Champions Trophy 2025: Indian team may be announced on January 12, these players will be included in the team

Champions Trophy 2025 की शुरुआत होने में ज्यादा समय नही बचा है। इंडियन क्रिकेट प्रेमियों के मन में Team को लेकर उत्सुकता देखने लायक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Champions Trophy 2025 का आग़ाज 19 फरवरी 2025 को होगा। ये मैच UAE और पाकिस्तान मे खेले जाने है। इंडियन टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल होंगे इसका ऐलान अभी आधिकारिक तौर पर नहीं किया गया है लेकिन संभावित स्क्वाड तैयार हो चुका है। अजीत अगकर की अगुवाई में इंडियन सिलेक्टर्स टीम का अनाउंसमेंट जल्दी कर सकते हैं। आईए जानते हैं चैंपियन ट्रॉफी के लिए इंडियन टीम के संभावित स्क्वाड के बारे में… 

12 जनवरी को हो सकता है Indian Team का ऐलान

Aus vs Ind के मैच मे जबसे इंडियन टीम हारी है तबसे भारतीय सिलेक्टर्स बहुत सोच विचार करके कदम रख रहे हैं। गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद इंडियन टीम ने केवल एक ही वनडे सीरीज खेली है। श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में टीम इंडिया हार गई थी। ऐसा माना जाता है की चयनकर्ता Champions Trophy 2025 के सिलेक्शन के समय एक्सपेरिमेंट नहीं करेंगे। Indian team का हर खिलाड़ी धुरंधर होगा ताकि किसी भी लेवल पर रिस्क होने की संभावना ही ना हो। 

ये बन सकते हैं कप्तान

Champions Trophy 2025 के लिए संभावित स्क्वाड से सम्बन्धित न्यूज़ रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है बाकी के खिलाड़ियों पर अभी ज्यादा कुछ कहा नहीं जा सकता। जसप्रीत बुमराह के चोट लगी है इसलिए ये कहना उचित नहीं होगा कि वो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए खेलेंगे या नही। सभी की नजरें हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी की वापसी पर भी टिकी है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 12 जनवरी तक टीम का ऐलान किया जा सकता है और चयनित टीम में फेर बदल 13 फरवरी तक किया जा सकता है। 

ये भी पढ़े: Jasprit Bumrah चोट के कारण नही खेल पाएंगे India vs England T20 सिरीज

न्यूज़ रिपोर्ट्स के अनुसार हार्दिक को श्रीलंका के खिलाफ पिछले वर्ष वनडे मैच से उप कप्तानी के पद से हटाया गया था और उनकी जगह उप कप्तान बने थे शुभमन गिल लेकिन आने वाले Champions Trophy 2025 में उप कप्तानी का भार ना ही हार्दिक और ना ही शुभमन गिल को दिया जाएगा। रिपोर्ट्स की माने तो अगर जसप्रीत बुमराह Champions Trophy शुरू होने के पहले फिट हो जाते हैं तो वो कप्तानी संभालेंगे। ऐसा माना जा रहा है की टीम इंडिया में ज्यादा बदलाव नहीं किए जाएंगे। Champions Trophy 2025 से पहले Ind vs Eng Series होगी जिसमें हर भारतीय खिलाड़ी का परफॉर्मेंस पता चल जाएगा। आपको बता दे इंडिया वर्सेस इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज आने वाली 6 फरवरी से शुरू होगी। जसप्रीत बुमराह सीरीज के अधिकतर मैचों को मिस कर सकते हैं क्योंकि अभी वो अस्वस्थ है। 

मोहम्मद शमी जॉइन करेंगे टीम

रिपोर्ट्स की माने तो क्रिकेट प्रेमियों की नजर मोहम्मद शमी पर भी टिकी हुई हैं। 2023 Oneday WorldCup के बाद से उन्होंने कोई भी इंटरनेशनल लेवल का मैच नहीं खेला है। हाल ही में जो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हुई थी उसमें मोहम्मद शमी अपनी फिटनेस की वजह से सिलेक्ट नहीं हुए थे। लेकिन Champions Trophy 2025 के लिए इन्हे सिलेक्टर्स टीम में शामिल कर सकते हैं। इतना ही नहीं शिवम दुबे और रियान पराग को टीम से बाहर किया जा सकता है। आपको बता दे इंडिया और श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के दौरान शिवम और रियान दोनों ही टीम में शामिल थे। 

टीम में शामिल किये जायेंगे चार स्पिनर्स

आने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में चार स्पिनर्स को भी सेलेक्ट किया जाएगा।  रिपोर्ट्स की माने तो अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा के साथ-साथ इस टीम में कुलदीप यादव को भी शामिल किया जाना है। इन चारों प्लेयर्स का प्रदर्शन मैदान में देखने लायक होता है। बात करें बल्लेबाजों की तो विराट कोहली के साथ-साथ बल्लेबाजी की कमान संभालेंगे ऋषभ पंत और शुभमन गिल। नंबर चार पर श्रेयस अय्यर या के एल राहुल को शामिल किया जा सकता है। इंडियन स्क्वाड में दोनों का होना तय माना जा रहा है। भारतीय चयनकर्ताओं को टीम में 15 खिलाड़ियों का चयन करना है। ऐसा माना जा रहा है बैकअप के तौर पर कुछ खिलाड़ियों को रखा जा सकता है। 

ये भी पढ़े: Ind Vs Eng: T20 मैच के लिए तैयार हुई टीम, ये होंगे ओपनर

Shailja Mishra is a writer, blogger & a content curator by profession. In addition, Shailja also worked as a translator. She thinks that writing is a way to express your thoughts; it is the best way...