Free Fire MAX: Free Fire MAX दुनिया का लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम है, जिसे करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा एंड्रॉइड डिवाइस पर खेला जाता है। इस शूटिंग गेम में खिलाड़ियों को आकर्षक और प्रभावित करने वाले रिवॉर्ड्स मिल जाते हैं। इन सभी आयटम्स को डायमंड्स करेंसी का उपयोग करके खरीदना पड़ता है।

Free Fire MAX (Image src: Free Fire MAX)

वैसे डायमंड्स को खरीदने के लिए भारतीय पैसे खर्च करने पड़ते हैं लेकिन कुछ प्लेयर्स डायमंड्स खरीदने में असमर्थ रहते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 1 दिसंबर 2024 के रिडीम कोड्स पर नजर डालने वाले हैं, जिनका इस्तेमाल करके मुफ्त में डायमंड्स और वाउचर्स मिलेंगे।

ये भी पढ़े: Australia vs Pakistan: Maxwell की धुआंधार बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 29 रनों से हराया

Free Fire MAX में 1 दिसंबर 2024 के रिडीम कोड्स पर एक नजर

डेवलपर्स के द्वारा हर दिन अलग-अलग प्रकार के रिडीम कोड्स को रिलीज किया जाता है। इनका उपयोग करके मुफ्त में रिवॉर्ड्स को प्राप्त कर सकते हैं। 1 दिसंबर 2024 के रिडीम कोड्स में खिलाड़ियों को डायमंड्स और वाउचर्स मिल रहे हैं:

ये रहे आज के रिडीम कोड्स:

  • FFYCTSHMYN2Y
  • FY9MFW7KFSNN
  • FV4SF2CQFY9M
  • FXK2NDY5QSMX
  • FYSCT4NKFM9X
  • GXFT7YNWTQSZ
  • NTFYW7QPXN2K
  • VY2KFXT9FQNC
  • WFYCTK2MYNCK
  • TFW2Y7NQFV9S
  • TYW2FVQ9SZB6

इन आसान स्टेप्स का प्लान करके रिडीम कोड्स का करें उपयोग

Free Fire MAX (Image src: Free Fire MAX)

स्टेप 1: सभी खिलाड़ियों को एंड्रॉइड डिवाइस में रिवॉर्ड्स रिडेम्पशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर क्लिक करके सीधे पहुंच सकते हैं।

स्टेप 2: वेबसाइट के आधिकारिक पेज पर लॉगिन करने के सोशल मीडिया अकाउंट के विकल्प देखने को मिल जाएंगे।

स्टेप 3: उसके बाद स्क्रीन पर रिडीम कोड डालने का डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा। ऊपर मौजूद रिडीम कोड को सावधानी पूर्वक कॉपी पेस्ट करना होगा।

स्टेप 4: कन्फर्म वाले बटन पर टच करना होगा। रिडीम कोड्स में उपलब्ध आयटम्स 24 घंटों के अंदर Free Fire MAX के ईमेल बॉक्स में मिल जाएंगे। वहां जाकर क्लेम कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: AR Rahman अपनी पत्नी को दे रहे हैं इतनी संपत्ति, जानकर हैरान हो जाएंगे!