Champions Trophy 2025 जैसे जैसे नाज़दीक आ रही है क्रिकेट फैन्स के दिल की धड़कने बढ़ रही है। 8 साल बाद ये टूर्नामेंट खेला जा रहा है जिसे देखने के लिए फैंस भी काफी बेताब दिख रहे हैं। भारत और पाकिस्तान के कांटे की टक्कर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है। आपको बता दे कि भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला होगा दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में 23 फरवरी 2025 को। जहां पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहा है, वही भारत के खिलाफ जाल भी बुन रहा है। कहीं अपने ही जल में तो नहीं फंस जाएगा पाकिस्तान?
ये भी पढ़े: Champions Trophy 2025: इन देशों ने फाइनल कर दी है टीम, Indian Cricket Team कब करेगी ऐलान
दुबई में इंडिया और पाकिस्तान का मैच 23 फरवरी को होना है जिसमें पाकिस्तान अपना पहले का मैच खेलकर कराची से दुबई पहुंचेगी। वहीं Champions Trophy 2025 के तहत टीम इंडिया पहले से ही दुबई के कैंप में मौजूद रहेगी। दुबई, कराची के पास है लेकिन पाकिस्तान के खिलाड़ियों का पूरे दिन का खेल और उसके बाद कराची से दुबई की यात्रा उनको थका सकती है और जब पाकिस्तान के खिलाड़ी दुबई पहुंचेंगे उन्हें ज्यादा प्रैक्टिस का मौका भी नहीं मिलेगा। भारतीय टीम वहीं पर रहेगी इसलिए वो अच्छी तरह से प्रैक्टिस कर सकती है। दुबई के मैदान पर जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होगी तो उससे पहले भारत का पहला मैच बांग्लादेश के साथ 20 फरवरी को हो चुका होगा, जिसे भारतीय टीम को वहां की पिच की कंडीशन अच्छी तरह से पता होगी। इससे टीम इंडिया को इसका फायदा मिल सकता है और पाकिस्तान टीम को इसके नुकसान झेलना पड़ सकते हैं।
20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ भारत का होगा पहला मैच
20 फरवरी 2025 को भारतीय टीम अपना पहला मैच दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। इसी दिन कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच भी मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों की पहले मैच के बाद ही आपस में भिड़ंत होगी। भारतीय टीम के पास उसके पहले दिन के मुकाबले के बाद अच्छा समय होगा। ऐसे में अगर टीम अच्छी प्रेक्टिस करती है तो वो मैदान पर अच्छा प्रदर्शन दिखा सकती है। वहीं Champions Trophy 2025 की सीरीज का पहला मैच खत्म करने के बाद पाकिस्तान टीम को अगले मैच के लिए तैयारी करनी होगी दुबई जाने की। क्योंकि मैच की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है इसलिए उसने पूरा शेड्यूल भी तैयार किया था। लेकिन शेड्यूल देखते हुए लग रहा है कि जो जाल उसने बिछाया था उसमें वो खुद ही फंस जायेगा।
दुबई के स्टेडियम में इंडियन टीम का प्रदर्शन
Predictions के अनुसार Champions Trophy 2025 दुबई का स्टेडियम भारतीय टीम के लिए बहुत ज्यादा लकी नहीं है। वर्ष 2021 का T20 वर्ल्ड कप याद हो तो टीम इंडिया को पाकिस्तान से ही Dubai ODI में मात मिली थी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंडियन टीम कैसा प्रदर्शन करेगी वह तो आने वाला समय ही बताएगा। हालांकि अभी तो पाकिस्तान का ही पलड़ा भारी दिखाई पड़ रहा है। अभी तक भारत और पाकिस्तान की कांटे की टक्कर हुई है। आईसीसी टूर्नामेंट में जब कुल पांच मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें पाकिस्तान ने तीन जीते और भारत में दो मैच अपने नाम किये। 2017 के फाइनल में भी भारत को हार मिली थी लेकिन तबसे लेकर अब तक टीम काफी चेंज हो चुकी है। लेकिन भारतीय टीम को इस मौके को गवाना नहीं चाहिए क्योंकि भारतीय टीम के पक्ष में पूरी स्थिति है। यह कांटे की टक्कर काफी जोरदार होने वाली है।
भारत और पाकिस्तान के मैच शुरू से ही काफी रोमांचक होते हैं। टीम भले ही चेंज हो गई हो लेकिन मुकाबला कड़ा होने वाला है। ऐसा माना जा रहा है कि दुबई में भारत-पाकिस्तान का जो मैच होगा उसमें भारतीय टीम जीत सकती है अगर अच्छा प्रदर्शन करती है तो।