Free Fire MAX: Free Fire MAX में खिलाड़ियों के लिए डेवलपर्स के द्वारा हर दिन रिडीम कोड्स रिलीज किए जाते हैं। यह कोड्स अंग्रेजी और गिनती के खास शब्दों को मिलाकर बनाए जाते हैं। एक रिडीम कोड में कम से कम 12 से 16 शब्दों का मिश्रण होता है।

आपको बता दें कि यह रिडीम कोड्स सामान्य खिलाड़ियों के द्वारा रिलीज किए जाते हैं, क्योंकि वो डायमंड्स को खरीदने में असफल होते हैं। इस वजह से रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करके मुफ्त में कॉस्मेटिक आयटम्स को प्राप्त कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 5 दिसंबर 2024 के रिडीम कोड्स को लेकर सलाह देने वाले हैं।

ये भी पढ़े: Pushpa 2 एडवांस बुकिंग: Allu Arjun की फिल्म ने 100 करोड़ का अकड़ा किया पार, बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए है तैयार

Free Fire MAX में 5 दिसंबर 2024 के रिडीम कोड्स पर एक नजर

Free Fire MAX में 5 दिसंबर 2024 के रिडीम कोड्स
Free Fire MAX में 5 दिसंबर 2024 के रिडीम कोड्स

इस बैटल रॉयल गेम में खिलाड़ियों को डायमंड्स और अन्य रिवॉर्ड्स मिल रहे हैं। जल्द से जल्द 5 दिसंबर के रिडीम कोड्स का उपयोग करके प्रीमियम आयटम्स को क्लेम कर सकते हैं।

  • FFBRA5JRDUNK
  • CTLQF6ZHXARJ 
  • FFWST4NYM6XB 
  • FV4SF2CQFY9M 
  • GXFT7YNWTQSZ 
  • FFXCY2MSF7PY 
  • FTY7FGN4XKHC 

ऐसे रिडीम कोड्स का उपयोग कर पाएंगे

रिडीम कोड्स का उपयोग करने के लिए खिलाड़ियों को रिवॉर्ड्स रिडिम्प्शन की आधिकारिक वेबसाइट प्रदान की गई हैं। यहां पर दी गई स्टेप्स का पालन करके कोड्स का इस्तेमाल कर पाएंगे:

स्टेप 1: अपने एंड्रॉइड डिवाइस में खिलाड़ियों को Rewards Redemption की आधिकारिक वेबसाइट को खोलना होगा।

स्टेप 2: स्क्रीन पर लॉगिन करने के 6 विकल्प देखने को मिल जाएंगे। सफेद डायलॉग बॉक्स में खिलाड़ियों को रिडीम कोड टाइप करना होगा।

स्टेप 3: कन्फर्म वाले बटन पर टच करने के बाद में खिलाड़ियों को बेहतरीन आयटम्स मिल जाएंगे। यह इनाम गेम के ईमेल बॉक्स में जाकर क्लेम करना होगा।

ये भी पढ़े: Pushpa 2 Review: Allu Arjun की दमदार परफॉर्मेंस, Rashmika का जलवा, लेकिन Fahadh Faasil ने चुराया शो!