Hardik Pandya को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। BCCI की तरफ से उनकाे तगड़ा झटका मिलने वाला है। इस समय टीम इंडिया का पूरा फोकस Champions Trophy पर है। लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट से पहले होगा Ind vs Eng T20 Series। ये सीरीज 5 दिनों तक चलेगी उसके बाद Ind vs Eng की तीन दिन की वनडे सीरीज होगी। ऐसे में हार्दिक पांड्या को लेकर बीसीसीआई ने क्या निर्णय किया है चलिए जानते हैं–
Hardik Pandya के लिए BCCI ले सकती है ये फैसला
2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी टीम इंडिया की तरफ से कोई भी निर्णय नहीं लिया है। इस टीम में कौन-कौन शामिल होगा इसके बारे में कोई भी ऑफिशियल इनफॉरमेशन नहीं जारी की गई है लेकिन आईसीसी के नियम के अनुसार 12 जनवरी तक हिस्सा लेने वाली सभी टीमें अपने स्क्वाड ऐलान कर दें। हालांकि फरवरी तक टीम में बदलाव भी किये जा सकते हैं इसलिए ऐसी उम्मीद की जा रही है कि 12 जनवरी तक टीम इंडिया अपने स्क्वाड का ऐलान कर सकती है। रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया में कप्तानी का भार संभालेंगे लेकिन उप कप्तान के विषय में अभी कुछ कहानी जा सकता। रिपोर्ट्स के अनुसार जसप्रीत बुमराह को उपकप्तानी मिल सकती है।
Hardik Pandya getting sidelined from the T20I leadership and now seemingly from ODIs too, what’s going on? He’s even playing domestic cricket. What more does he need to do, do he need to clear an entrance exam for leadership? pic.twitter.com/yUvSQUNrNk
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) January 6, 2025
Hardik Pandya को नही मिली कप्तानी
इससे पहले ये लग रहा था कि T20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की तरफ से Hardik Pandya कप्तान बनेंगे। मिल रही खबरों के अनुसार अगर इस बार रोहित शर्मा अपने फॉर्मेट को छोड़ देते हैं तो हार्दिक पांड्या कप्तानी का भार संभालेंगे। लेकिन T20 वर्ल्ड कप में जब विराट कोहली और रोहित शर्मा ने कप्तानी के फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया, तो BCCI की तरफ से नया कप्तान बना दिया गया सूर्यकुमार यादव को। अगर वॉइस कैप्टन जसप्रीत बुमराह बना दिए जाते हैं तो ये Hardik Pandya के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है। इससे पहले जब श्रीलंका के खिलाफ वनडे की सीरीज हुई थी तो शुभमन गिल ने उप कप्तानी का भार संभाला था। हालांकि ये सीरीज हार्दिक पांड्या ने नहीं खेली थी।
Jasprit Bumrah set to be the Vice Captain in the 2025 Champions Trophy. (Sahil Malhotra). pic.twitter.com/X6ZbakH6Rc
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 6, 2025
ये भी पढ़े: Ind vs Eng: जल्द होगा इंडियन T20 टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियो को दिया जायेगा मौका
भारतीय टीम के लिए हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन काफी अच्छा है। भारत के सबसे प्रमुख ऑलराउंडरों में से एक हैं हार्दिक पांड्या। गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी दोनों से वो प्रभावी तरीके से मैच पलट देते हैं लेकिन हाल ही के दिनों में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। इसलिए टीम में उनकी स्थिति और भी कमजोर हो गई है। टीम मैनेजमेंट बड़े टूर्नामेंट में फिटनेस और फॉर्म को सबसे पहले रखती है जिस वजह से हार्दिक पांड्या की स्थिति डामाडोल नजर आ रही है। टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह को उप कप्तानी दे सकता है। वही शुभमन गिल भी भारत की तरफ से प्रभावित तरीके से खेले हैं। वनडे और T20 दोनों में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा था इसलिए हार्दिक पांड्या को अपनी जगह मजबूत करना काफी कठिन लग रहा है। अगर हार्दिक पांड्या को उप कप्तानी नहीं मिली तो ये उनके लिए एक तगड़ा झटका हो सकता है।
12 जनवरी से पहले हो सकता है टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान
आईसीसी की तरफ से ये दिशा निर्देश जारी किए गए हैं कि 12 जनवरी से पहले पहले सभी टीमें अपने स्क्वाड का ऐलान कर दें। टीम इंडिया की तरफ से अभी कोई भी ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है लेकिन ये उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाली 12 जनवरी 2025 से पहले टीम इंडिया अपने टीम स्क्वाड का ऐलान कर सकती है। जल्द ही स्पष्ट हो जाएगा की आने वाले मैच में टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है। हालांकि 12 जनवरी से लेकर फरवरी तक का समय होगा जब टीम अपने स्क्वाड में फेरबदल कर सकती हैं।
ये भी पढ़े: Champions Trophy 2025: 12 जनवरी को हो सकता है भारतीय टीम का ऐलान, ये प्लेयर्स शामिल होंगे टीम में