Free Fire MAX: Free Fire MAX में खिलाड़ियों को कॉस्मेटिक और प्रभावित करने वाले रिवॉर्ड्स मिल जाते हैं। इन सभी आयटम्स को पाने के लिए खिलाड़ियों को डायमंड्स करेंसी को खर्च करना पड़ता है। हालांकि, यह करेंसी मुफ्त में नहीं मिलती है। खिलाड़ियों को डायमंड्स खरीदने के लिए भारतीय पैसे खर्च करना पड़ता है और फिर करेंसी का टॉप-अप कर सकते हैं।

आमतौर पर डेवलपर्स के द्वारा हर दिन रिडीम कोड्स रिलीज किए जाते हैं। यह रिडीम कोड्स मुफ्त में रिवॉर्ड्स और करेंसी प्रदान करने का दावा करते हैं। हर दिन डेवलपर्स के द्वारा असली रिडीम कोड्स जनरेट करके रिलीज किए जाते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में हम 10 दिसंबर 2024 के रिडीम कोड्स को लेकर जानकारी देने वाले हैं, जिसकी मदद से आयटम्स प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: Pushpa Movie Box Office Collection: पहले दिन ही अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ने RRR का तोडा रिकॉर्ड

Free Fire MAX में 10 दिसंबर 2024 के रिडीम कोड्स

खिलाड़ियों के द्वारा हर दिन रिडीम कोड्स रिलीज किए जाते हैं। इसमें 12 से 16 अक्षरों का कॉम्बिनेशन होता है। इनका उपयोग करके मुफ्त में आयटम्स प्राप्त कर सकते हैं। यह कोड्स Rewards Redemption की आधिकारिक वेबसाइट पर इस्तेमाल करना होगा। उपयोगकर्ताओं को आज के रिडीम कोड्स कुछ इस प्रकार दिए हुए हैं:

  • FFPSYKMXTP2H – Pushpa बंडल + Glue Wall स्किन
  • FY9MFW7KFSNN – Cobra बंडल
  • FW2KQX9MFFPS – Pushpa Voice पैक
  • FFXCY2MSF7PY – Isagi Ring बंडल
  • RDNAFV2KX2CQ – इमोट पार्टी
  • FFX4QKNFSM9Y – Booyah Captain बंडल
  • FFXMTK9QFFX9 – Golden Shade बंडल
  • XFVQWKYHTN2P – LOL इमोट
  • FFW2Y7NQFV9S – Cobra MP40 स्किन + 1450 टोकन्स

ऐसे रिडीम कोड्स का उपयोग कर सकते हैं

अगर खिलाड़ियों को रिडीम कोड्स का उपयोग करते नहीं आता है, तो Rewards Redemption की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसे कोड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं:

स्टेप 1: अपने एंड्रॉइड डिवाइस में Rewards Redemption की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। सीधे पहले पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

स्टेप 2: इसके बाद में स्क्रीन पर मौजूद विकल्प का उपयोग करके लॉगिन करना होगा। डायलॉग बॉक्स में रिडीम कोड को डालना होगा।

स्टेप 3: उपयोगकर्ताओं को कन्फर्म वाले बटन पर टच करने के बाद 24 घंटों के भीतर गेम के ईमेल बॉक्स में आयटम्स मिल जाएंगे।

वैसे यह आयटम्स सबसे पहले इस्तेमाल करने पर मिलते हैं। अगर इनाम नहीं प्राप्त होते हैं, तो समझना रिडीम कोड एक्सपायर हो चुका है। दूसरे दिन रिडीम कोड्स आने का इंतजार करना होगा।

ये भी पढ़े: Pushpa 2 बॉक्स ऑफिस पर दूसरा दिन: अल्लू अर्जुन की फिल्म ने रचा इतिहास, दूसरे ही दिन 400 करोड़ रूपये का अकड़ा किया पार