Champions Trophy 2025 के लिए इंडियन टीम की तरफ से प्लेइंग 11 का ऐलान 18 जनवरी को कर दिया गया। आपको बता दे पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ की तरफ से Indian Team Playing Eleven सेलेक्ट किए गए हैं। टीम में अब मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत नहीं शामिल किए गए हैं। तेज गेंदबाज के रूप में टीम में जगह मिली है जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को। वही मोहम्मद शमी बैकअप प्लेयर के रूप में रखे गए हैं। आईए जानते हैं कैसी है इंडियन टीम की प्लेइंग 11?
Champions Trophy 2025 इंडियन टीम की Playing 11
संजय बागड़ की तरफ से टीम में बहुत बदलाव किए गए हैं। मुख्य तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह को टीम में जगह दी गई है। उनके साथ अर्शदीप सिंह भी तेज गेंदबाजी करते नजर आएंगे, जबकि मोहम्मद शमी को बैकअप प्लेयर के रूप में रखा गया है। यानी अगर टूर्नामेंट के दौरान कोई इंसीडेंट होता है जिसके तहत इन दोनों प्लेयर्स में से कोई एक नहीं खेल पता है तो उनकी जगह पर मोहम्मद शमी को टीम में खेलने का मौका मिलेगा।
मोहम्मद शमी को क्यों बनाया गया बैकअप प्लेयर?
आपको बता दे मोहम्मद शमी को 2023 वनडे विश्व कप में दाएं एड़ी में प्रॉब्लम आ गई थी टूर्नामेंट के दौरान उनकी सर्जरी भी करवाई गई थी और उसके बाद उन्हें 1 साल का ब्रेक दिया गया था इसलिए उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी, इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज, आईपीएल और T20 विश्व कप जैसे टूर्नामेंट नहीं खेले लेकिन अब शमी पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली क्रिकेट सीरीज में भी वो खेलते नजर आएंगे। हालांकि मोहम्मद शमी को बैकअप प्लेयर के रूप में चैंपियनशिप 2025 में जगह मिली है।
क्यों किया Sanjay Bangad ने ऋषभ पंत को प्लेईंग 11 से बाहर?
स्टार स्पोर्ट्स पर आने वाले शो फॉलो द ब्लूज पर जब Champions Trophy 2025 के प्लेइंग 11 की चर्चा हुई तो इस दौरान संजय बांगड़ ने बताया कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उनकी पसंदीदा प्लेइंग 11 क्या है? उनके अनुसार अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह दोनों ही फिट खिलाड़ी है इसलिए हो सकता है मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 से बाहर रखा जाए। इसके अलावा उन्होंने बताया कि उनके अनुसार शमी को स्टार्टर नहीं बनाना चाहिए। आपको बता दे संजय बांगड़ पूर्व भारतीय ऑलराउंडर है उनके अनुसार अक्षय पटेल या रविंद्र जडेजा में से किसी को भी लास्ट प्लेइंग 11 में जगह दी जा सकती है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऋषभ पंत के लिए उन्होंने कहा कि भारत की तरफ से वो ओपनर के लिए बेंच पर आ सकते हैं।
संजय बांगड़ के अनुसार Playing 11
संजय बांगड़ ने शो के दौरान अपनी प्लेइंग 11 घोषित की जिसके अनुसार इसमें विराट कोहली, शुभमन गिल, रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह जैसे प्लेयर्स शामिल होंगे। हालांकि ये संभावित प्लेइंग 11 है इसमें फेरबदल किया जा सकते हैं।
ये भी पढ़े: Champions Trophy 2025: इन टीमों के बीच होगी काटे की टक्कर, देखे फुल शेड्यूल
प्लेईंग 11 का मतलब यह होता है कि इंडियन टीम के तरफ से खेलने वाले वो 11 खिलाड़ी जो मैदान पर खेलने के लिए उतरेंगे। इनमें से बैट्समैन, विकेटकीपर, आलराउंडर और बॉलर्स को मैदान से पर उतारा जाता है बाकी के चार खिलाड़ी जो मैच नहीं खेलते। उन्हें रिजर्व या सब्सीट्यूट के नाम से जाना जाता है। इस तरह से इंडिया की टीम स्क्वाड में कुल 15 प्लेयर्स शामिल होते हैं।
Champions Trophy 2025 के लिए Indian Team Squad
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इंडियन टीम की तरफ से पहले ही 15 सदस्यों की टीम स्क्वाड घोषित की जा चुकी है, जिसमें रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर इंडियन टीम की तरफ से कमान संभालेंगे। उप कप्तानी की कमान शुभमन गिल के हाथों में सौंप गई है। इसके अलावा श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, यशस्वी जयसवाल, रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।