WTC Points Table: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही हैं। आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने पहले मैच में विरोधी टीम को पराजित करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त ली, लेकिन एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) ने वापसी करते हुए 1-1 की बराबरी की। हालांकि, गाबा में टीम इंडिया का जीतना जरूरी था लेकिन तीसरा मुकाबला ड्रा हुआ और वर्ल्ड टेस्ट क्रिकेट (World Test Cricket) की पॉइंट्स टेबल में उलटफेर होते हुए ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर पहुंच चुकी हैं।

ये भी पढ़े: भारतीय डाक विभाग में नकली ड्राइवर के लिए भर्ती, नौकरी करने वालों को 20000 रूपये प्रति माह मिलेगा वेतन

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship 2023-2025)  पॉइंट्स टेबल पर एक नजर

स्थान टीमें मैच जीत हार टाई रन रेट पॉइंट्स पॉइंट्स सिस्टम
1 South Africa 10 6 3 1 0 76 63.330
2 Australia 15 9 4 2 0 106 58.890
3 India 17 9 6 2 0 114 55.880
4 New Zealand 14 7 7 0 0 81 48.210
5 Sri Lanka 11 5 6 0 0 60 45.450
6 England 22 11 10 1 0 114 43.180
7 Pakistan 10 4 6 0 0 40 33.330
8 Bangladesh 12 4 8 0 0 45 31.250
9 West Indies 11 2 7 2 0 32 24.240

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) में काफी बदलाव देखने को मिला है। साउथ अफ्रीका 63.330 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर मौजूद है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 58.890 पॉइंट्स सिस्टम के आधार दूसरे स्थान पर उपस्थित है। साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम लगातार एक मैच में नुकसान और एक ड्रा के साथ तीसरे स्थान पर आ चुकी हैं। फ़िलहाल भारत के पॉइंट्स सिस्टम 55.880 है। चौथा एवं पांचवा मुकाबला भारत को जीतना आवश्यक होगा।

IND vs AUS का चौथा मुकाबला कब और कहां होगा?

भारत बनाम ऑस्ट्रलिया के बीच बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक खेला जाएगा, जोकि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में आयोजित होगा। यह मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को रणनीति के साथ मैदान पर उतरना होगा। साथ ही कुछ बदलाव की वजह से भारतीय टीम के प्रदर्शन पर प्रभाव पढ़ सकता है। गाबा टेस्ट में रोहित शर्मा ने अश्विन और हर्षित को बाहर करते हुए जड़ेजा एवं अक्षदीप को प्लेइंग 11 में शामिल किया था।

डिस्क्लेमर: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टेबल की महत्वपूर्ण जानकारी गाबा टेस्ट के बाद दी गई हैं। भविष्य में टेबल में किसी भी समय बदलाव हो सकता है।

ये भी पढ़े: Free Fire MAX: 20 दिसंबर 2024 के रिडीम कोड्स हुए रिलीज: मुफ्त में पाएं कैरेक्टर्स और वाउचर्स