IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मुकाबला चल रहा है, जोकि एडिलेड में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले दिन भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 180 रनों की निराशाजनक पारी खेली। वहीं, दूसरी इनिंग में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए 86 रनों पर 1 विकेट के नुकसान साथ पहले दिन का अंत हुआ।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की तरफ से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने क्रिकेट इतिहास की सबसे रफ्तार से गेंद डालकर चौकाया है, जिसके बाद से वो काफी सुर्ख़ियों में चल रहे हैं।
वैसे क्रिकेट के इतिहास में गेंदबाजी की बात करते हैं, तो पाकिस्तानी गेंदबाजों का कारनामा देखने को मिलता है। क्रिकेट के इतिहास में शोएब अख्तर ने 161.3 KMPH की रफ्तार से गेंद की थी और उनके नाम सबसे तेज गेंद करने की उपलब्धि है। हालांकि, बीते दिन दूसरे टेस्ट मैच में भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सबसे तेज गेंद करते हुए क्रिकेट इतिहास में नया रिकॉर्ड दर्ज किया। उन्होंने 181.6 KMPH की रफ्तार से गेंद की। यह मामला 24वें ओवर का बताया जा रहा है। इस गेंद की रफ्तार स्पीड मिटर में देखने को मिलीं। इस वजह से सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वीडियोस और फोटोज वायरल किए जा रहे हैं कि DSP सिराज ने दुनिया की सबसे तेज गेंद फेंकते हुए नया रिकॉर्ड बनाया।
वैसे दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है और ऑस्ट्रेलिया ने फ़िलहाल 5 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए हैं, जोकि शाम तक काफी आगे निकल सकते हैं। अगर भारतीय क्रिकेट टीम विरोधी टीम को ऑलआउट करने में कामयाब होती है, तो वो अच्छे से पलटवार कर सकते हैं। बता दें कि इस साल तेलंगाना सरकार ने सिराज को DSP पद के लिए नियुक्त किया था। इस वक्त सिराज टेस्ट क्रिकेट में अपनी काबिलियत का अनोखा प्रदर्शन कर रहे हैं।