Free Fire MAX: Free Fire MAX गेम को गूगल प्ले स्टोर और आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एंड्रॉइड डिवाइस और लैपटॉप में डाउनलोड कर सकते हैं। इन दोनों ही प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड करने के तरीके अलग-अलग होते हैं। वैसे एंड्रॉइड डिवाइस वाले प्लेयर्स गूगल प्ले स्टोर का उपयोग कर सकते हैं। वहीं, लैपटॉप या पीसी वाले प्लेयर्स एम्यूलेटर का उपयोग कर सकते हैं।

आपको बता दें कि गेम को डाउनलोड करने के बाद Free Fire MAX की प्रोफाइल में खुद की पहचान के लिए नाम रखना अनिवार्य होता है। उपयोगकर्ताओं के द्वारा इनविजिबल निकेनम रखना पसंद होता है, क्योंकि वो हैकर की श्रेणी में शामिल होते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में हम इनविजिबल नाम बनाने को लेकर चर्चा करने वाले हैं।

ये भी पढ़े: Google Gemini 2.0 के पास दुनिया की प्रत्येक समस्या का है हल, जानिए उपयोग करने का तरीका

उपयोगकर्ताओं को इंटरनेट पर Free Fire MAX में इनविजिबल निकनेम बनाने के लिए कई प्लेटफॉर्म मिल जाएंगे लेकिन सबसे ज्यादा कंटेंट क्रिएटर्स एवं बड़े-बड़े यूट्यूबर्स के द्वारा Unicode 3164 (Hangul Filler) का उपयोग किया जाता है। इस वेबसाइट पर जाकर उपयोगकर्ताओं को (U+3164) कोड को कॉपी करना होगा और नोडपेड में जाकर पेस्ट करना होगा। उसके बाद में स्पेस की मदद से इनविजिबल नाम को तैयार कर सकते हैं।

ऐसे इनविजिबल नाम रख पाएंगे

1) उपयोगकर्ताओं को Free Fire MAX गेम को लॉगिन करने के बाद में लॉबी स्क्रीन खुल जाएंगी।

2) स्क्रीन पर लेफ्ट साइड की ओर प्रोफाइल वाले बटन पर टच करना होगा। आपको नाम देखने को मिल जाएगा।

3) एडिट वाले बटन पर टच करना होगा। डायलॉग बॉक्स खुलने के बाद ऊपर तैयार किए गए इनविजिबल नाम को कॉपी करके पेस्ट करना होगा।

4) रिनेम कार्ड होने पर यूज कर सकते हैं, नहीं तो उपयोगकर्ताओं को 390 डायमंड्स खर्च करना होगा। उसके बाद इनविजिबल नाम सेट हो जाएगा।

ये भी पढ़े: फार्मर आवेदन नहीं किया तो पेंशन, किसान राशि और सब्सिडी कुछ भी नहीं मिलेंगी, जानिए स्टेप-बाय-स्टेप जानकारी