Champions Trophy 2025 के लिए आखिरकार इंडियन टीम की तरफ से स्क्वाड का एलान कर दिया गया है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भारतीय टीम के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और कैप्टन रोहित शर्मा की तरफ से 15 सदस्यों की टीम की घोषणा की गई है। इसके अलावा भारतीय टीम में इंग्लैंड के खिलाफ कौन वनडे सीरीज खेलेगा इसका अनाउंसमेंट भी किया गया है। आईए जानते हैं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इंडियन टीम स्क्वाड की डिटेल्स-
Champions Trophy 2025 में ये इंडियन प्लेयर्स होंगे शामिल
रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर की तरफ से प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया गया कि Champions Trophy 2025 में कप्तानी संभालेंगे रोहित शर्मा और शुभमन गिल को उप कप्तानी दी जाएगी। साथ ही टीम में श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, केएल राहुल, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, ,वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत को शामिल किया गया है।
संजू सैमसन
विकेटकीपर और बल्लेबाज संजू सैमसन को Champions Trophy 2025 के लिए टीम में शामिल नही किया जाएगा। इसलिए ऐसा निर्णय लिया गया। टीम इंडिया की तरफ से संजू सैमसन का आखिरी वनडे मैच था 21 दिसंबर 2023 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ। ये मैच पर्ल में खेला गया था। पर्ल के मैच में संजू का प्रदर्शन शानदार था। 2023 के बाद से उन्हें वनडे टीम में खेलने का मौका नहीं मिला। अब तक संजू सैमसन की तरफ से भारत की तरफ से कुल 16 मैच खेले गए। संजू ने कुल 14 पारियाँ खेले, जिसमें उन्होंने कुल 510 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक बनाए।
बुमराह खेल सकते हैं टीम इंडिया की ओर से Champions Trophy 2025
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में शामिल नही होंगे, ऐसा माना जा रहा है कि उनकी चोट की वजह से उन्हे भारतीय टीम में नहीं चुना गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि बुमराह की चोट की वजह से वो इंग्लैंड सीरीज नहीं खेल पाएंगे लेकिन आने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें शामिल किया जा सकता है। जसप्रीत बुमराह Champions Trophy 2025 में उसी कंडीशन में खेलेंगे जब वह पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगे।
ये भी पढ़े: Rinku Singh-Priya Saroj Net Worth जानकर रह जायेंगे दंग, मेहनत की दम पर बनाया सब कुछ
चीफ सिलेक्टर और कप्तान रोहित शर्मा की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ खेलने जाने वाली वनडे सीरीज में विराट कोहली, शुभमन गिल, रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा जैसे प्लेयर्स शामिल होंगे। इसमें कप्तानी संभालेंगे रोहित शर्मा और उप कप्तानी संभालेंगे शुभमन गिल।
19 फरवरी से शुरू होगी Champions Trophy 2025
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से होने वाला है। इसका पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला है, जो कि कराची में खेला जाएगा। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के कांटे की टक्कर देखने वाली होगी। आपको बता दें चैंपियंस ट्रॉफी 8 साल बाद फिर से आयोजित की जा रही है। इससे पहले होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान की टीम ने भारत के खिलाफ जीता था। इस वजह से उसे इस सीरीज की मेजबानी दी गई है।
भारतीय टीम पाकिस्तान में नहीं खेलेगी अपने मैच
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कर रहा है। पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता था पाकिस्तान, इस लिहाज़ से सारे मैच पाकिस्तान में होने हैं लेकिन भारतीय टीम सुरक्षा कारणों की वजह से अपने मैच पाकिस्तान में नहीं खेलेगी। इसकी जगह भारतीय टीम दुबई में अपने मैच खेलेगी। भारतीय टीम का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की सीरीज का पहला मैच बांग्लादेश के साथ होगा जो कि दुबई में खेला जाएगा। उसके बाद भारतीय टीम का दूसरा मैच पाकिस्तान में होगा क्योंकि 23 फरवरी को दुबई में खेला जाने वाला है। अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल से फाइनल तक पहुंचती है तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल दुबई में होगा। अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल या फाइनल तक नहीं पहुंचती है तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल पाकिस्तान में आयोजित किया जाएगा।