Free Fire MAX: Free Fire MAX गेमिंग कम्युनिटी का सबसे अनोखा बैटल रॉयल गेम माना जाता है, जिसे करोड़ों खिलाड़ियों के एंड्रॉइड डिवाइस पर खेला जाता है। इस वक्त गेम के अंदर OB47 का जबरदस्त अपडेट रनिंग पर चल रहा है और ऐसे में उपयोगकर्ताओं को गेम के प्रति दोगुना लगाव हो चुका है।
आपको बता दें कि हर दिन डेवलपर्स के द्वारा लाइव स्ट्रीम और यूट्यूब चैनल के द्वारा रिडीम कोड्स रिलीज किए जाते हैं। इनका उपयोग करके मुफ्त में रिवॉर्ड्स को प्राप्त कर सकते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में हम 23 दिसंबर 2024 के रिडीम कोड्स को लेकर चर्चा करने वाले हैं।
Free Fire MAX में 23 दिसंबर 2024 के रिडीम कोड्स पर एक नजर
इस बैटल रॉयल गेम को कमजोर डिवाइस पर सबसे ज्यादा खेला जाता है। इसका मतलब है कि वो इन-गेम की करेंसी डायमंड्स को खरीदने में असफल होते हैं, तो वो मुफ्त में आयटम्स को पाने के लिए अलग-अलग प्रकार के तरीके खोजते रहते हैं। रिडीम कोड्स सबसे भरोसेमंद विकल्प माना जाता है। इसका उपयोग करके मुफ्त में लिजेंड्री रिवॉर्ड्स को कलेक्शन में जोड़ सकते हैं। आज के रिडीम कोड्स में यह आयटम्स मिल रहे हैं:
- FFX4QKNFSM9Y
- WFYCTK2MYNCK
- FFHSTP7MXNP2
- AYNFFQPXTW9K
- GXFT7YNWTQSZ
- FFAGTXV5FRKK
- VY2KFXT9FQNC
ऊपर मौजूद रिडीम कोड्स में उपयोगकर्ताओं को बंडल्स और स्किन्स मिल जाएंगी। इनका उपयोग करके गेम के अंदर खुद की स्किल्स का प्रदर्शन कर पांएगे। वैसे रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करने के लिए Rewards Redemption नाम की ऑफिशियल वेबसाइट को बनाया गया है।
ऐसे रिडीम कोड्स का उपयोग कर पाएंगे
1) अपने गेमिंग डिवाइस में Rewards Redemption नाम की आधिकारिक वेबसाइट को खोलना होगा। यहां क्लिक करके सीधे पहले पेज पर जा सकते हैं।
2) उपयोगकर्ताओं को स्क्रीन पर लॉगिन करने के विकल्प देखने को मिल जाएंगे। गूगल, फसेबूक, वीके, एक्स एवं एप्पल शामिल हैं।
3) लॉगिन होने के पश्चात में स्क्रीन पर डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा। इसमें रिडीम कोड को कॉपी करके पेस्ट करना होगा।
रिडीम कोड्स के आयटम्स खिलाड़ियों को 24 घंटों के अंदर-अंदर गेम के ईमेल बॉक्स में मिल जाएंगे। वहां जाकर क्लेम कर पाएंगे।
ये भी पढ़े: Gold Price Today: हर दिन सोने के भाग में आ रही है गिरावट, जानिए आज कितना सस्ता मिलेगा?