिल मिलाया हुआ है इसलिए पीसीबी के अधिकारी ने यहां तक कह दिया कि बीसीसीआई क्रिकेट में पॉलिटिक्स को ला रहा है। पाकिस्तान की यह तिलमिलाहट जाहिर कर रही है कि उसके अंदर भारतीय टीम के खिलाफ कितना जहर है। हालांकि भारतीय टीम भी अपनी शर्तों पर मैच खेलेगी और उम्मीद की जा रही है कि पाकिस्तान को धूल में मिला देगी।
Champions Trophy 2025 और नए विवाद
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने में अब ज्यादा दिन नहीं रह गए लेकिन आए दिन नए विवाद सुर्खियों में बने हुए हैं। इसे लेकर पीसीबी और बीसीसीआई के बीच टेंशन साफ तौर पर देखी जा रही है। अब ऐसे माहौल में मैच कैसे खेला जा सकता है, जरूरी है कि दोनों क्रिकेट बोर्ड बीच का रास्ता निकले और सकारात्मक माहौल में मैच का आगाज करें।
19 फरवरी से होगा Champions Trophy 2025 का आगाज
आपको बता दे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 19 फरवरी से शुरू होने वाला है। इसका आखिरी मैच 9 मार्च को खेला जाएगा। पाकिस्तान और यूएई में मैच की होस्टिंग करेंगे। यूएई में भारत के सारे मैच खेले जाएंगे। इन मैचों में कुल 8 टीम भाग लेंगी और इस टूर्नामेंट में 15 मैच होंगे। हर मैच 50 ओवर का होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई में होना है जो कि बहुत रोमांचक रहेगा। इन विवादों के बीच दोनों टीमें कैसा प्रदर्शन करती है ये भी देखना काफी रोमांचक होने वाला है।